scorecardresearch
 

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ दिखे पूर्व आर्मी चीफ दीपक कपूर, BJP ने उठा दिया आदर्श घोटाले का मुद्दा

कड़ाके की ठंड और कोहरे के राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अभी हरियाणा से गुजर रही है. इस दौरान करनाल में पूर्व आर्मी चीफ दीपक कपूर, ले. जनरल आर के हुडा (रि), सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल वी. के. नरूला, सेवानिवृत्त एयर मार्शल पी. एस. भंगू समेत कई पूर्व सैन्य ऑफिसर इस यात्रा में शामिल हुए.

Advertisement
X
राहुल गांधी के साथ पूर्व आर्मी चीफ जनरल दीपक कपूर (सबसे बाएं) फोटो- ट्विटर
राहुल गांधी के साथ पूर्व आर्मी चीफ जनरल दीपक कपूर (सबसे बाएं) फोटो- ट्विटर

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में रविवार को पूर्व आर्मी चीफ जनरल दीपक कपूर शामिल हुए. इस यात्रा में रविवार को जनरल दीपक कपूर के अलावा सेना के कई पूर्व अफसर भी राहुल के साथ कदम से कदम मिलाते नजर आए. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अभी हरियाणा से गुजर रही है. भारत जोड़ो यात्रा में जनरल कपूर के शामिल होने पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है.

Advertisement

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा है कि जनरल दीपक कपूर को महाराष्ट्र के आदर्श घोटाले में आरोपी बनाया गया था. लेकिन वे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में दिख रहे हैं. 

प्रचंड ठंड और कोहरे के बीच भारत जोड़ो यात्रा रविवार सुबह करनाल के नीलोखेड़ी क्षेत्र में दोद्वा से फिर से शुरू हुई और बाद में ये यात्रा कुरुक्षेत्र जिले में प्रवेश की. करनाल हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का निर्वाचन क्षेत्र भी है. यात्रा में राहुल गांधी एक बार फिर से टीशर्ट में दिखे. इस दौरान राहुल के साथ सेना से रिटायर कई दिग्गज नजर आए.

 

कांग्रेस ने यात्रा की जानकारी देते हुए कहा कि रविवार की यात्रा में पूर्व सेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल आर. के. हुड्डा, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल वी. के. नरूला, सेवानिवृत्त एयर मार्शल पी. एस. भंगू, सेवानिवृत्त मेजर जनरल सतबीर सिंह चौधरी, सेवानिवृत्त मेजर जनरल धर्मेंद्र सिंह, सेवानिवृत्त कर्नल जितेंद्र गिल, सेवानिवृत्त कर्नल पुष्पेंद्र सिंह, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल डी.डी.एस. संधू, सेवानिवृत्त मेजर जनरल बिशंबर दयाल और सेवानिवृत्त कर्नल रोहित चौधरी राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए."

Advertisement

कांग्रेस ने यात्रा की तस्वीरें भी जारी की. इन तस्वीरों में राहुल गांधी पूर्व आर्मी चीफ दीपक कपूर के साथ दिख रहे हैं. बता दें कि जनरल दीपक कपूर (रि.) 30 सितंबर 2007 को देश के आर्मी चीफ बने थे. 

 

राहुल गांधी के साथ पूर्व आर्मी चीफ दीपक कपूर की तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता अमित मालवीय ने आदर्श घोटाले का मुद्दा उठाया. अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा कि, 'पूर्व सेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. कपूर को अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ आदर्श घोटाले में आरोपित किया गया था. इन्क्वाइरी कमेटी की राय थी कि सशस्त्र बलों को बदनाम करने के लिए उन्हें किसी भी सरकारी पद या कार्यालय को संभालने से वंचित किया जा सकता है.'

बता दें कि आदर्श घोटाला 2011 में सामने आया था. इस घोटाले में एक निजी हाउसिंग सोसायटी को कोलाबा में एक प्लॉट पर 31 मंजिला कॉमप्लेक्स बनाने के लिए एनओसी मिल गई थी. इस प्लॉट पर करगिल युद्ध के नायकों और उनके परिवारों को घर मिल मिलनी थी. लेकिन इस कॉमप्लेक्स में उन्हें ही घर नहीं मिला. इसी घोटाले में नाम आने की वजह से महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी. 

Advertisement

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में 21 से 23 दिसंबर तक पहले चरण में 130 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है. इस यात्रा ने उत्तर प्रदेश से बृहस्पतिवार शाम फिर से हरियाणा के पानीपत में प्रवेश किया था. भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 30 जनवरी तक श्रीनगर में राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के साथ समाप्त होगी. 

 

Advertisement
Advertisement