महंगाई और रोजगार के मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अक्सर मोदी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं. ट्विटर पर वह मोदी सरकार पर हमला बोलते रहते हैं. इसी कड़ी में राहुल गांधी नए एक बार फिर शनिवार को मोदी सरकार पर जनता को लूटने का आरोप लगाया.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लोगों से पूछा कि रोजमर्रा की चीजें खरीदने के दौरान आपको यह नहीं लगता है कि सरकार आपको लूट रही है? राहुल ने ट्विटर पर लिखा है,''क्या कोई ऐसी जगह है जहां रोज़मर्रा की ज़रूरत का सामान मिलता हो और वहां जाकर आपको ऐसा ना लगे कि सरकार आपको लूट रही है?'
इससे पहले राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को ट्वीट किया था,'' रोज़गार बंद महंगाई बुलंद सरकार मस्त, आंखें बंद इसलिए-#BharatBandh.''
इससे पहले मोटेरा स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी के नाम पर किए जाने को लेकर भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा था. दअरसल, इस स्टेडियम में दो स्टैंड के नाम अडानी और रिलायंस के नाम पर भी हैं. जिसे लेकर राहुल गांधी ने लिखा था.''सच कितनी खूबी से सामने आता है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम - अडानी एंड - रिलायंस एंड जय शाह की अध्यक्षता में!''
बता दें कि महंगाई के मोर्चे पर कांग्रेस मोदी सरकार को लगातार घेरने में जुटी हुई है. हाल ही में दिल्ली में कांग्रेस ने खाली गैस सिलेंडर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर ताबड़तोड़ सवाल दागे थे. कांग्रेस ने कई जगहों पर महंगाई के विरोध में बंद भी बुलाया था.कांग्रेस ने कहा था कि इस सरकार को शर्म आनी चाहिए. पूरी अर्थव्यवस्था ठप हो चुकी है. बेरोजगारी मुंह बाए खड़ी है. इनके कुप्रबंधन के चलते लोगों को वेतन घटता जा रहा है. अब सरकार कमरतोड़ महंगाई का प्रहार कर रही है.
ये भी पढ़ें-