scorecardresearch
 

राफेल डील: '65 करोड़ कमीशन' पर बवाल, कांग्रेस ने पूछा - JPC जांच से क्यों भाग रही सरकार

राफेल डील पर आई फ्रेंच मीडिया की रिपोर्ट से सियासत गरमा गई है. फ्रेंच मीडिया ने इस डील में 65 करोड़ कमीशन का दावा किया है, जिसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं.

Advertisement
X
मोदी सरकार ने सितंबर 2016 में राफेल डील की थी. (फाइल फोटो-PTI)
मोदी सरकार ने सितंबर 2016 में राफेल डील की थी. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राफेल डील को लेकर बवाल शुरू
  • बीजेपी ने गांधी परिवार को घेरा
  • कांग्रेस ने JPC जांच की बात कही

फ्रेंच मीडिया में राफेल डील के लिए 'कमीशन' देने के खुलासे के बाद सियासत तेज हो गई है. मंगलवार को बीजेपी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि ये 'कमीशन' यूपीए सरकार में दिया गया था. इसके साथ ही बीजेपी ने ये भी कहा कि इंडियन नेशनल कांग्रेस का नाम 'आई नीड कमीशन' होना चाहिए. 

Advertisement

पलटवार करते हुए कांग्रेस ने सवाल किया कि फ्रेंच रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सीबीआई और ईडी के पास 2018 से इस बात की जानकारी थी कि दसॉ एविएशन ने बिचौलिए को कमीशन दिया है, उसके बाद भी मोदी सरकार ने जांच शुरू क्यों नहीं की और आरोपी को क्यों बचाया? कांग्रेस ने इस मामले की जांच के लिए जेपीसी गठित करने की मांग दोहराई.

मंगलवार को बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वो लगातार राफेल की खरीद को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ झूठ फैलाते रहे. पात्रा ने कहा कि फ्रेंच मीडिया ने दावा किया है कि ये कमीशन 2007 से 2012 के बीच दिया गया था, इसलिए राहुल को इस पर जवाब देना चाहिए.

वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि जब सत्य साथ है तो फिक्र की क्या बात है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि 'भ्रष्ट केंद्र सरकार' के खिलाफ ऐसे ही लड़ते रहो.

Advertisement

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राफेल मामले में जेपीसी जांच ही इन सारे सवालों का जवाब होगा. उन्होंने कहा कि सरकार जांच से क्यों भाग रही है? ये पूरा साफ है कि अब इस मामले में जेपीसी जांच की जरूरत है, जिसकी मांग हम सरकार से कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-- Rafale Controversy: कौन है सुशेन मोहन गुप्‍ता? पहले अगस्‍ता-वेस्‍टलैंड और अब राफेल डील में सामने आया नाम

संबित पात्रा ने कहा था कि कौन कहता है कि भ्रष्टाचार का पता नहीं होता है. भ्रष्टाचार का पता है 10 जनपथ. जब से बीजेपी आई है तब से भ्रष्टाचार बेघर हो गया है और गांधी परिवार बेबस हो गया है और इस बेबसी का आलम हमने देखा है. उन्होंने कहा कि फ्रेंच मीडिया की रिपोर्ट की साफ है कि इस सबके पीछे गांधी परिवार का हाथ था. पात्रा ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा...सभी को कमीशन चाहिए और इन्होंने भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए.

फ्रेंच पब्लिकेशन 'मीडियापार्ट' ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि राफेल डील के लिए दसॉ एविएशन ने सुशेन गुप्ता नाम के बिचौलिए को 2007 से 2012 के बीच 7.5 मिलियन यूरो (करीब 65 करोड़ रुपये) का कमीशन दिया था. रिपोर्ट में ये भी दावा है कि इस कमीशन के बारे में सीबीआई और ईडी को भी जानकारी थी, लेकिन उसके बावजूद कोई जांच शुरू नहीं की गई.

Advertisement

मोदी सरकार ने 23 सितंबर 2016 को फ्रांस की दसॉ एविएशन के साथ 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने की डील की थी. वहीं, यूपीए सरकार में 126 लड़ाकू विमान खरीदने की बात तय हुई थी. 

इस पूरे मामले में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी सरकार को घेरते हुए कहा कि बात सिर्फ 60 या 80 करोड़ रुपये के कमीशन की नहीं है, बल्कि ये सबसे बड़ा रक्षा घोटाला है. उन्होंने कहा कि नए खुलासे से राफेल भ्रष्ट्राचार को दफनाने के लिए मोदी सरकार, सीबीआई और ईडी के बीच सांठगांठ का पता चलता है. 

 

Advertisement
Advertisement