पंजाब में विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होते ही राजनीतिक दलों ने मोर्चा संभाल लिया है. चुनाव प्रचार के अलावा उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया भी तेज हो गई है. इसी सिलसिले में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को मोहाली पहुंचे. इस दौरान केजरीवाल ने किसानों के चुनाव लड़ने से आम आदमी पार्टी को निश्चित तौर पर आम आदमी पार्टी को नुकसान उठाना पड़ेगा.
मीडिया से बातचीत में केजरीवाल ने बताया, ''आम आदमी पार्टी की किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल से गठबंधन के लिए बात चल रही थी और राजेवाल खुद उनके घर पर भी आए थे, लेकिन तब तक AAP पंजाब में 90 लोगों को टिकट बांट चुकी थी और 117 में से 27 सीटें शेष बची थीं. केजरीवाल से मुलाकात में राजेवाल ने 60 टिकटों की मांग की थी.''
हम टिकट नहीं बदलेंगे
AAP नेता केजरीवाल ने राजेवाल से कहा, ''ये 90 के 90 आपके और किसानों के ही बच्चे हैं और रही बात गठबंधन की तो बाकी सीटों में से आप 10-15 सीटें ले सकते हैं, लेकिन जिन लोगों को हम टिकट दे चुके हैं, उनको नहीं बदला जाएगा. हां, मैं मानता हूं कि इसका पंजाब में निश्चित ही आम आदमी पार्टी को नुकसान होगा.''
कई दशकों से चल रहा कांग्रेस और बादल परिवार का गठजोड़ अब ख़त्म होगा। पंजाब के अब ख़ुशहाल दिन आएँगे। पंजाब की तरक़्क़ी के लिए पंजाब मॉडल। Press Conference | LIVE https://t.co/r6Qwk7Zq56
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 12, 2022
किसान आंदोलन से राजनीति में एंट्री करने वाले बलबीर सिंह राजेवाल संयुक्त समाज मोर्चा (SSM) के मुखिया हैं और वह इस बार पंजाब की समराला विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे.
संयुक्त समाज मोर्चा ने अपने 10 कैंडिडेट के नाम भी शेयर कर दिए हैं-
1. बलवीर सिंह राजेवाल समराला से
2. एडवोकेट प्रेम सिंह भंगू घनौर से
3. हरजिंदर सिंह टांडा खड़ूर साहिब से
4. रवनीत सिंह बराड़ मोहाली से
5. डॉक्टर सुखमनदीप सिंह ढिल्लो तरनतारन से
6. राजेश कुमार करतारपुर से
7. रमनदीप सिंह जैतो से
8. अजय कुमार फिल्लौर से
9. बलराज सिंह ठाकुर कादियां से
10. नवदीप संघा मोगा से
117 विधानसभा सीटों पर चुनाव
पंजाब में एक चरण में सभी 117 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. राज्य में चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 21 जनवरी को जारी होगा. 28 जनवरी तक नामांकन कर सकेंगे, 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 10 मार्च को चुनावों के नतीजे आएंगे. पंजाब में 117 विधानसभा सीटों में से 34 सीटें आरक्षित हैं.