राजस्थान में लंबे समय से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सियासी खींचतान चली आ रही है. पंजाब में सियासी झगड़े का समाधान निकालने के बाद अब कांग्रेस हाईकमान राजस्थान का रण खत्म कराने के लिए भी एक्टिव मोड में आता नजर आ रहा है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नई दिल्ली पहुंचे हैं.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार की शाम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पहुंचे. अशोक गहलोत राजस्थान को लेकर राहुल गांधी के आवास पर होने वाली बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत के साथ ही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, पार्टी के राजस्थान प्रभारी अजय माकन भी शामिल होंगे.
राहुल गांधी के घर पर राजस्थान को लेकर आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में केसी वेणुगोपाल को भी शामिल होना है. इस बैठक को राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है. राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार काफी समय से अटका है. दूसरी तरफ, राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर भी पेच फंसा है.
अटकलें लगाई जा रही हैं कि पंजाब की ही तरह राजस्थान के सियासी गतिरोध का कांग्रेस हाईकमान समाधान निकालेगा. गौरतलब है कि सचिन पायलट भी बुधवार की सुबह यूपी से दिल्ली पहुंचे थे. सचिन पायलट ने दिल्ली पहुंचकर केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की थी.