कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर नए कृषि कानून के खिलाफ आंदोलित किसानों के प्रति समर्थन जाहिर करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. सोमवार को जारी वीडियो मैसेज में उन्होंने कहा कि देशभक्ति देश की शक्ति की रक्षा होती है, देश की शक्ति किसान हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि सवाल उठता है कि आज किसान सड़कों पर क्यों है? किसान हजारों किलोमीटर से चलकर दिल्ली क्यों आ रहा है, ट्रैफिक क्यों रोक रहा है? उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि ये तीन कानून किसान के हित में हैं. अगर ये कानून किसान के हित में हैं तो ये किसान इतना गुस्सा क्यों हैं, किसान खुश क्यों नहीं है?
राहुल गांधी ने कहा, 'ये कानून नरेंद्र मोदी जी के दो-तीन मित्रों के लिए है. ये कानून किसान से चोरी करने का कानून है, और इसलिए हम सबको मिलकर हिंदुस्तान की शक्ति के साथ खड़ा होना पड़ेगा, किसान के साथ खड़ा होना पड़ेगा. राहुल गांधी ने कहा कि जहां भी ये किसान भाई हैं, वहां जनता को, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे बढ़कर इनकी मदद करनी चाहिए, इनको भोजन देना चाहिए और इनके साथ खड़ा होना चाहिए.
देखें: आजतक LIVE TV
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि देश का किसान काले कृषि कानूनों के खिलाफ ठंड में, अपना घर-खेत छोड़कर दिल्ली तक आ पहुंचा है. सत्य और असत्य की लड़ाई में आप किसके साथ खड़े हैं? अन्नदाता किसान या PM के पूंजीपति मित्र?
क्या बोले थे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कृषि कानूनों को किसानों के हित में बताया. किसानों की मांग पर पीएम ने कहा कि नए कृषि सुधारों से उनके लिए नए विकल्प खुले हैं. इस कृषि कानून में पुराने सिस्टम पर रोक लगाने की कोई व्यवस्था नहीं है. पहले मंडी के बाहर लेन-देन गैरकानूनी थे. मगर यह छोटे किसानों के साथ धोखा होता था, विवाद होता था. अब छोटा किसान मंडी से बाहर हुए हर सौदे को लेकर कानूनी कार्रवाई कर सकता है. किसान को अब नए विकल्प मिले हैं.