scorecardresearch
 

उत्तर भारत पर फोकस, प्रमुख विपक्षी चेहरे भी शामिल... भारत जोड़ो यात्रा 2.0 की तैयारी में जुटी कांग्रेस!

राहुल गांधी नेतृत्व में शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा को काफी सफल माना गया है. इसको लेकर तमाम राजनीतिक जानकारों ने पार्टी को लाभ होने के संकेत दिए हैं. इसी के मद्देनजर कांग्रेस इस यात्रा का दूसरा चरण शुरू करने पर मंथन कर रही है. इस बार यात्रा में कई नए प्रयोग करने पर विचार हो रहा है.

Advertisement
X
राहुल गांधी की पिछले साल की भारत जोड़ो यात्रा को काफी सफल बताया गया है
राहुल गांधी की पिछले साल की भारत जोड़ो यात्रा को काफी सफल बताया गया है

आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर विपक्षी पार्टियां बीजेपी को शिकस्त देने की कवायद में जुटी हैं. इसके चलते INDIA गठबंधन बनाकर विपक्ष सभी राज्यों में मजबूती से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. वहीं अब कांग्रेस जनवरी 2024 के पहले हफ्ते के बाद किसी भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण शुरू कर सकती है.

Advertisement

दरअसल, राहुल गांधी नेतृत्व में शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा को काफी सफल माना गया है. इसको लेकर तमाम राजनीतिक जानकारों ने पार्टी को लाभ होने के संकेत दिए हैं. इसी के मद्देनजर कांग्रेस इस यात्रा का दूसरा चरण शुरू करने पर मंथन कर रही है.

हाइब्रिड मोड में होगी यात्रा 2.0
सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा 2.0 हाइब्रिड मोड में होगी, जिसमें प्रतिभागी पैदल मार्च के साथ-साथ वाहनों का उपयोग करेंगे. यात्रा के लिए दो रूट तलाशे जा रहे हैं. अगर फाइनल हुआ तो इसकी शुरुआत पूर्वोत्तर राज्य से होगी. एक वरिष्ठ नेता ने आजतक/इंडिया टुडे को बताया कि इस बार रैली के जरिए विशेष फोकस उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र पर होगा.

विपक्षी खेमे के प्रमुख चेहरे भी शामिल करने पर विचार

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि चूंकि प्रस्तावित अवधि आम चुनावों से पहले होगी, इसलिए पार्टी विपक्षी खेमे के प्रमुख चेहरों को भी इसमें शामिल करने की योजना बना रही है. यात्रा के पहले संस्करण की तरह, इस बार भी हर दिन समापन बिंदु पर राहुल गांधी जनसभाएं संबोधित करेंगे. 21 दिसंबर को होने वाली कांग्रेस वर्किंग ग्रुप की बैठक के दौरान प्रस्तावित यात्रा पर चर्चा और समर्थन होने की संभावना है.

बीते साल 7 सितंबर से शुरू हुई थी यात्रा

बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा का पहला चरण 7 सितंबर, 2022 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुआ था और जनवरी 2023 में श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर में समाप्त हुआ था. इस दौरान राहुल गांधी ने लगभग 4,080 किलोमीटर की दूरी तय की थी. यह रैली 126 दिनों में 12 राज्यों के 75 जिलों से होकर गुजरी. जो कि भारत की सबसे लंबी पदयात्रा है.

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के खत्म होने के बाद कई बार अपने अनुभव साझा किए थे, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके घुटनों में दर्द रहता है, जिसकी वजह से चलने में बहुत दिक्कत होती है. लेकिन जनता से मिले प्यार से वो अपने दर्द भूल गए और उन्होंने यात्रा पूरी कर ली थी. हो सकता है कि इसीलिए कांग्रेस ने यात्रा का दूसरा चरण हाईब्रिड चुना हो, ताकि राहुल गांधी और अन्य नेताओं को दिक्कत न हो.

Advertisement

राहुल गांधी की यात्रा में कई हस्तियां हुईं थीं शामिल 

इस यात्रा से राहुल गांधी अपने समर्थकों के साथ-साथ विरोधियों का भी ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहे थे. इस मार्च में कमल हासन, पूजा भट्ट, रिया सेन, स्वरा भास्कर, रश्मि देसाई, आकांक्षा पुरी और अमोल पालेकर जैसी फिल्म और टीवी हस्तियों सहित समाज के विभिन्न वर्गों की भागीदारी देखी गई थी. इसके साथ ही पूर्व सेना प्रमुख जनरल (रिटायर्ड) दीपक कपूर, पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल (रिटायर्ड) एल रामदास, पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन और पूर्व वित्त सचिव अरविंद जैसे प्रसिद्ध लोगों सहित मशहूर हस्तियों, लेखकों, सैन्य दिग्गज भी शामिल हुए थे. 

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, पीडीपी की महबूबा मुफ्ती, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, प्रियंका चतुर्वेदी और संजय राउत और एनसीपी की सुप्रिया सुले जैसे विपक्षी नेता भी मार्च के दौरान विभिन्न समय पर गांधी के साथ चले थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement