scorecardresearch
 

Punjab Election Result: कांग्रेस में बढ़ी अंदरूनी कलह, सुनील जाखड़ बोले- चरणजीत सिंह चन्नी पार्टी पर बोझ

Punjab Election Result: पंजाब में जब से कांग्रेस ने हार का स्वाद चखा है तब से पार्टी में इसका ठीकरा एक दूसरे पर फोड़ा जा रहा है. पार्टी के नेता सुनील जाखड़ ने चन्नी को बोझ बताते हुए कहा है कि शुक्र है कि पार्टी की एक नेता ने उन्हें राष्ट्रीय खजाना घोषित नहीं किया.

Advertisement
X
सुनील जाखड़ (फाइल फोटो)
सुनील जाखड़ (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब में कांग्रेस बुरी तरह से चुनाव हारी
  • पार्टी के नेता एक दूसरे पर लगा रहे आरोप

Punjab Election Result: पंजाब में विधानसभा के नतीजे सामने आने के बाद कांग्रेस में रार मची हुई है. सभी नेता एक दूसरे पर ही हार का ठीकरा फोड़ रहे हैं. लिहाजा पार्टी में आंतरिक कलह बढ़ गई है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के दिग्गज नेता सुनील जाखड़ ने चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम चेहरा घोषित किए जाने वाले फैसले की निंदा की है. साथ ही कहा कि कांग्रेस की एक नेता ने चरणजीत सिंह चन्नी को पार्टी के लिए संपत्ति बताया था.

Advertisement

कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'संपत्ति, आप क्या मजाक कर रहे हैं. वो तो गनीमत है कि चन्नी को राष्ट्रीय खजाना घोषित नहीं किया गया'.

सुनील जाखड़ ने कहा कि हो सकता कि जो लोग चन्नी को वकालत कर रहे हैं, उनके लिए वह संपत्ति हों. लेकिन पार्टी पर वह एक बोझ से बढ़कर कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि चन्नी के लालच ने पार्टी को और उन्हें खुद को नुकसान पहुंचा लिया है.

रवनीति सिंह बिट्टू ने सिद्धू को घेरा

इससे पहले कांग्रेस सांसद रवनीति सिंह बिट्टू ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा था. उन्होंने सिद्धू को आत्मघाती हमलावर तक करार दिया. उन्होंने कहा कि सिद्धू बाहरी थे, जो पार्टी में घुस गए और वही हार के लिए जिम्मेदार हैं. बिट्टू ने तो ये तक कहा कि पार्टी की हार के लिए कार्यकर्ता नहीं, बल्कि बड़े नेता जिम्मेदार हैं.

Advertisement

वहीं कांग्रेस कार्यसमिति ने पांच राज्यों में हुई पार्टी की हार पर मंथन किया. इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हम लोग अभी भी पारंपरिक तरीके से चुनाव लड़ रहे हैं. हमें हर राज्य के लिए एक नई रणनीति बनानी होगी. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस को संभावित गठबंधन सहयोगियों का पता लगाना चाहिए और गठबंधन की रणनीति तय करनी चाहिए.


 

Advertisement
Advertisement