राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में ईद पर हुई हिंसा को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. अशोक गहलोत ने कहा, राजस्थान में शांति इन्हें (बीजेपी नेताओं को) हजम नहीं हो रही है. इनको हाईकमान से निर्देश मिले हैं कि राजस्थान में अस्थिरता पैदा करनी है. राजस्थान सरकार को बदनाम करना है. इस काम को किसी भी तरह से करने का निर्देश मिला है. इसलिए बीजेपी नेताओं में प्रतिस्पर्धा हो रही है. सभी को होमवर्क दिया गया है.
अशोक गहलोत ने आजतक से खास बातचीत में राजस्थान में हाल ही में हुई हिंसा की घटनाओं, राजस्थान में कांग्रेस के चिंतन शिविर, बुलडोजर समेत तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी.
सवाल- चिंतन शिविर पर क्या कहेंगे?
जवाब- चिंतन शिविर की तैयारी शुरू हो गई है, 13-14-15 मई को पूरे देशभर के हमारे वरिष्ठ नेता आएंगे और हम लोग बैठकर बातचीत करेंगे और जो भी निर्णय होंगे आपको वो आपके सामने आएंगे.
सवाल- एक बड़ा मौका राजस्थान को मिल रहा है चिंतन शिविर के आयोजन का, हमेशा से आलाकमान ने राजस्थान कांग्रेस पर भरोसा जताया है, चाहे महंगाई के विरोध में रैली का आयोजन हो, अब चिंतन शिविर का, कितना अहम हो जाता है ये मौका?
जवाब- देखिए हमारे लिए तो महत्वपूर्ण है कि हमें स्वागत करने का मौका मिलेगा, राजस्थान कांग्रेस होस्ट बन रही है और हम सब मिलकर इसको बहुत कामयाब करेंगे, सब कार्यकर्ताओं में उत्साह भी है और जैसा आप सब जानते हो कि बीजेपी घबराई हुई है, बीजेपी का अभी पूरे मुल्क में टार्गेट कोई है तो राजस्थान. इसीलिए आप देख रहे हो कि दंगे भड़क रहे हैं, जब जेपी नड्डा साहब आए थे जयपुर के अंदर, सवाई माधोपुर में गए थे, तब भी मैंने कहा था कि ये आग लगाने आए हैं, आग लग गई करौली के अंदर, राजगढ़ में बोर्ड है बीजेपी का, 35 पार्षद में से 34 हैं बीजेपी के, प्रस्ताव पास किया सड़क चौड़ी करने का, सड़क चौड़ी की गई और बदनाम कांग्रेस को कर रहे हैं.
दंगों पर क्या बोले अशोक गहलोत ?
गहलोत ने कहा कि कल जोधपुर में जो कुछ हुआ, कोई ऐसा मुद्दा नहीं था कि दंगा भड़कने की स्थिति आए, ये तो हम लोगों ने दंगा कहीं होने नहीं दिया, न करौली में, न राजगढ़ में, न जोधपुर में, इसीलिए कोई कैजुअलिटी नहीं हुई, कोई बड़ी घटना नहीं हुई, हादसा नहीं हुआ, वरना आप जानते हो कि जब हिंदू-मुस्लिम के दंगे करवाते हैं, तो क्या स्थिति बनती है.
उन्होंने कहा कि देश के अंदर क्या-क्या हालात हुए हैं यूपी के अंदर, बिहार के अंदर, जहां-जहां दंगे हुए हैं, गुजरात के अंदर, वो काले अक्षरों में लिखा गया है इतिहास के अंदर वो दंगे हुए थे, हमने यहां पूरा चाक-चौबंद किया हुआ है. पुलिस को और इसी का परिणाम है कि करौली की घटना जो हुई थी, उसके बाद में रामनवमी आई, तो राजस्थान में सब जगह सब धर्मों ने मिलकर रामनवमी के जुलूसों का स्वागत किया, सत्कार किया, फूल बरसाए और उसी दिन 7 राज्यों में, देश के 7 राज्यों में दंगे भड़के हैं.
गहलोत बोले कि आप कल्पना कीजिए, वहां पर गरीबों पर बुलडोजर चले हैं, क्या-क्या नहीं हुआ है?
उन्होंने कहा, गुजरात में, मध्यप्रदेश में, दिल्ली में सब जगह पर, यहां शांति रही, शांति इनको हजम नहीं हो रही है, इनको ऊपर से इंस्ट्रक्शन्स हैं इनके हाईकमान के, कि जितना ज्यादा राजस्थान सरकार को बदनाम कर सको आप, जितना ज्यादा अस्थिरता पैदा कर सको करो. येन-केन प्रकारेण इस काम में आपको जो निर्देश मिले हैं और इसीलिए इनके अंदर प्रतिस्पर्धा हो रही है, इतने उम्मीदवार बन गए हैं मुख्यमंत्री के, प्रतिस्पर्धा चल रही है, इनको होमवर्क दे दिया गया है, इसलिए हर चीज को लंबा खींच रहे हैं.
गहलोत ने कहा कि करौली में घटना हुई, एक-डेढ़ घंटे बाद में सब शांति हो गई. लेकिन पूरे देश के अंदर मीडिया करौली को लेकर अभी भी ख़बरें चला रहा है. राजगढ़ की घटना इनकी खुद की की हुई है, चल रही है कांग्रेस को बदनाम करने के लिए, जोधपुर की घटना में कल तमाम केंद्रीय मंत्री और जो पूर्व मंत्री सब उतर गए, ऊपर से कहा गया है, हमारे पास इन्फॉर्मेशन है कि किस प्रकार इनको मैसेज आते हैं कि आपको किस प्रकार से कैंपेन चलाना है खिलाफ में.
ये लोग भड़काने का काम करते हैं, हम धरना देंगे, हम पुलिस के खिलाफ में आंदोलन करेंगे, ये सब कीजिए आप बाद में जब शांति हो जाए, तब आरोप लगाइए मुख्यमंत्री पर, मंत्री पर, सरकार पर, पुलिस पर, कोई दिक्कत नहीं है. तो ये इनकी फितरत जो है बहुत भयानक है.
अभी मैंने सुना कि अब वो राष्ट्रीय कार्यकारिणी कर रहे हैं जयपुर के अंदर, अभी-अभी खबर आई है, पता नहीं कि सच है या झूठ है, अंदाज कर सकते हो कि कितने घबराए हुए हैं राजस्थान के नाम से ही, राजस्थान के नाम से ही इनकी नींद हराम हो रही है दिल्ली के अंदर, इसलिए पूरा टार्गेट यहां पर मुख्यमंत्री को, सरकार को बदनाम करने का षड्यंत्र है और उसमें इनको हम कामयाब नहीं होने देंगे.
सवाल- लेकिन आप कह रहे हैं कि लगातार बीजेपी जो है प्लानिंग कर रही है, सरकार क्यों नहीं ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनके खिलाफ ठोस कदम उठाए ताकि एक अच्छा मैसेज जाए जनता में?
जवाब- अभी तो भागते फिर रहे हैं वो लोग, चाहे करौली के लोग हों, चाहे कहीं के लोग हों भागते फिर रहे हैं और हमने तय कर रखा है कि इस मामले में हिंसा के मामले में कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं होगा, दंगा किसी कीमत पर नहीं हो, अगर कहीं तनाव भी होगा तो कार्रवाई करेंगे और जो दंगा करवाने वाले लोग हैं जो भागीदार बनते हैं चाहे वो कोई जाति का हो, कोई धर्म का हो, कोई वर्ग का हो और कोई राजनीतिक पार्टी का हो, समान व्यवहार किया जाएगा क्योंकि हम भी नहीं चाहेंगे कि कोई व्यक्ति को अधिकार है कानून को हाथ में लेने का और ये जो धज्जियां उड़ा रहे हैं संविधान की देश के अंदर, जिस रूप में ये लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं, पूरा देश देख रहा है, पूरे मुल्क के साहित्यकार-पत्रकार-लेखक सब चिंतित हैं और इनको कोई शर्म ही नहीं आ रही है, खुला नाच हो रहा है, दंगे भड़क रहे है, कानून की धज्जियां उड़ रही हैं क्योंकि इनको घमंड आ गया है बुलडोजर के माध्यम से, बुलडोजर चलाकर चुनाव जीत क्या गए हैं ये, फेक एनकाउंटर ये करते हैं, बुलडोजर ये चलाते हैं गरीबों पर, मैं समझता हूं कि जनता समझ रही है इनकी असलियत को और माकूल समय आने पर इनको जवाब मिलेगा.
सवाल- जोधपुर में क्या स्थिति है अब?
जवाब- अब शांति है, अब शांति है, सद्भावना के प्रयास किए जा रहे हैं और जोधपुर की अपणायत बहुत ही पॉपुलर रही है हमेशा मारवाड़ की, आपस में प्रेम-भाईचारा रहा है सदियों से वहां और मैं समझता हूं कि उसी रूप में लोग व्यवहार करेंगे. वहां कुछ लोगों की वजह से तनाव पैदा हुआ, छुटपुट घटनाएं भी हुईं, वो घटनाएं बंद हो गई हैं. मैं उम्मीद करता हूं जोधपुरवासियों की जो विरासत है, उसको संजोकर रखेंगे और वापस प्रेम और मोहब्बत के साथ में नजदीक आएंगे.
सवाल- आपने कहा कि राजस्थान के नाम से बीजेपी घबराई हुई है, तो क्या बीजेपी को डर है कि 2024 में आप बड़ी चुनौती नरेंद्र मोदी के लिए बनेंगे, जिस तरह से प्रदेश में आपकी लोकप्रियता बढ़ी है, सरकार की फ्लैगशिप योजना आई हैं, तो कहीं न कहीं एक वो डर है?
जवाब- आगे क्या होगा वो तो टाइम बताएगा, पर मुझे लगता है कि जिस प्रकार से सुशासन हुआ है राजस्थान के अंदर, कोरोना का मुकाबला पूरे देश में नंबर 1 हम थे, जो मुकाबला किया.
जिस प्रकार से बजट पेश किए गए यहां पर, आज यूनिवर्सल हेल्थ जो सर्विसेज मिली हैं, वो पूरे देश में एकमात्र राजस्थान है जहां पर आप सभी तरह की इंश्योरेंस 10 लाख रुपए का, आईपीडी-ओपीडी फ्री, एक्सीडेंट का बीमा, जो कुछ भी हम कर रहे हैं मेडिकल के अंदर कर रहे हैं, शिक्षा में कर रहे हैं, कॉलेज खोल रहे हैं, स्वास्थ्य सेवाएं हों, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कें, कोई सेक्टर ऐसा नहीं है जहां पर कोई कमी रखी हो.
सोशल सिक्योरिटी में हम लोग करीब लगभग 1 करोड़ लोगों को पेंशन दे रहे हैं राजस्थान के अंदर, प्रधानमंत्री जी से मांग कर रहे हैं कि आप को पूरे देश के अंदर टाइम आ गया है 21st सेंचुरी चल रही है, आप पूरे देश के मजदूरों का, गरीबों का, डेस्टीट्यूट का, ठेले वालों का, सबको आप सोशल सिक्योरिटी दो, यह वक्त आ गया है और हमने शुरुआत कर दी राजस्थान के अंदर.