scorecardresearch
 
Advertisement

LIVE: मानहानि केस में राहुल गांधी को मिली जमानत, 13 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

aajtak.in | नई दिल्ली | 03 अप्रैल 2023, 4:17 PM IST

मानहानि मामले में मिली सजा को चुनौती देने के लिए राहुल गांधी आज सूरत के सेशंस कोर्ट पहुंचे थे. उनकी याचिका पर सुनवाई के बाद उन्हें जमानत दे दी गई है. कोर्ट ने उनकी एक महीने की अंतरिम जमानत को बढ़ा दिया है. इस मामले में अब अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत के सेशंस कोर्ट से जमानत मिल गई है. साथ ही राहुल को जो दो साल की सजा सुनाई गई थी उसी सजा के खिलाफ याचिका पर 13 अप्रैल को अगली सुनवाई होगी. इस मामले में सजा सुनाए जाने के 11 दिन बाद उन्होंने सेशंस कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. हालांकि अदालत ने अभी दोषसिद्धि पर कोई अंतरिम रोक नहीं लगाई है.

उनके सूरत रवाना होने से पहले कांग्रेस नेता और उनकी बहन प्रियंका गांधी उनसे मिलने पहुंचीं. वह राहुल के साथ सूरत के सेशंस कोर्ट भी पहुंची थीं. इससे पहले सोनिया गांधी ने भी राहुल से मुलाकात की. उनके साथ कई दिग्गज कांग्रेसी नेता भी पहुंचे.

4:17 PM (एक वर्ष पहले)

जमानत के बाद राहुल गांधी ने किया ट्वीट

Posted by :- Satyam Baghel

सूरत कोर्ट से जमानत मिलने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'ये ‘मित्रकाल’ के विरुद्ध, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है. इस संघर्ष में, सत्य मेरा अस्त्र है, और सत्य ही मेरा आसरा.'

 

4:04 PM (एक वर्ष पहले)

15 हजार के बॉन्ड पर राहुल को जमानत

Posted by :- Satyam Baghel

राहुल गांधी को 15 हजार के बॉन्ड पर जमानत दी गई है. सजा पर कोर्ट ने स्टे देते हुए राहुल गांधी को जमानत दी है. साथ ही इस मामले में जो शिकायतकर्ता हैं उन्हें भी अदालत ने नोटिस जारी किया है. मामले पर अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी.

3:48 PM (एक वर्ष पहले)

शिकायककर्ता को 10 अप्रैल तक देना होगा जवाब

Posted by :- Satyam Baghel

राहुल गांधी के वकील ने उनकी सजा को निलंबित करने की मांग की थी. इस पर कोर्ट का कहना है कि दूसरे पक्ष को सुने बिना ऐसा आदेश पारित नहीं किया जा सकता. इस मामले में शिकायतकर्ता को 10 अप्रैल तक जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया गया है. 
 

3:25 PM (एक वर्ष पहले)

राहुल गांधी को मिली जमानत

Posted by :- Satyam Baghel

मानहानि केस में राहुल गांधी को जमानत मिल चुकी है. साथ ही राहुल को जो दो साल की सजा सुनाई गई थी उसी सजा के खिलाफ याचिका पर 13 अप्रैल को अगली सुनवाई होगी. 

Advertisement
3:10 PM (एक वर्ष पहले)

राहुल की याचिका पर सुनवाई शुरू

Posted by :- akshay shrivastava

राहुल गांधी की याचिका पर कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है.

 

3:02 PM (एक वर्ष पहले)

सेशंस कोर्ट पहुंचे राहुल गांधी

Posted by :- akshay shrivastava

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का प्लेन सूरत में लैंड हो चुका है. यहां से वह प्रियंका गांधी के साथ बस में सवार होकर सेशंस कोर्ट पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में कोर्ट की कार्यवाही शुरू होने की उम्मीद है.

2:52 PM (एक वर्ष पहले)

थोड़ी देर में सेशंस कोर्ट पहुंचेंगे राहुल

Posted by :- akshay shrivastava

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का प्लेन सूरत एयरपोर्ट पर लैंड हो चुका है, उनके साथ प्रियंका गांधी भी पहुंची हैं. दोनों यहां से सूरत के सेशंस कोर्ट के लिए रवाना हो चुके हैं. कुछ ही देर में दोनों के वहां पहुंचने की उम्मीद है.

 

2:20 PM (एक वर्ष पहले)

राहुल गांधी सूरत पहुंचे

Posted by :- akshay shrivastava

कांग्रेस नेता राहुल गांधी बहन प्रियंका के साथ गुजरात के सूरत पहुंच चुके हैं. यहां से राहुल सूरत के सेशंस कोर्ट पहुंचेंगे. मानहानि के केस में सुनाई गई सजा के खिलाफ आज राहुल अपील दाखिल करने वाले हैं.

1:54 PM (एक वर्ष पहले)

अशोक गहलोत बोले- हमें न्यायपालिका पर भरोसा

Posted by :- akshay shrivastava

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सूरत में कहा कि हमें न्यायपालिका पर भरोसा है. हम यहां अपनी एकता दिखाने आए हैं. हम देश को बचाने के लिए 'सत्याग्रह' कर रहे हैं. देश देख रहा है कि इंदिरा गांधी के पोते और राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी के साथ आज कैसा व्यवहार किया जा रहा है.

