राजस्थान के स्थानीय चुनाव में निराशाजनक नतीजों के बीच कांग्रेस में अंदरूनी हलचल भी फिर सतह पर आती दिखाई पड़ रही है. कांग्रेस के प्रदेश नेताओं की तरफ से खुलेआम बीजेपी पर सरकार गिराने की कोशिश के आरोप लगाए जा रहे हैं. इस बीच सूत्रों से ये जानकारी मिली है कि राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट से मुलाकात की है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खासमखास माने जाने वाले प्रदेश अध्यक्ष गोविंद ने सचिन पायलट से ये मुलाकात जयपुर में उनके आवास पर की है. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर चर्चा हुई है जो इस महीने या नए साल के जनवरी महीने में की जानी हैं.
सूत्रों के मुताबिक ये जानकारी मिली है कि दोनों बड़े नेताओं के बीच ये मीटिंग गांधी परिवार की पहल पर हुई है. बताया गया है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने राजस्थान के कांग्रेस नेताओं से ये कहा है नेताओं को नई जिम्मेदारियां देने के लिए सचिन पायलट की रायशुमारी की जाए.
देखें: आजतक LIVE TV
गौरतलब है कि इसी साल सचिन पायलट ने बागी रुख अपनाते हुए गहलोत सरकार को मुश्किल में डाल दिया था. बात यहां तक पहुंच गई थी कि अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार गिराने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे और उन्हें डिप्टी सीएम पद से भी हटा दिया गया था. इसके अलावा पायलट के दो सहयोगी मंत्रियों व संगठन के कुछ बड़े चेहरों को भी साइडलाइन कर दिया गया था.
लंबे घमासान के बाद गांधी परिवार के दखल से पायलट की वापसी हुई थी. अब जबकि राज्य में स्थानीय चुनाव हो रहे हैं और कांग्रेस में कुछ नियुक्तियां होनी हैं तो एक बार फिर सियासी हलचल पैदा करने वाले सुर उठने लगे हैं. साथ ही कांग्रेस बीजेपी पर सरकार गिराने की साजिश के आरोप भी लगा रही है. ऐसे में पायलट का रुख एक बार फिर गहलोत सरकार के लिए काफी अहम हो गया है.