scorecardresearch
 

राहुल गांधी के बनाए लकड़ी के डेस्क पर बैठेंगे दिल्ली के इस स्कूल के बच्चे, कांग्रेस पार्टी ने किया डोनेट

दिल्ली में विकलांगों के लिए बनाए गए प्रमिला बाई चव्हाण स्कूल के छात्र अब राहुल गांधी की बनाई गई लकड़ी की डेस्क पर बैठेंगे. राहुल ने कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के कीर्ति नगर के फर्नीचर मार्केट पहुंचकर बढ़ई की मदद से इन डेस्क को तैयार किया था.

Advertisement
X
दिल्ली के कीर्ति नगर में राहुल गांधी ने लकड़ी के डेस्क बनाए थे.
दिल्ली के कीर्ति नगर में राहुल गांधी ने लकड़ी के डेस्क बनाए थे.

कभी ट्रक ड्राइवरों से बात, कभी कुली से मुलाकात तो कभी मैकेनिक की दुकान पर बाइक रिपेयरिंग... राहुल गांधी के अलग अंदाज इन दिनों चर्चा में रहते हैं. ऐसे ही उन्होंने कुछ समय पहले राजधानी दिल्ली के कीर्ति नगर फर्नीचर बाजार में पहुंचकर उसमें काम किया था. उन्होंने बढ़ई की मदद के साथ अपने हाथों से लकड़ी की डेस्क बनाई थी. इस डेस्क को दिल्ली के प्रमिला बाई चव्हाण स्कूल के छात्रों को सौंप दिया गया है.

Advertisement

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने बयान जारी कर कहा है कि कड़कड़डूमा में विशेष रूप से विकलांगों के लिए बने प्रेमेला बाई चव्हाण स्कूल के छात्रों को राहुल गांधी और कीर्ति नगर फर्नीचर बाजार के बढ़ई के बनाए गए डेस्क दान किए गए हैं. लवली ने आगे बताया कि उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी दीपक बाबरिया के साथ शिक्षकों, छात्रों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में डेस्क दान कीं.

स्कूल की सभी जरूरतें पूरी करने का किया वादा

लवली ने यह भी कहा कि कांग्रेस का अब स्कूल के साथ मजबूत बंधन बन गया है. इसलिए कांग्रेस परिवार उसकी जरूरतों को पूरा करने के लिए हर संभव मदद करेगा. लवली ने आगे कहा कि राहुल गांधी गरीबों, आर्थिक रूप से कमजोर और असहाय लोगों के कल्याण को लेकर चिंतित थे. इसे देखते हुए ही उन्होंने 28 सितंबर को कीर्ति नगर फर्नीचर बाजार का दौरा किया था.

Advertisement

अमेरिका

अचानक कुलियों के बीच पहुंच गए थे कांग्रेस नेता

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी 21 सितंबर 2023 को दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे और कुलियों से मुलाकात की थी. इस दौरान राहुल गांधी ने कुलियों की पहचान वाली लाल रंग की शर्ट पहनी और सूटकेस सिर पर रखकर चलते दिखाई दिए थे. वहीं, राहुल ने कुलियों के बीच बैठकर उनके दिल का हाल भी सुना था. कुली के ड्रेसअप वाले फोटो को राहुल गांधी ने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इसके कैप्शन में राहुल गांधी ने कहा था, 'काफी समय से मेरे मन में भी इच्छा थी, और उन्होंने भी बहुत प्यार से बुलाया था- और भारत के परिश्रमी भाईयों की इच्छा तो हर हाल में पूरी होनी चाहिए.'

अमेरिका

राहुल ने करोल बाग में सीखी थी बाइक रिपेयरिंग

राहुल गांधी 27 जून 2023 को अचानक दिल्ली के करोल बाग की साइकिल मार्केट पहुंचे गए थे. उन्होंने यहां मार्केट के वर्कर्स और साइकिल व्यापारियों से बातचीत की थी. इस दौरान राहुल गांधी ने बाइक मैकेनिक्स के साथ बातचीत की और बाइक ठीक करनी सीखी थी. कांग्रेस पार्टी ने उनकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था,'यही हाथ हिंदुस्तान बनाते हैं. इन कपड़ों पर लगी कालिख हमारी खुद्दारी और शान है. ऐसे हाथों को हौसला देने का काम एक जननायक ही करता है. दिल्ली के करोल बाग में बाइक मैकेनिक्स के साथ राहुल गांधी.

Advertisement

अमेरिका

पंजाब से अमेरिका तक जाना ट्रक ड्राइवरों का हाल

राहुल गांधी ट्रक ड्राइवरों के साथ दो बार नजर आए थे. एक बार पंजाब तो दूसरी बार अमेरिका में. राहुल ने 22 मई 2023 को पंजाब के अंबाला से चंडीगढ़ तक ट्रक में यात्रा की थी. उनकी इस यात्रा के वीडियो कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. इसके बाद 13 जून 2023 को उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने एक ट्रक में सवार होकर वॉशिंगटन से न्यूयॉर्क तक 190 किलोमीटर की यात्रा की थी. इस दौरान उन्होंने ट्रक के ड्राइवर तेजिंदर गिल से बातचीत भी की थी. राहुल ने यात्रा के दौरान ट्रक ड्राइवर तेजिंदर गिल से उसकी महीने की कमाई पूछी थी. जवाब में 4-5 लाख रुपए महीना सुनकर वह दंग रह गए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement