scorecardresearch
 

क्या मोदी के 'मूर्खों के सरदार' का जवाब है राहुल का 'पनौती'? तीखी हुई चुनावी जंग

पीएम मोदी ने बैतूल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने राहुल के 'मेड इन चाइना फोन' वाले बयान पर कहा था, अरे मूर्खों के सरदार, किस दुनिया में रहते हो! इसके बाद आज राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. राहुल ने कहा, अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया. यहां उनका निशाना पीएम मोदी पर था. 

Advertisement
X
तीखी हुई चुनावी जंग
तीखी हुई चुनावी जंग

राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने को है. हाल ही में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी वोटिंग खत्म हुई है. ऐसे में सभी पार्टियों के शीर्ष नेता चुनावी राज्यों में रैलियां कर रहे हैं और एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. हाल ही में मध्य प्रदेश की चुनावी रैली में पीएम मोदी ने राहुल गांधी को 'मूर्खों का सरदार' बताया था. इसके बाद आज राहुल गांधी ने राजस्थान के जालौर में रैली की और पीएम मोदी को 'पनौती' कहा. 

Advertisement

दरअसल कुछ दिनों पहले, पीएम मोदी ने बैतूल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने बिना नाम लिए राहुल पर भी तंज कसा था. प्रधानमंत्री ने राहुल के 'मेड इन चाइना फोन' वाले बयान पर कहा था, 'कल कांग्रेस के एक महाज्ञानी कह रहे थे कि भारत में सब लोगों के पास मेड इन चाइना मोबाइल फोन होता है. अरे मूर्खों के सरदार, किस दुनिया में रहते हो! कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियां न देखने की मानसिक बीमारी हो गई है. जबकि सच्चाई ये है कि आज भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है.'

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना

इसके बाद आज राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को राजस्थान के जालोर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार का भी जिक्र किया. राहुल ने कहा, अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया. यहां उनका निशाना पीएम मोदी पर था. 

Advertisement

राहुल की रैली में लोगों ने चिल्लाया 'पनौती'

दरअसल, राहुल गांधी जनसभा में पीएम मोदी का जिक्र कर निशाना साध रहे थे. इसी दौरान जनसभा में कुछ लोग पनौती पनौती चिल्लाने लगे. इस पर राहुल ने कहा, अच्छा भला वहां हमारे लड़के वहां वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया. टीवी वाले ये नहीं कहेंगे. लेकिन जनता जानती है. इसके बाद राहुल गांधी फिर पीएम मोदी का जिक्र कर निशाना साधने लगे.

मोदी की वजह से हार गए- विपक्ष

बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को ही फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हारी है. इसके बाद से ही X (ट्विटर) पर पनौती शब्द ट्रेंड करने लगा. जहां एक ओर विपक्षी दल इस हार का ठीकरा पीएम मोदी पर फोड़ रहे हैं. यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष ने वर्ल्ड कप में भारत की हार का ठीकरा पीएम मोदी के सिर ही फोड़ते हुए कहा, मोदी को देखकर खिलाड़ी तनाव में आ गए. मोदी को मैच में नहीं जाना चाहिए था. मोदी के वजह से हम हार गए. क्योंकि खिलाड़ी दबाव में आ गए थे. वही हार का कारण था. WORLD CUP से पहले मिल लेते इतना ही मनोबल बढ़ाना था तो उस दिन फाइनल में नहीं जाना चाहिए था.

भाजपा ने इंदिरा गांधी के जन्मदिन को बताया 'पनौती'

Advertisement

इसके जवाब में बीजेपी समर्थक भी जवाब में प्रियंका गांधी का भाषण ढूंढ लाए, जिसमें उन्होंने विश्व कप क्रिकेट फाइनल को इंदिरा गांधी के बर्थडे से जोड़कर जीत की भविष्यवाणी की थी.  

दरअसल प्रियंका गांधी ने बयान दिया था कि 'जब 1983 में INDIA ने क्रिकेट विश्व कप जीता था, उस समय इंदिरा जी बहुत खुश थीं, उन्होंने पूरी टीम को चाय के लिए घर बुलाया था. आज इंदिरा जी का जन्मदिन है और हम फिर से विश्व कप जरूर जीतेंगे.' लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम की हार के बाद भाजपा ने इस बयान को मुद्दा बनाते हुए कहा कि इंदिरा जी के जन्मदिन पनौती है, इसलिए हमारी टीम हारी. 

'राहुल गांधी माफी मांगो'

अब राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने बयान दिया है. उन्होंने कहा, राहुल गांधी ने जिन शब्दों का यूज किया है वो गलत है. क्या हो गया है राहुल गांधी आपको. राहुल गांधी माफी मांगें. राहुल के बयान के बाद अब सियासत गर्मा गई है. 

कैसे अचानक चर्चा में आ गया 'पनौती' शब्द

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम की विश्व कप में हार के बाद ट्विटर पर अचानक पनौती शब्द ट्रेंड करने लगा. जहां विपक्षी दलों ने इस शब्द को प्रधानमंत्री मोदी के स्टेडियम पहुंचने को लेकर इस्तेमाल किया तो सत्ता पक्ष के नेताओं और समर्थकों ने इसे लेकर विपक्ष पर ही पलटवार किया. विपक्ष का कहना है कि भारतीय टीम इसलिए वर्ल्ड कप हारी, क्योंकि पीएम मोदी खुद स्टेडियम में मैच देखने पहुंच गए.

Live TV

Advertisement
Advertisement