कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत के सेशंस कोर्ट से जमानत मिल गई है. साथ ही राहुल को जो दो साल की सजा सुनाई गई थी उसी सजा के खिलाफ याचिका पर 13 अप्रैल को अगली सुनवाई होगी. इस मामले में सजा सुनाए जाने के 11 दिन बाद उन्होंने सेशंस कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. हालांकि अदालत ने अभी दोषसिद्धि पर कोई अंतरिम रोक नहीं लगाई है.
उनके सूरत रवाना होने से पहले कांग्रेस नेता और उनकी बहन प्रियंका गांधी उनसे मिलने पहुंचीं. वह राहुल के साथ सूरत के सेशंस कोर्ट भी पहुंची थीं. इससे पहले सोनिया गांधी ने भी राहुल से मुलाकात की. उनके साथ कई दिग्गज कांग्रेसी नेता भी पहुंचे.
सूरत कोर्ट से जमानत मिलने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'ये ‘मित्रकाल’ के विरुद्ध, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है. इस संघर्ष में, सत्य मेरा अस्त्र है, और सत्य ही मेरा आसरा.'
राहुल गांधी को 15 हजार के बॉन्ड पर जमानत दी गई है. सजा पर कोर्ट ने स्टे देते हुए राहुल गांधी को जमानत दी है. साथ ही इस मामले में जो शिकायतकर्ता हैं उन्हें भी अदालत ने नोटिस जारी किया है. मामले पर अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी.
राहुल गांधी के वकील ने उनकी सजा को निलंबित करने की मांग की थी. इस पर कोर्ट का कहना है कि दूसरे पक्ष को सुने बिना ऐसा आदेश पारित नहीं किया जा सकता. इस मामले में शिकायतकर्ता को 10 अप्रैल तक जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया गया है.
मानहानि केस में राहुल गांधी को जमानत मिल चुकी है. साथ ही राहुल को जो दो साल की सजा सुनाई गई थी उसी सजा के खिलाफ याचिका पर 13 अप्रैल को अगली सुनवाई होगी.
राहुल गांधी की याचिका पर कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का प्लेन सूरत में लैंड हो चुका है. यहां से वह प्रियंका गांधी के साथ बस में सवार होकर सेशंस कोर्ट पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में कोर्ट की कार्यवाही शुरू होने की उम्मीद है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का प्लेन सूरत एयरपोर्ट पर लैंड हो चुका है, उनके साथ प्रियंका गांधी भी पहुंची हैं. दोनों यहां से सूरत के सेशंस कोर्ट के लिए रवाना हो चुके हैं. कुछ ही देर में दोनों के वहां पहुंचने की उम्मीद है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी बहन प्रियंका के साथ गुजरात के सूरत पहुंच चुके हैं. यहां से राहुल सूरत के सेशंस कोर्ट पहुंचेंगे. मानहानि के केस में सुनाई गई सजा के खिलाफ आज राहुल अपील दाखिल करने वाले हैं.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सूरत में कहा कि हमें न्यायपालिका पर भरोसा है. हम यहां अपनी एकता दिखाने आए हैं. हम देश को बचाने के लिए 'सत्याग्रह' कर रहे हैं. देश देख रहा है कि इंदिरा गांधी के पोते और राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी के साथ आज कैसा व्यवहार किया जा रहा है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने दावा किया है कि गुजरात की भाजपा सरकार कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को सूरत जाने से रोकने के लिए अवैध गिरफ्तारी कर रही है. उन्होंने आगे कहा है कि भाजपा का अलोकतांत्रिक चेहरा बार-बार बनेकाब हो रहा है. हम कार्यकर्ताओं की तुरंत रिहाई की मांग करते हैं.
ये भी पढ़ें: सजा को चुनौती या सरेंडर का चलेंगे दांव? 5 points में समझें राहुल-कांग्रेस की स्ट्रैटजी
राहुल गांधी की तरफ से आज दो याचिका दाखिल की जाएंगी. जिसमें एक में लोअर कोर्ट के फैसले को चुनौती दी जाएगी और कोर्ट के फैसले को रद्द करने की मांग की जाएगी. वहीं, दूसरे में रेगुलर जमानत याचिका दाखिल की जाएगी, जिस पर कोर्ट में सुनवाई होगी.
मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने और दो साल की सजा के खिलाफ अपील दायर करने राहुल गांधी सूरत कोर्ट के लिए रवाना हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की सांसदी गई... क्या 2024 लोकसभा चुनाव में प्रियंका को प्रोजेक्ट करेगी कांग्रेस?
1. मोदी सरनेम को लेकर की गई टिप्पणी के मामले में बीजेपी नेता पूर्णश मोदी ने सूरत के सेशन कोर्ट में केस दर्ज कराया था. इस मामले में 2 साल की सजा सुनाई गई.
2. महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सावरकर को अंग्रेजों से पेशन लेने वाला नौकर बताने का आरोप. इस मामले में लखनऊ की अदालत में केस दर्ज है.
3. भारत जोड़ो यात्रा में KGF2 का गाना यूज करने का आरोप. इसमें जयराम रमेश और सुप्रिया श्रीनेत भी आरोपी हैं. कर्नाटक हाईकोर्ट कांग्रेस नेताओं को नोटिस जारी कर चुका है.
4. मोदी सरनेम को लेकर कर्नाटक में की गई टिप्पणी के खिलाफ झारखंड में भी केस दर्ज कराया गया था. केस जिला अदालत में है. राहुल ने हाईकोर्ट में केस रद्द करने की मांग की थी, जिसे अदालत ने रद्द कर दिया.
5. महाराष्ट्र के भिवंडी में महात्मा गांधी की हत्या के लिए आरएसएस को जिम्मेदार ठहराने का आरोप. ठाणे की अदालत ने राहुल पर आरोप तय किए थे. मामला फिलहाल अदालत में है.
ये भी पढ़ें: आरएसएस पर कमेंट, नेशनल हेराल्ड से मोदी सरनेम केस तक... इन मामलों में भी फंसे हैं राहुल गांधी
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि राहुल गांधी को बिना मतलब के सताया जा रहा है. उनका दोष सिर्फ इतना है कि देश में जो बर्बादी का काम बीजेपी सरकार कर रही है उसे वो जनता के सामने ला रहे हैं.
दरअसल, राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में 13 अप्रैल 2019 को चुनावी रैली में कहा था कि नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी का सरनेम कॉमन क्यों है? सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है? राहुल के इस बयान को लेकर बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने उनके खिलाफ धारा 499, 500 के तहत आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया था. इस मामले में कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा सुनाई थी.
गुजरात कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी सजा के निलंबन के खिलाफ अपील करेंगे. वह सरेंडर नहीं करेंगे. अगर उन्हें सरेंडर करना होता तो कभी जमानत नहीं लेते.
राहुल के सूरत रवाना होने से पहले कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि आज राहुल गांधी की आवाज जन-जन तक पहुंचना. देश भर से आज महिला यहां आई हैं. राहुल की छवि खराब करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं. राहुल गांधी वो मशाल है, जो देश के हर घर में जलेगी. वह सिर्फ चार सवाल ही तो कर रहे हैं. अडानी पर क्यों चुप हैं, बेरोजगारी, महिलाओं की सुरक्षा और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए इन मुद्दों को जन-जन तक पहुंचाना है.