scorecardresearch
 

कर्नाटक बीजेपी चीफ का विवादित बयान, राहुल गांधी को बताया- ड्रग पेडलर और एडिक्ट

नलीन कुमार कतील ने कहा कि कौन हैं राहुल गांधी? मैं ये नहीं कह रहा हूं, मीडिया में आया था कि राहुल गांधी ड्रग पेडलर और एडिक्ट हैं. वो पार्टी नहीं चला सकते हैं. 

Advertisement
X
BJP state president Nalin Kumar Kateel (left) and Congress leader Rahul Gandhi
BJP state president Nalin Kumar Kateel (left) and Congress leader Rahul Gandhi
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नलीन कुमार कतील ने की विवादित टिप्पणी
  • बीजेपी को माफी मांगनी चाहिएः डीके शिवकुमार

कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष नलीन कुमार कतील ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने राहुल गांधी को ड्रग पेडलर और एडिक्ट बताया है.

Advertisement

नलीन कुमार कतील ने कहा कि कौन हैं राहुल गांधी? मैं ये नहीं कह रहा हूं, मीडिया में आया था कि राहुल गांधी ड्रग पेडलर और एडिक्ट हैं. वो पार्टी नहीं चला सकते हैं. 

वहीं, इस बयान के बाद कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि मेरा मानना है कि हमें राजनीति में सभ्य और सम्मानजनक होना चाहिए, यहां तक कि अपने विरोधियों के प्रति भी. मुझे उम्मीद है कि भाजपा मुझसे सहमत है और अपने प्रदेश अध्यक्ष द्वारा राहुल गांधी पर की गई अपमानजनक और असंसदीय टिप्पणियों के लिए माफी मांगेगी. 

बता दें कि कर्नाटक में 30 अक्टूबर को दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इस पहले कर्नाटक कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित ट्वीट किया था. हालांकि भारी आलोचना के बाद ट्वीट हटा लिया गया. 

Advertisement

इस ट्वीट में पीएम मोदी को अंगूठाछाप या अशिक्षित बताया गया था. कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने स्वीकार किया था कि राजनीतिक क्षेत्र में यह टिप्पणी सभ्य और संसदीय भाषा के खिलाफ है. इस पर खेद जताते हुए उन्होंने इसे वापस लेने की जानकारी दी. 

कन्नड़ भाषा में किए गए इस ट्वीट में कांग्रेस ने लिखा, 'कांग्रेस ने स्कूल बनवाए. मोदी ने पढ़ाई नहीं की. वयस्कों की शिक्षा के लिए योजना लेकर आए, तब भी उन्होंने पढ़ाई नहीं की. भीख मांगने पर रोक है, लेकिन भीख मांगकर आसान जीवन जाने वाले लोगों को भिखारी बना रहे हैं. देश 'अंगूठा छाप मोदी' की वजह से भुगत रहा है.'

Advertisement
Advertisement