scorecardresearch
 

'...ये लोकतंत्र खत्म करने की प्रक्रिया नहीं तो क्या है?', राहुल के माफी मांगने की मांग पर खड़गे का वार

राहुल गांधी के लंदन वाले बयान पर बीजेपी और कांग्रेस में वार-पलटवार जारी है. बीजेपी जहां राहुल गांधी के माफी मांगने की मांग पर अड़ी है तो वहीं कांग्रेस ने भी दो टूक कह दिया है कि राहुल माफी नहीं मांगेंगे. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने साफ कह दिया है कि माफी का सवाल ही नहीं. उन्होंने बीजेपी और केंद्र सरकार को भी घेरा है.

Advertisement
X
मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)
मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)

राहुल गांधी के लंदन वाले बयान को लेकर हमलावर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) संसद के बाहर और भीतर लगातार माफी मांगने की मांग कर रही है. सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की अगुवाई कर रही बीजेपी इमरजेंसी का जिक्र कर लोकतंत्र पर कांग्रेस को घेर रही है. वहीं, कांग्रेस ने भी साफ कर दिया है कि राहुल गांधी माफी नहीं मांगेंगे.

Advertisement

संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने साफ कहा कि राहुल गांधी माफी नहीं मांगेंगे. उन्होंने कहा कि माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी के विदेशी दौरों के दौरान दिए बयानों का जिक्र करते हुए बीजेपी पर जवाबी हमला भी बोला.

उन्होंने कहा कि जो लोग राहुल गांधी के माफी मांगने की मांग कर रहे हैं, उनसे मैं एक सवाल पूछता हूं. खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने पांच से छह देशों में जाकर हमारे देश के लोगों को अपमानित करने का काम किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ये तक कहा था कि हिंदुस्तान में पैदा होना एक बहुत बड़ा पाप है.

Advertisement

मल्लिकार्जुन खड़गे ने ये भी कहा कि पीएम मोदी को भी अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कम किया जा रहा है. राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने सरकार पर समाचार चैनलों पर दबाव बनाने का आरोप लगाया और कहा किसच बोलने वाले लोगों को जेल में डाला जा रहा है.

स्मृति ईरानी ने राहुल को घेरा

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि ये लोकतंत्र को खत्म करने की प्रक्रिया नहीं है तो और क्या है? वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लंदन वाले बयान को लेकर राहुल गांधी पर हमला बोला. स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी ने एक ऐसे देश में जाकर विदेशी ताकतों का आह्वान किया, जिसका इतिहास भारत को गुलाम बनाने का रहा है.

उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ाई हैं और इसे लेकर खेद व्यक्त किया कि विदेशी ताकतें भारत पर धावा क्यों नहीं बोल रहीं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश जाकर कहा कि देश में उन्हें किसी विश्वविद्यालय में बोलने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसा है तो 2016 में दिल्ली के एक विश्वविद्यालय में जब 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' का नारा लग रहा था, तब आप समर्थन देने कैसे पहुंच गए थे? वो क्या था?

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement