scorecardresearch
 

'पंजाबी सबसे बड़े देशभक्त...', बदसलूकी मामले में कंगना रनौत के बयान पर हरसिमरत कौर का रिएक्शन

हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित BJP सांसद कंगना रनौत गुरुवार को तब सुर्खियों में आईं, जब चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान एक महिला सीआईएसएफ कांस्टेबल ने उन्हें थप्पड़ मार दिया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया. यह घटना तब हुई जब कंगना दिल्ली के लिए फ्लाइट लेने से पहले सुरक्षा जांच से गुजर रही थीं.

Advertisement
X
हिमाचल की मंडी सीट से चुनाव जीतने के दो दिन बाद कंगना रनौत के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है.
हिमाचल की मंडी सीट से चुनाव जीतने के दो दिन बाद कंगना रनौत के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है.

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसूलकी किए जाने से भड़कीं बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से सांसद कंगना रनौत के बयान पर अब सियासी बवाल मच गया है. कंगना ने कहा था कि पंजाब में बढ़ती आतंकी सोच चिंता की बात है. इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने नाराजगी जताई है. हरसिमरत ने कहा, पंजाबी सबसे बड़े देशभक्त हैं, जो सीमाओं पर और अन्नदाता के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं. हम बेहतर डिजर्व करते हैं.

Advertisement

हरसिमरत कौर बादल ने एक्स पर लिखा, मैं केंद्र सरकार से किसानों की शिकायतों पर ध्यान केंद्रित करने और किए गए वादों को पूरा करने का आग्रह करती हूं. किसी को भी पंजाबियों को आतंकवादी या उग्रवादी कहने और सांप्रदायिक विभाजन को बढ़ावा देने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. पंजाबी सबसे बड़े देशभक्त हैं, जो सीमाओं पर और अन्नदाता के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं. हम बेहतर डिजर्व करते हैं.

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर क्या हुआ?.

दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत गुरुवार को जब चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचीं तो वहां CISF की महिला सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर ने बदसलूकी़ की और थप्पड़ मार दिया. सिक्योरिटी चेक के बाद CISF महिलाकर्मी ने थप्पड़ मारा और गालियां दीं. घटना के बाद आरोपी महिलाकर्मी को कस्टडी में ले लिया गया है. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और सस्पेंड कर दिया गया है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने घटना की अदालती जांच के आदेश दिए हैं. आरोपी महिला कर्मी का कहना था कि किसान आंदोलनकारियों के खिलाफ कंगना ने बयान दिया था. कौर का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो कह रही है कि कंगना ने 2020 में एक बयान दिया था कि किसान आंदोलन में जो महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं, उन्हें 100 या 200 रुपये दिए जाते हैं. उस समय प्रदर्शनकारियों में मेरी मां भी वहां बैठी थीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या है कंगना रनौत का 4 साल पुराना बयान? जिससे भड़की CISF की महिला जवान ने मारा थप्पड़

आरोपी कुलविंदर कौर 2009 में सीआईएसएफ में भर्ती हुईं और 2021 से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात हैं. उसके पति भी इसी एयरपोर्ट पर तैनात हैं और सीआईएसएफ में हैं.

घटना के बाद कंगना ने क्या बयान दिया...

चंडीगढ़ एयपोर्ट पर बदसलूकी को लेकर कंगना का बयान आया. उन्होंने कहा, पंजाब में बढती आतंकी सोच चिंता की बात है. कंगना रनौत ने कहा, एक कांस्टेबल उनके पास आई और उसने चेहरे पर अटैक किया और गालियां देने लगीं. जब कंगना ने कांस्टेबल से मारपीट की वजह पूछी तो उसने जवाब दिया कि वो किसान विरोध प्रदर्शन का समर्थन करती है.

यह भी पढ़ें: 'मंडी की सांसद पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण', कंगना रनौत संग थप्पड़ कांड पर बोले विक्रमादित्य सिंह

कंगना ने कहा, मैं सुरक्षित हूं लेकिन मेरी चिंता यह है कि पंजाब में जो आतंकवाद और उग्रवाद बढ़ रहा है, उसे हम कैसे हैंडल करेंगे?

वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस घटना को गंभीर मामला बताया है और कार्रवाई के लिए कहा है. शर्मा ने कहा, पैनल ने इस मामले को सीआईएसएफ के समक्ष उठाया है. एयरपोर्ट पर सुरक्षा के लिए जिम्मेदार लोग खुद ही सुरक्षा का उल्लंघन कर रहे हैं.

Advertisement

विपक्ष के नेता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया और इसकी निंदा की. चुनाव में रनौत से हारने वाले लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और हम इसकी निंदा करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement