scorecardresearch
 

Rahul Gandhi ED Enquiry: राहुल गांधी की ED के सामने कल फिर पेशी, प्रदर्शन का अलर्ट, दिल्ली पुलिस ने कसी कमर

Rahul Gandhi ED Enquiry: पिछले 3 दिनों में हुए विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने कल के लिए एडवांस तैयारी कर रखी है. दिल्ली के स्पेशल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि कल के लिए तैयारी कर ली गई है.

Advertisement
X
राहुल गांधी (File Photo)
राहुल गांधी (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लुटियंस जोन में प्रदर्शन की अनुमति नहीं
  • नेशनल हेराल्ड केस में राहुल से की जा रही है पूछताछ

Rahul Gandhi ED Enquiry: नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कल (17 जून) फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होना है. पिछले 3 दिनों में ED उनसे करीब 27 घंटे की पूछताछ कर चुकी है. अब उन्हें शुक्रवार को फिर बुलाया गया है.

Advertisement

राहुल गांधी से पूछताछ के दौरान पिछले 3 दिनों में हुए विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने कल के लिए एडवांस तैयारी कर रखी है. दिल्ली के स्पेशल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि कल के लिए तैयारी कर ली गई है. कांग्रेस पदाधिकारियों से संपर्क किया गया है.

सीपी ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बताया गया है कि अगर कल गैदरिंग करने का कोई प्लान है. तो लुटियंस जोन में परमिशन नहीं दी जा सकती है. क्योंकि धारा 144 लगी हुई है. सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के मुताबिक वहां सिर्फ जंतर-मंतर में रैली की जा सकती है. लुटियंस जोन में बहुत से इलाके हैं, जहां रैली-प्रदर्शन पर सख्त मनाही है. जैसे राजपथ और जनपथ. ये हाई सिक्योरिटी एरिया हैं.

उन्होंने आगे कहा कि कल के प्रदर्शन के सिलसिले में कांग्रेस की तरफ से एक-2 शिकायतें मिली हैं. तुगलक रोड थाने में उसे देखा जा रहा है. यह शिकायतें AICC ऑफिस के बाहर की है, जहां भीड़ जुट गई थी. लोग कांग्रेस ऑफिस से बाहर निकले थे और एक गैर कानूनी असेंबली बन गई थी. 

Advertisement

प्रदर्शन के दौरान पुलिस कुछ लोगों को डिटेन कर रही थी, इस दौरान ही धक्का-मुक्की हुई. प्रदर्शनकारियों में से एक-दो लोग भागकर गेट की तरफ दौड़े और पुलिस ने उन्हें एंट्री पॉइंट से पकड़ा. भीड़ ने बैरिकेड तोड़े पुलिस के साथ भी मार-पीट की गई है. पुलिस ने एक केस भी दर्ज किया है. जांच जारी है.

सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि हमें सोर्स के जरिए पता चला है कि हो सकता है कल भी कांग्रेस पार्टी उस इलाके में गैदरिंग करे. कांग्रेस पदाधिकारियों से पुलिस की अपील है कि वहां धारा 144 लगी है. सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के मुताबिक वहां बड़ी गैदरिंग नहीं की सकती है. 

कई राज्यों में हुआ प्रदर्शन

वैसे तो पिछले 3 दिनों से कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली समेत कई राज्यों में राहुल से की जा रही पूछताछ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन बुधवार को यह विरोध काफी तेज दिखा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी ऑफिस के सामने टायर जलाए. अशोक गहलोत, दिग्विजय सिंह, सचिन पायलट समेत कई नेता बुधवार को विरोध जताने दिल्ली में मौजूद थे. दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय जा रहे सचिन पायलट को नरेला थाने की पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया था. 240 नेता और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया था, जिसमें 4 लोकसभा और 21 राज्यसभा सदस्य भी शामिल थे.

Advertisement
Advertisement