scorecardresearch
 

'कमीशन में 40 प्रतिशत लूटने वाले सब कुछ नहीं कर सकते', राहुल का PM मोदी पर पलटवार

राहुल ने कहा, 'पीएम कहते हैं कि कांग्रेस द्वारा दी गई गारंटी को लागू नहीं किया जाएगा. दरअसल, उन्होंने जो कहा वह सही है. भाजपा के लिए ऐसा काम करना असंभव है जो 40% कमीशन लूटते हैं और वे इस तरह की गारंटी को लागू नहीं कर सकते हैं.'

Advertisement
X
राहुल गांधी-फाइल फोटो
राहुल गांधी-फाइल फोटो

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस की चुनावी गारंटी को 'रेवड़ी संस्कृति' के रूप में आलोचना करने के बाद हमला बोला है. राहुल ने कहा कि एक सरकार जो कमीशन में 40 प्रतिशत लूटती है, ये सब कुछ नहीं कर सकती. 

Advertisement

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि चुनाव में कांग्रेस की चुनावी गारंटी की 'रेवड़ी संस्कृति' के रूप में आलोचना की जाती है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए ये मुश्किल होगा. क्योंकि पार्टी तो 40 प्रतिशत कमिशन में भरोसा करती है.  

राहुल ने कहा, 'पीएम कहते हैं कि कांग्रेस द्वारा दी गई गारंटी को लागू नहीं किया जाएगा. दरअसल, उन्होंने जो कहा वह सही है. भाजपा के लिए ऐसा काम करना असंभव है जो 40% कमीशन लूटते हैं और वे इस तरह की गारंटी को लागू नहीं कर सकते हैं.'

कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव नजदीक हैं. आप (लोगों) को तय करना है कि किसकी सरकार बनेगी. एक बात याद रखें- पिछली बार आपने सरकार चुनी थी लेकिन बीजेपी ने विधायक खरीदकर आपकी सरकार चुरा ली. उन्होंने न केवल सरकार की चोरी की, बल्कि उसके बाद हर काम पर 40% कमीशन लिया.

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक सरकार 40% कमीशन के लिए जानी जाती है और बेल्लारी भ्रष्टाचार का केंद्र है. इसलिए मैं चाहता हूं कि बेल्लारी में अब बदलाव दिखे. न केवल चुनावों में, बल्कि आपके जीवन में भी.


 

कर्नाटक की रैली में GST पर राहुल गांधी ने किया बड़ा दावा

Advertisement
Advertisement