scorecardresearch
 

राहुल गांधी 8 से 10 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर जाएंगे, सैम पित्रोदा ने बताया पूरा प्लान

सैम पित्रोदा ने कहा कि राहुल गांधी बहुत कम समय के लिए अमेरिका आ रहे हैं. वे 8 सितंबर को डलास में होंगे, जबकि 9 और 10 सितंबर को वाशिंगटन डीसी में होंगे. डलास में राहुल गांधी टेक्सास यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स, शिक्षाविदों और भारतीय समुदाय के लोगों के साथ बातचीत करेंगे.

Advertisement
X
राहुल गांधी (फाइल फोटो- पीटीआई)
राहुल गांधी (फाइल फोटो- पीटीआई)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 8 से 10 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर जाएंगे. नेता विपक्ष के अमेरिका दौरे की जानकारी इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने दी, उन्होंने कहा कि जब से राहुल गांधी विपक्ष के नेता बने हैं, तब से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में मैं 32 देशों में भारतीय प्रवासी राजनयिकों, शिक्षाविदों, व्यापारियों, नेताओं, अंतरराष्ट्रीय मीडिया और कई लोगों से राहुल गांधी के साथ बातचीत करने के अनुरोध प्राप्त कर चुका हूं.

Advertisement

सैम पित्रोदा ने कहा कि राहुल गांधी बहुत कम समय के लिए अमेरिका आ रहे हैं. वे 8 सितंबर को डलास में होंगे, जबकि 9 और 10 सितंबर को वाशिंगटन डीसी में होंगे. डलास में राहुल गांधी टेक्सास यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स, शिक्षाविदों और भारतीय समुदाय के लोगों के साथ बातचीत करेंगे. हम एक बहुत बड़ी सामुदायिक सभा करेंगे. उन्होंने कहा कि हम कुछ टेक्नोक्रेट से भी मिलेंगे. 

इसके बाद डलास के नेताओं के साथ डिनर का प्रोग्राम है. अगले दिन राहुल गांधी वाशिंगटन डीसी जाएंगे, जहां वह एक थिंक टैंक, नेशनल प्रेस क्लब और अन्य लोगों सहित विभिन्न लोगों के साथ बातचीत करने की योजना बना रहे हैं. सैम पित्रोदा ने कहा कि हम एक बहुत ही सफल यात्रा की उम्मीद कर रहे हैं और राहुल गांधी का अमेरिका में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.

Advertisement

सैम पित्रोदा ने एक वीडियो बयान में कहा कि विभिन्न लोगों के साथ कई कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है, क्योंकि हमने ऐसा महसूस किया है कि लोगों को उन राज्यों में भी बहुत रुचि है, जहां कांग्रेस की सरकार है. पित्रोदा ने कहा कि हम एक बहुत ही सफल यात्रा की उम्मीद कर रहे हैं. 

बता दें कि राहुल गांधी 5 बार सांसद रह चुके हैं और वर्तमान में रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद हैं. ये सीट पहले उनकी मां सोनिया गांधी के पास थी. हालिया लोकसभा चुनाव में राहु गांधी ने दो निर्वाचन क्षेत्रों रायबरेली और वायनाड से जीत हासिल की, लेकिन बाद में उन्होंने केरल की वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया था. अब इस सीट से उनकी बहन प्रियंका गांधी उपचुनाव लड़ेंगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement