scorecardresearch
 

'बीजेपी नहीं हार सकती' वाले नेरेटिव पर बोले राहुल- कांग्रेस ने कई ज्यादा साल राज किया

राहुल गांधी ने कांग्रेस के बारे में बताते हुए कहा कि कांग्रेस तो एक विचार है. हमने देश को बीजेपी की तुलना में कई ज्यादा साल चलाया है. लेकिन मीडिया में ऐसा नेरेटिव चलाया जाता है कि बीजेपी को कोई हरा नहीं सकता है. मैं कभी भी मीडिया में कोई नेरेटिव नहीं चलाता हूं.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लंदन दौरे पर हैं. उनकी तरफ से कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में संबोधन दिया गया है. उनके कई बयानों पर चर्चा तेज चल रही है. अब ऐसे ही एक इंटरव्यू में राहुल गांधी ने कई मुद्दों पर विस्तार से बात की है. उनकी तरफ से देश की समस्याओं के बारे में बताया गया है, बीजेपी को आईना दिखाया गया है और चीन के आक्रमक रवैये पर भी अपने विचार व्यक्त किए हैं. 

Advertisement

राहुल गांधी ने कांग्रेस के बारे में बताते हुए कहा कि कांग्रेस तो एक विचार है. हमने देश को बीजेपी की तुलना में कई ज्यादा साल चलाया है. लेकिन मीडिया में ऐसा नेरेटिव चलाया जाता है कि बीजेपी को कोई हरा नहीं सकता है. मैं कभी भी मीडिया में कोई नेरेटिव नहीं चलाता हूं. मैं जमीन पर जा लोगों की बात सुनता हूं. राहुल ने जोर देकर कहा कि वर्तमान में भारत के सामने चार बड़ी समस्याए हैं. सबसे पहली बेरोजगारी, फिर महंगाई, तीसरी महिलाओं के खिलाफ अपराध, चौथी कुछ लोगों के हाथों में सारी संपत्ति का होना. अब ये समस्याएं तो हैं, लेकिन राहुल गांधी मानते हैं कि भारत का भविष्य बेहतरीन है. वे जोर देकर कहते हैं कि देश में और अच्छा करने की पूरी क्षमता है.

इस बारे में राहुल कहते हैं कि भारत के पास अपनी एक मजबूत जगह है. मैं तो काफी आशावादी हूं, बस कुछ समस्याएं मुझे अभी दिख रही हैं. मैं काफी सकारात्मक हूं. ये हमारे डीएनए में है. हम वसुधैव कुटुंबकम की विचारधारा से प्रेरित हैं. अब राहुल ने लोकतंत्र को लेकर भी साफ कहा है कि अगर हर डेमोक्रेसी को सीखना होगा, लगातार खुद को बदलते रहना होगा. राहुल मानते हैं कि लोकतंत्र में नेताओं को हमेशा बोलने का शौक रहता है. लेकिन उन्होंने शांत रहने की ताकत को समझा है. उनके मुताबिक जितना वे शांत रहे हैं, उतना बेहतर उन्होंने चीजों को समझा है.

Advertisement

अब राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा के उदेश्यों को लेकर भी बात की है. वे कहते हैं कि जब मैंने पहले राजनीति शुरू की थी, मेरा भारत और राजनीति को लेकर एक ही दृष्टिकोण रहता था. मुझे लगता था कि जो भारतीय अपने विचार रखना चाहता है, वो ऐसा कर सकता है. लेकिन अब वो स्थिति नहीं है. अब आवाजों को दबाया जा रहा है. इस समय बीजेपी और संघ संस्थानों के काम में हस्तक्षेप कर रही है. इसी वजह से मैंने भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी.

Advertisement
Advertisement