Advertisement
12:46 PM (एक वर्ष पहले)

जयराम रमेश ने किया कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का दावा

Posted by :- akshay shrivastava

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने दावा किया है कि गुजरात की भाजपा सरकार कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को सूरत जाने से रोकने के लिए अवैध गिरफ्तारी कर रही है. उन्होंने आगे कहा है कि भाजपा का अलोकतांत्रिक चेहरा बार-बार बनेकाब हो रहा है. हम कार्यकर्ताओं की तुरंत रिहाई की मांग करते हैं.

ये भी पढ़ें: सजा को चुनौती या सरेंडर का चलेंगे दांव? 5 points में समझें राहुल-कांग्रेस की स्ट्रैटजी

12:43 PM (एक वर्ष पहले)

प्रियंका के साथ सूरत रवाना हुए राहुल

Posted by :- akshay shrivastava

 

12:29 PM (एक वर्ष पहले)

आज कोर्ट में क्या कार्यवाही होगी?

Posted by :- akshay shrivastava

राहुल गांधी की तरफ से आज दो याचिका दाखिल की जाएंगी. जिसमें एक में लोअर कोर्ट के फैसले को चुनौती दी जाएगी और कोर्ट के फैसले को रद्द करने की मांग की जाएगी. वहीं,  दूसरे में रेगुलर जमानत याचिका दाखिल की जाएगी, जिस पर कोर्ट में सुनवाई होगी.

11:57 AM (एक वर्ष पहले)

दिल्ली से सूरत के लिए रवाना हुए राहुल

Posted by :- akshay shrivastava

मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने और दो साल की सजा के खिलाफ अपील दायर करने राहुल गांधी सूरत कोर्ट के लिए रवाना हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की सांसदी गई... क्या 2024 लोकसभा चुनाव में प्रियंका को प्रोजेक्ट करेगी कांग्रेस?

11:55 AM (एक वर्ष पहले)

सूरत सेशंस कोर्ट के बाहर जमा हुए कांग्रेस कार्यकर्ता

Posted by :- akshay shrivastava

 

Advertisement
11:51 AM (एक वर्ष पहले)

वो 5 मामले, जिनमें फंसे हैं राहुल

Posted by :- akshay shrivastava

1. मोदी सरनेम को लेकर की गई टिप्पणी के मामले में बीजेपी नेता पूर्णश मोदी ने सूरत के सेशन कोर्ट में केस दर्ज कराया था. इस मामले में 2 साल की सजा सुनाई गई.

2. महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सावरकर को अंग्रेजों से पेशन लेने वाला नौकर बताने का आरोप. इस मामले में लखनऊ की अदालत में केस दर्ज है.

3. भारत जोड़ो यात्रा में KGF2 का गाना यूज करने का आरोप. इसमें जयराम रमेश और सुप्रिया श्रीनेत भी आरोपी हैं. कर्नाटक हाईकोर्ट कांग्रेस नेताओं को नोटिस जारी कर चुका है.

4. मोदी सरनेम को लेकर कर्नाटक में की गई टिप्पणी के खिलाफ झारखंड में भी केस दर्ज कराया गया था. केस जिला अदालत में है. राहुल ने हाईकोर्ट में केस रद्द करने की मांग की थी, जिसे अदालत ने रद्द कर दिया.

5. महाराष्ट्र के भिवंडी में महात्मा गांधी की हत्या के लिए आरएसएस को जिम्मेदार ठहराने का आरोप. ठाणे की अदालत ने राहुल पर आरोप तय किए थे. मामला फिलहाल अदालत में है.

ये भी पढ़ें: आरएसएस पर कमेंट, नेशनल हेराल्ड से मोदी सरनेम केस तक... इन मामलों में भी फंसे हैं राहुल गांधी

11:50 AM (एक वर्ष पहले)

दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना

Posted by :- akshay shrivastava

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि राहुल गांधी को बिना मतलब के सताया जा रहा है. उनका दोष सिर्फ इतना है कि देश में जो बर्बादी का काम बीजेपी सरकार कर रही है उसे वो जनता के सामने ला रहे हैं.

 

11:42 AM (एक वर्ष पहले)

क्यों गई राहुल की सांसदी?

Posted by :- akshay shrivastava

दरअसल, राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में 13 अप्रैल 2019 को चुनावी रैली में कहा था कि नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी का सरनेम कॉमन क्यों है? सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है? राहुल के इस बयान को लेकर बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने उनके खिलाफ धारा 499, 500 के तहत आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया था. इस मामले में कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा सुनाई थी.

11:14 AM (एक वर्ष पहले)

सरेंडर करना होता तो जमानत नहीं लेते

Posted by :- akshay shrivastava

गुजरात कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी सजा के निलंबन के खिलाफ अपील करेंगे. वह सरेंडर नहीं करेंगे. अगर उन्हें सरेंडर करना होता तो कभी जमानत नहीं लेते.

11:10 AM (एक वर्ष पहले)

सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल को बताया मशाल

Posted by :- akshay shrivastava

राहुल के सूरत रवाना होने से पहले कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि आज राहुल गांधी की आवाज जन-जन तक पहुंचना. देश भर से आज महिला यहां आई हैं. राहुल की छवि खराब करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं. राहुल गांधी वो मशाल है, जो देश के हर घर में जलेगी. वह सिर्फ चार सवाल ही तो कर रहे हैं. अडानी पर क्यों चुप हैं, बेरोजगारी, महिलाओं की सुरक्षा और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए इन मुद्दों को जन-जन तक पहुंचाना है.

Advertisement
Advertisement