scorecardresearch
 

Rahul Gandhi: 'मैं तो चाय पी रहा था, जबरदस्ती उठा लिया', कांग्रेस प्रदर्शन के दौरान जब रोने लगा शख्स

Congress protest against ed: राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता दिल्ली की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में लिया जा रहा है. इसी दौरान एक ऐसे शख्स को पुलिस ने पकड़ लिया, जिसने खुद को एक नौकरीपेशा बताया.

Advertisement
X
प्रदर्शन के दौरान पुलिस हिरासत में शख्स
प्रदर्शन के दौरान पुलिस हिरासत में शख्स
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राहुल गांधी से मंगलवार को दूसरे दिन ED की पूछताछ
  • कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता कर रहे विरोध प्रदर्शन
  • कई नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच का सामना कर रहे हैं. सोमवार के बाद मंगलवार को भी राहुल से ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. जांच एजेंसी की इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता दिल्ली की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान पुलिस की गाड़ी में एक ऐसा शख्स भी नजर आया जो रोता दिखाई दिया. 

Advertisement

दरअसल, राहुल गांधी ईडी दफ्तर जाने से पहले दिल्ली में अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे. यहां चारों तरफ उनके समर्थक थे. अकबर रोड के आसपास कई सड़कों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम था, जो नारेबाजी कर रहे थे और ऐसे लोगों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया. 

इसी दौरान मान सिंह रोड पर पुलिस की गाड़ी में एक शख्स रोता हुआ दिखाई दिया. इस शख्स ने रोते हुए कहा, ''मैं नौकरी करता हूं, मेरी मार्केटिंग की जॉब है, मैं खोखे पर खड़ा होकर चाय पी रहा था और पुलिस ने मुझे भी उठा लिया.''

LIVE: राहुल गांधी से पूछताछ जारी, पुलिस से भिड़े कांग्रेस के कार्यकर्ता

कैमरे पर रोते हुए यह शख्स बोला कि मेरा किसी पार्टी से लेना-देना नहीं है, सर ने जबरदस्ती बैठा दिया है. मेरा किसी से लेना-देना नहीं है, मैं तो चाय पी रहा था अच्छी खासी और मुझे वहां से उठा लिया.

Advertisement

इस शख्स का बयान सुनकर गाड़ी में बैठे कांग्रेस नेता भी उसका समर्थन किया और पुलिस पर जबरदस्ती करने का आरोप लगाया.

बता दें कि राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड अखबार केस में पूछताछ की जा रही है. ये मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी इस मामले में ईडी ने समन किया है, लेकिन वो फिलहाल अस्पताल में हैं, लिहाजा उनसे बाद में पूछताछ होने की संभावना है. लेकिन ईडी की इस कार्रवाई का कांग्रेस व्यापक स्तर पर विरोध कर रही है. 

दिल्ली से लेकर जयपुर तक, देश के अलग-अलग शहरों में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर हैं. अपनी गिरफ्तारियां दे रहे हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को भी दिल्ली में हैं और सड़कों पर उतरकर ईडी की कार्रवाई को बीजेपी का राजनीतिक हथकंडा बता रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement