Rajya Sabha Election Live Updates: चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर आज वोटिंग हुई. इसमें हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक शामिल है. वोटिंग की शुरुआत के साथ ही हलचल तेज है. कर्नाटक और राजस्थान में क्रॉस वोटिंग हो गई है. राजस्थान और कर्नाटक के नतीजे भी आ गए हैं. राजस्थान में तीन सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर बीजेपी जीती है.
चारों ही राज्यों में मुकाबला जोरदार है क्योंकि सभी जगह पार्टियों ने विधानसभा में उनकी विधायी ताकत की तुलना से ज्यादा उम्मीदवार उतारे हैं. इसी वजह से पूरे चुनाव के दौरान हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका जताई जाती रही. कांग्रेस ने राजस्थान और हरियाणा के विधायकों को एकजुट करके रिसॉर्ट में भी रखा था.
महाराष्ट्र का मुकाबला बेहद रोचक रहा. यहां शनिवार तड़के तक चुनावों का नतीजा आया. महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने 3 तो भाजपा ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं, शिवसेना के दूसरे कैंडिडेट को हार का सामना करना पड़ा.
हरियाणा में भाजपा के प्रत्याशी कृष्ण लाल पंवार ने यह कहकर लोगों को चौंका दिया कि दूसरी सीट निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा ने जीत ली है. काउंटिंग सेंटर से बाहर निकलते हुए उन्होंने कहा कि मैं चुनाव जीत चुका हूँ और दूसरी सीट भी हम जीते हैं. उन्होंने आगे कहा कि अभी काउंटिंग चल रही है, इसलिए नंबर नहीं बताऊंगा. लेकिन दोनों सीट हम जीत गए हैं.
चुनाव आयोग ने हरियाणा में राज्यसभा सीटों के लिए मतगणना की अनुमति दी. महाराष्ट्र में आयोग ने आरओ/ ऑब्जर्वर/ स्पेशल ऑब्जर्वर की रिपोर्ट का विश्लेषण करने और वीडियो फुटेज देखने के बाद विस्तृत आदेश पारित किया. आरओ को शिवसेना विधायक सुहास कांडे के वोट को अस्वीकार करने का निर्देश दिया गया और वोटों की गिनती शुरू करने की अनुमति दी.
शिवसेना नेता सचिन अहीर ने कहा कि भाजपा के कुछ नेताओं के आरोपों का कोई आधार नहीं है. उन्होंने चुनाव की प्रक्रिया खत्म होने का इंतजार क्यों किया. इससे सवाल खड़े हो रहे हैं. हमें उम्मीद है कि हमें न्याय मिलेगा और चुनाव आयोग एक मिसाल भी कायम करेगा.
आयोग ने आला अधिकारियों और अपनी तकनीकी विशेषज्ञों के साथ मीटिंग में मतदान से संबंधित वीडियो के हिस्से की रिकॉर्डिंग देख ली है. अब आयोग कई नजरियों से विचार कर रहा है. इसमें
- मतगणना शुरू की जाए और अगले आदेश तक परिणाम रोक कर रखे जाएं.
- विवादित वोट रद्द कर मतगणना शुरू कराई जाए.
- हनुमान चालीसा वाले विवाद पर क्या उचित कदम उठाए जाएं.
- आयोग का आज का निर्णय भविष्य की आधारशिला होगा.
हरियाणा और महाराष्ट्र की राज्यसभा चुनाव की मतगणना अभी तक शुरू नहीं हुई है. शीर्ष अधिकारियों की बैठक में चुनाव आयोग ने दोनों राज्यों के आरओ द्वारा भेजे गए वीडियो को देखा. ECI ने भी शिकायतों को गंभीरता से लिया है.
कांग्रेस नेता कुमारस्वामी को डॉक्टर ने एक हफ्ते आराम करने और ज्यादा इधर-उधर न घूमने और ज्यादा बात ना करने की हिदायत दी है. इसलिए कुमारस्वामी घर पर रहेंगे और किसी से नहीं मिलेंगे और न ही जनता से बात करेंगे.
जयराम रमेश ने कहा कि मैं अपनी जीत के लिए कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद देता हूं. मंसूर अली खान का समर्थन ना करके जेडीएस ने साबित कर दिया है कि वह भाजपा की बी-टीम है.
भाजपा महासचिव सी टी रवि ने निर्मला सीतारमण, जग्गेश और लहर सिंह को बधाई दी और बताया कि वे जीत गए हैं. वहीं, पीएम ने सीएम को फोन किया और कर्नाटक में 3 सीटें जीतने पर बधाई दी.
कर्नाटक राज्यसभा चुनाव परिणामों में बीजेपी ने 3 और कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत हासिल की. जेडीएस के कुल 2 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है. इनमें एक श्रीनिवास गौड़ा हैं. जिन्होंने रिकॉर्ड पर कहा कि उन्होंने कांग्रेस को वोट दिया है. जेडीएस के एक और विधायक श्रीनिवास एसआर ने कथित तौर पर खाली वोट दिया. जेडीएस को वोट नहीं दिया. इसलिए 32 विधायकों वाली जेडीएस को 30 वोट मिले हैं.
कर्नाटक राज्यसभा चुनाव परिणाम आ गया है. यहां कांग्रेस से जयराम रमेश और बीजेपी से निर्मला सीतारमण, जग्गेश चुनाव जीत गए हैं. मतगणना के दूसरे दौर में जग्गेश को 44, जयराम रमेश को 46, निर्मला सीतारमण को 46, कुपेंद्र रेड्डी को 30, मंसूर अली खान को 25, लहर सिंह को 33 वोट मिले हैं.
बीजेपी ने जितेंद्र अवध (एनसीपी), यशोमती ठाकुर (कांग्रेस), सुहास कांडे (शिवसेना) के खिलाफ शिकायत की है कि उन्होंने अधिकृत व्यक्ति के अलावा अपना वोट दिखाया, इसलिए वोट रद्द कर दिया जाना चाहिए. हालांकि, आरओ ने दावा खारिज कर दिया था इसलिए बीजेपी ने चुनाव आयोग से संपर्क किया. MVA ने बीजेपी के सुधीर मुनगंटीवार के खिलाफ शिकायत भेजी कि उन्होंने पोल एजेंट के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को भी वोट दिखाया है. साथ ही रवि राणा के खिलाफ भी शिकायत की है.
बता दें कि राजस्थान में मुकुल वासनिक को 42 वोट मिले. वासनिक के खाते का एक वोट रिजेक्ट हुआ है. यह भी रोचक है कि बीजेपी विधायक शोभारानी के एक वोट से प्रमोद तिवारी जीते हैं. राजस्थान में जीत के लिए 41 वोट चाहिए थे. प्रमोद को 41 वोट मिले.
1 वोट की टीस : 1999 में वाजपेयी सरकार हारी, अब राज्यसभा चुनाव में भी लगा BJP को झटका
बीजेपी ने क्रॉस वोटिंग करने वालीं शोभारानी कुशवाहा को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. शोभारानी पर आरोप है कि उन्होंने क्रॉस वोटिंग की और कांग्रेस के उम्मीदवार प्रमोद तिवारी को वोट दिया. इस मामले में पार्टी हाईकमान ने प्रदेश अध्यक्ष से रिपोर्ट मांगी थी. कुछ ही घंटे बाद पार्टी ने बड़ा फैसला लिया.
गहलोत ने कहा कि यह शुरू से स्पष्ट था कि कांग्रेस के पास तीनों सीटों के लिए जरूरी बहुमत है. परंतु भाजपा ने एक निर्दलीय को उतारकर हॉर्स ट्रेडिंग का प्रयास किया. हमारे विधायकों की एकजुटता ने इस प्रयास को करारा जवाब दिया है. 2023 विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को इसी तरह हार का सामना करना पड़ेगा.
राजस्थान के नतीजे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान आया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में तीन राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस की विजय लोकतंत्र की जीत है. मैं तीनों नवनिर्वाचित सांसदों प्रमोद तिवारी, मुकुल वासनिक और रणदीप सुरजेवाला को बधाई देता हूं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि तीनों सांसद दिल्ली में राजस्थान के हक की मजबूती से पैरवी कर सकेंगे.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने लिखा- प्रदेश में संपन्न हुए राज्यसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के तीनों उम्मीदवारों मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी के विजयी होने पर मैं हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.
राजस्थान में बीजेपी के घनश्याम तिवारी को 43 वोट मिले. जबकि निर्दलीय सुभाष चंद्रा को 30 वोट ही मिल सके. वहीं, कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला को 43, मुकुल वासनिक को 42 और प्रमोद तिवारी को 41 वोट मिले.
चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र और हरियाणा में आज ही राज्यसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती हो सकती है. महाराष्ट्र और हरियाणा में वोटिंग नियमों के उल्लंघन की शिकायतें मिलने पर चुनाव आयोग जांच कर रहा है. आयोग फिलहाल मतगणना रोकने के मूड में नहीं है. हालांकि अपनी बैठक में सभी फुटेज देखने और शिकायतों पर विचार करने के बाद ही औपचारिक निर्णय आएगा.
राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. यहां कांग्रेस ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि एक सीट बीजेपी जीती है. कांग्रेस से रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी चुनाव जीते हैं. जबकि बीजेपी से घनश्याम तिवारी चुनाव जीत गए हैं. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा चुनाव हार गए हैं.
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र से राज्यसभा चुनाव की वोटिंग का वीडियो मांगा है. आयोग ने वोटिंग की वीडियो रिकॉर्डिंग की फुटेज का संबंधित हिस्सा मंगाया है. रिटर्निंग ऑफिसर को मैसेज भेजा गया है. बताते चलें कि शिवसेना ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. शिवसेना का कहना है कि विधायक रवि राणा मतदान के समय अपने साथ हनुमान चालीसा लेकर गए थे. वीडियो रिकॉर्डिंग में भी यह साफ दिख रहा है. ये वोट दिखाकर गोपनीयता भी भंग की है. ये निर्वाचन नियमों और आचार संहिता के खिलाफ है. इसके अलावा, आरोप लगाया कि बीजेपी विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने भी वोट दिखाकर चुनाव प्रक्रिया का उल्लंघन किया है.
बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राजस्थान विधानसभा पहुंचीं. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और तीन कांग्रेस राज्यसभा उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी थोड़ी देर में मीडिया को संबोधित करेंगे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत थोड़ी देर में मीडिया को संबोधित करेंगे. गहलोत के साथ कांग्रेस के तीनों राज्यसभा उम्मीदवार मौजूद होंगे.
MVA ने चुनाव आयोग को शिकायत भेजी है. इसमें कहा है कि बीजेपी विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने वोट दिखाकर चुनाव प्रक्रिया का उल्लंघन किया है. जबकि रवि राणा ने हनुमान चालीसा दिखाकर अन्य मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की. उन्होंने अपना वोट भी दिखाया है. ऐसे में उनका वोट भी रद्द किया जाए.
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की है. प्रतिनिधिमंडल में विवेक तन्खा, पवन बंसल, रंजीत रंजन खुद पहुंचे थे. जबकि जूम के जरिए भूपेश बघेल, पी चिदंबरम, रणदीप सुरजेवाला, भूपेंद्र हुड्डा, राजीव शुक्ला भी जुड़े.
महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव की मतगणना अभी शुरू नहीं हो सकी है. मतगणना में देरी पर शिवसेना नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि चुनाव आयोग से अनुमति मिलने का इंतजार है. उसके बाद ही मतगणना शुरू होगी.
कर्नाटक में JDS विधायक एचडी रेवन्ना के कथित तौर पर मतपत्र दिखाने के मामले में कांग्रेस के प्रदेश डीके शिवकुमार का बयान सामने आया है. डीके शिवकुमार ने कहा कि मैंने जो देखा, उसका सार्वजनिक रूप से खुलासा नहीं कर सकता. इसमें कुछ खामियां थीं, लेकिन उनकी पार्टी ने शिकायत की और रिटर्निंग ऑफिसर ने इसे खारिज कर दिया. गुप्त मतदान के रूप में टिप्पणी नहीं कर सकता हूं.
हरियाणा में निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने चुनाव आयोग को कांग्रेस विधायकों के वोटिंग की गोपनीयता भंग करने के साक्ष्य भेजे हैं. उन्होंने वीडियोग्राफी साक्ष्य के साथ आयोग से शिकायत की है. सूत्र बताते हैं कि निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय ने कांग्रेस की जोरदार खिलाफत की है. माना जा रहा है कि चुनाव आयोग कांग्रेस विधायकों के दोनों वोटों को रद्द कर सकता है. कार्तिकेय ने कहा है कि कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा और किरण चौधरी ने मतदान एजेंट के अलावा अन्य को भी अपना वोट दिखाकर गोपनीयता की शपथ का उल्लंघन किया है.
निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव की वीडियो रिकॉर्डिंग की फुटेज का संबंधित हिस्सा मंगाया है. रिटर्निंग ऑफिसर को मैसेज भेज गया है.
बीजेपी के बाद कांग्रेस का डेलिगेशन चुनाव आयोग से मुलाकात करने पहुंचा है. कांग्रेस के डेलिगेशन में विवेक तन्खा, पवन बंसल और रंजीत रंजन निर्वाचन आयोग पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक हरियाणा के रिटर्निंग अधिकारी ने मतगणना शुरू करने की इजाजत नहीं मांगी है.
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा के संबंध में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने ECI से मुलाकात की है. हमारी पार्टी ने इन राज्यों में भी शिकायतें दर्ज कराई हैं. हमने मांग की है कि मतदान में गोपनीयता के टूटे नियमों के आधार पर इस चुनाव को शून्य (अमान्य) घोषित किया जाए.
बीजेपी के डेलिगेशन ने चुनाव आयोग से महाराष्ट्र और हरियाणा में राज्यसभा चुनाव की वोटिंग रोकने की मांग की है. बीजेपी ने चुनाव आयोग से कहा है कि इन दोनों राज्यों में मतदान के दौरान गोपनीयता भंग हुई है. पार्टी ने कहा है कि चुनाव प्रक्रिया के उल्लंघन होने के चलते महाराष्ट्र और हरियाणा में मतगणना रोक दी जानी चाहिए.
कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन ने ट्वीट किया- राज्यसभा चुनाव के नतीजे में हारने के डर से बीजेपी ने वोटों की गिनती को रोकने के लिए घटिया राजनीति का सहारा लिया है. उन्होंने बीजेपी की आपत्तियों को खारिज करने वाले रिटर्निंग ऑफिसर के फैसले के आदेश को भी अटैच किया है. माकन ने पूछा- क्या भारत में आज भी लोकतंत्र जिंदा है?
राजस्थान में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. बीजेपी की एक विधायक शोभारानी कुशवाहा ने क्रॉस वोटिंग की है. उन्होंने कांग्रेस के प्रमोद तिवारी का वोट दिया है. चुनाव आयोग ने इस संबंध जानकारी दी है.
बीजेपी के बाद अब कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज शाम 6.15 बजे भारत निर्वाचन आयोग से मुलाकात करेगा.
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी और अर्जुन राम मेघवाल निर्वाचन आयोग पहुंच गए हैं. बीजेपी नेता हरियाणा में राज्यसभा चुनाव में मतदान में हुई गड़बड़ को लेकर शिकायत करने पहुंची है. सूत्रों के अनुसार जितेंद्र सिंह और गजेंद्र सिंह शेखावत भी आने वाले हैं.
दिल्ली में पार्टी हाईकमान ने राजस्थान में बीजेपी विधायकों की क्रॉस वोटिंग पर प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया से रिपोर्ट मांगी है. उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कार्रवाई की मांग की.
BSP से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों के वोट देने के अधिकार का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. फिलहाल, SC जल्द सुनवाई नहीं कर पाएगा. CJI ने सुनवाई की अभी कोई तारीख नहीं दी है. अवकाशकालीन बेंच ने कहा कि बिना CJI की इजाजत के सुनवाई नहीं हो पाएगी. BSP के वकील ने कहा- CJI के आदेश का इंतजार करेंगे. इससे पहले राजस्थान हाई कोर्ट ने हस्तक्षेप से इंकार कर दिया था. बता दें कि राजस्थान में आज ही राज्यसभा चुनाव का मतदान हो रहा है. बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए छह विधायकों के वोट सीलबंद लिफाफे में रखने और इन्हें मतगणना में शामिल नहीं करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. (इनपुट- संजय शर्मा)
हरियाणा से कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार अजय माकन ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर भेजी है. इसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के जिन दो विधायकों के वोट रद्द करने की मांग बीजेपी, जेजेपी और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा के पोलिंग एजेंट्स कर रहे हैं, उस शिकायत को मौके पर मौजूद रिटर्निंग ऑफिसर पहले ही वीडियो फुटेज देखने के बाद खारिज कर चुके हैं. बेवजह ही ये शिकायत चुनाव आयोग को दिल्ली भेजी गई है.
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमें यकीन है कि हम जीतेंगे. जिस तरह से वोटिंग हुई, हमें पूरा भरोसा है कि दोनों सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी जीतेंगे. कांग्रेस के कुछ विधायकों के वोट खारिज कर दिए गए, क्योंकि उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया है.
बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा के एजेंट्स ने चुनाव आयोग से कांग्रेस के दो विधायकों बीबी बत्रा और किरण चौधरी के वोट रद्द करने की मांग की है. बीजेपी और निर्दलीय उम्मीदवार ने चुनाव आयोग से शिकायत में कहा है कि नियम के मुताबिक, कांग्रेस के इन दोनों विधायकों ने मतदान से पहले बैलट पेपर को कांग्रेस के अधिकृत चुनावी एजेंट को दिखाने की बजाय अन्य लोगों को दिखाया. इस वजह से इनके वोट रद्द किए जाने चाहिए और जब तक इस मामले में चुनाव आयोग कोई फैसला नहीं लेता, हरियाणा की दोनों राज्यसभा सीटों को लेकर नतीजों को होल्ड किया जाए.
चुनाव आयोग का फैसला आया है. बीजेपी विधायक कैलाश मीणा का वोट खारिज नहीं हुआ. इसके अलावा, बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाहा का वोट कांग्रेस के प्रमोद तिवारी का माना जाएगा. यानी ये वोट भी खारिज नहीं हुआ है.
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और जितेंद्र सिंह समेत बीजेपी प्रतिनिधिमंडल शाम 5:30 बजे निर्वाचन सदन में मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात करेगा.
भाजपा के दावे पर कांग्रेस नेता यशोमती ठाकुर ने कहा कि सभी चार एमवीए उम्मीदवार चुने जाएंगे. बीजेपी ये जानती है और इसलिए भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही है.
राज्यसभा चुनाव में दोपहर 3.30 बजे तक 285 विधायकों ने वोट डाला.
निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा दिल्ली के लिए निकल गए. चंद्रा ने सभी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा- राजस्थान से रिश्ता बना रहेगा. क्रॉस वोटिंग पर कहा कि जब मैं यही काम करवाना चाह रहा था और दूसरे ने कर दिया तो इसमें क्या शिकायत.
अब कांग्रेस ने बीजेपी विधायक सुधीर मुनगंटीवार के वोट पर आपत्ति जताई है. कांग्रेस ने कहा- मुनगंटीवार का बैलेट पेपर एमएलसी चंद्रशेखर बावलकुले ने हाथ में लिया है.
राज्यसभा चुनाव के बीच आज कुछ विधायकों को झटका भी लगा. BSP से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों के वोट देने के अधिकार के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से मना कर दिया. BSP की जल्द सुनवाई की मांग वाली याचिका फिलहाल मुख्य न्यायाधीश के पास है. मुख्य न्यायाधीश ने अभी सुनवाई की कोई तारीख नहीं दी है. अवकाशकालीन पीठ ने कहा कि बिना मुख्य न्यायाधीश की इजाजत के सुनवाई नहीं हो पाएगी.
महाराष्ट्र में बीजेपी ने शिवसेना-NCP के विधायक सुहास कण्डे, यशोमती ठाकुर, जीतेन्द्र अहवाद के वोट पर आपत्ति जताई है. बीजेपी ने कहा है कि उनके वोट नहीं गिने जाने चाहिए. कहा गया कि ठाकुर और अहवाद ने अपने वोटिंग एजेंट के हाथ में मतपत्र थमा दिया था. वहीं कण्डे ने दूर से वोटिंग पेपर दिखाया, जिसकी वजह से वह दो पोलिंग एजेंट को दिख गया.
हरियाणा के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने कहा है कि वह कार्तिकय शर्मा या किसी अन्य विधायक के लिए वोट नहीं करेंगे. मैं वोटिंग से गैरहाजिर रहूंगा. वह बोले कि मैं हरियाणा के लोगों के साथ खड़ा रहूंगा. मंडी में विधायकों को खरीदा-बेचा जा रहा है. मुझे कई ऑफर आए लेकिन कोई मुझे खरीद या धमका नहीं सकता.
राज्यसभा के लिए चार राज्यों की 16 सीटों पर वोटिंग चल रही है. मुख्य मुकाबला चार सीटों का है. ऐसे में कांग्रेस के प्रमोद तिवारी से लेकर अजय माकन और मंसूर अली खान जैसे दिग्गज नेता सियासी चक्रव्यूह में फंस गए हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने महा विकास आघाड़ी को समर्थन देकर चौंका दिया है तो कर्नाटक में क्रास वोटिंग ने सारे समीकरण बिगाड़ दिए हैं.
राजस्थान में बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाह का वोट खारिज हो गया है. वह धौलपुर से विधायक हैं. हालांकि, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि मतगणना के समय वैधता तय होगी.
दूसरी तरफ राजस्थान में ही बीजेपी विधायक कैलाश मीणा के वोट पर विवाद हुआ है. वहां राजेंद्र राठौड़ और गोविंद डोटासरा में तीखी बहस भी हुई. गढ़ी विधायक राजेंद्र राठौड़ ने बीजेपी के पोलिंग एजेंट को अपना वोट दिखाया था. इस बीच गोविंद सिंह डोटासरा ने दावा किया कि उन्होंने भी कैलाश मीणा का वोट देखा है. इस पर दोनों के बीच बहस हो गई. अब सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जाएगी.
शोभारानी कुशवाह कौन है?
शोभारानी कुशवाह बीएसपी की टिकट पर धौलपुर विधानसभा से चुनाव जीत चुके बनवारी लाल कुशवाह की पत्नी हैं. बनवारी लाल कुशवाह हत्या के प्रयास के मामले में जेल जा चुके हैं. 9 अप्रैल 2017 को धौलपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए उप चुनाव में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने बनवारी लाल कुशवाह की पत्नी शोभारानी को बीजेपी से टिकट दिया था.
उप चुनाव में कुल वैध मतों (1 लाख 47 हजार 202) में से शोभारानी कुशवाह को 91 हजार 548 वोट और बनवारी लाल शर्मा को 52 हजार 875 मत मिले थे.
2018 में हुए चुनाव में धौलपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी शोभारानी कुशवाह ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी शिवचरण कुशवाह को 19 हजार 360 मतों से हराया. बीजेपी की शोभारानी कुशवाह को 67349 और कांग्रेस के डॉ.शिवचरण कुशवाह को 47989 एवं बीएसपी के किशन चंद्र शर्मा को 21253 मत मिले थे.
विधायक शोभारानी कुशवाह पोस्ट ग्रेजुएट हैं और उद्योगपति हैं. इनका पीहर उत्तर प्रदेश के झांसी में हैं और ससुराल धौलपुर के जमालपुर गांव में हैं.
कर्नाटक में JDS के विधायक श्रीनिवास गौड़ा ने क्रॉस वोटिंग की. उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस को वोट डालना, क्योंकि मुझे यह सही लगा.
इसपर JDS प्रमुख कुमारस्वामी का बयान भी आया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आज अपना असली चेहरा दिखा दिया है. कांग्रेस बीजेपी की बी टीम है. कर्नाटक में बीजेपी के उदय के पीछे कांग्रेस मुख्य दोषी है.
महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव में 11.30 बजे तक 180 विधायकों ने वोट डाल दिया है.
JDS के एक और विधायक द्वारा क्रॉस वोटिंग की खबरें आ रही हैं, कहा जा रहा है कि विधायक श्रीनिवास गौड़ा आज कांग्रेस के चैंबर में जाकर सिद्धारमैया से मिले थे. कहा जा रहा है कि उन्होंने क्रॉस वोटिंग की है.
नवाब मलिक फिलहाल जेल में बंद हैं. उन्होंने अर्जी लगाई थी कि राज्यसभा चुनाव में उनको वोट डालने दिया जाए. लेकिन हाईकोर्ट में जस्टिस नाइक ने राहत देने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि मलिक इस तरह जाकर वोट नहीं कर सकते.
निर्दलीय विधायक रणधीर गोलान ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस से नाराज हैं. इसके साथ ही कांग्रेस के एक और विधायक पार्टी के लिए वोट नहीं करने वाले हैं. लेकिन मैं उनका नाम नहीं बताऊंगा. सभी निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी के लिए वोट किया है. वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डाल दिया है.
राज्यसभा में वोटिंग के बीच नवाब मलिक ने हाईकोर्ट में फिर अर्जी लगाई है. उन्होंने कहा है कि उनको जमानत नहीं चाहिए, बल्कि वोटिंग का अधिकार चाहिए.
बीजेपी ने JDS विधायक रेवन्ना (देवगौड़ा के बेटे) की शिकायत की है. कहा गया है कि उन्होंने अपना बैलेट पेपर डीके शिवकुमार को दिखाया था जो कि कांग्रेस के पोलिंग एजेंट हैं. इसलिए उनका वोट अवैध माना जाना चाहिए.
महाराष्ट्र में 50 फीसदी वोटिंग शुरुआती 1.5 घंटे में ही पूरी हो चुकी है. 143 विधायकों ने अपना वोट डाल दिया है. इसमें बीजेपी के 60, कांग्रेस के 20 विधायक भी शामिल हैं.
बीजेपी के महासचिव सीटी रवि आज गलती से कांग्रेस नेत सिद्धारमैया के चैंबर में चले गए थे. इसपर हंगामा हो गया है. JDS नेता कुमारस्वामी ने कहा कि सीटी रवि बीजेपी के महासचिव हैं. वह ऐसे कैसे कांग्रेस दफ्तर में घुस गए? यह दिखाता है कि सीटी रवि वहां सिद्धारमैया से मिलने गए थे. ताकि बीजेपी की जीत के लिए उनका समर्थन मांगा जा सके.
कर्नाटक में क्रॉस वोटिंग के आसार हैं. सूत्रों के मुताबिक, JDS के दो विधायकों को बीजेपी के दो मंत्रियों ने मना लिया है. वे लोग बीजेपी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग को तैयार हो गए हैं.
मुंबई में भाजपा विधायक मुक्ता शैलेश तिलक राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान करने स्ट्रेचर पर विधानसभा पहुंची.
राजस्थान में कांग्रेस के सभी विधायकों को रिसॉर्ट में रखा गया था. अब ये सभी विधायक जयपुर के रिसॉर्ट से वोट डालने के लिए विधानसभा जा रहे हैं. डॉक्टर रघु शर्मा ने कहा कि उनके सभी तीन उम्मीदवार जीतेंगे.
नवाब मलिक और अनिल देशमुख दोनों जेल में बंद हैं. उनको राज्यसभा चुनाव में वोटिंग का अधिकार नहीं मिला है. इसपर शिवसेना ने हमला बोला है. संजय राउत ने कहा कि नवाब मलिक और अनिल देशमुख को संविधान ने अधिकार दिया है कि वो विधानसभा में अपना वोट दें. अभी वे दोषी साबित नहीं हुए हैं, मामला चल रहा है फिर भी अगर उनको रोका गया है तो इसका मतलब है कि किस दबाव में केंद्रीय एजेंसी काम कर रही है.
कर्नाटक में भी राज्यसभा चुनाव की वोटिंग शुरू हो गई है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने विधान सौधा में राज्यसभा चुनाव के लिए अपना वोट डाला.
राजस्थान में सीएम गहलोत ने अपना वोट डाल दिया है. वह बोले कि तीनों सीट हम जीत रहे हैं. बीजेपी ने जिस प्रकार से दूसरा उम्मीदवार खड़ा किया, उसको उनकी पार्टी के विधायकों ने ही लाइक नहीं किया. अनावश्यक हॉर्स ट्रेडिंग से दूसरा उम्मीदवार जीतने की क्या तुक थी? बीजेपी ने अनावश्क चुनाव करवा दिए, वरना चारों सीटें, 3 हमारी, 1 बीजेपी की आराम से जीतती.
चार राज्यों की 16 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव की वोटिंग शुरू हो गई है.
Chandigarh | Voting for Rajya Sabha elections gets underway in Haryana Vidhan Sabha pic.twitter.com/JmwDhatigO
— ANI (@ANI) June 10, 2022
बीजेपी विधायक लक्ष्मण जगताप भी राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डालने पहुंचे हैं. उनको कैंसर हुआ था और हाल ही में वह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं. उनको स्पेशल एम्बुलेंस से लाया गया था.
राजस्थान के सीएम राज्यसभा चुनाव के लिए जयपुर में मौजूद विधानसभा पहुंच गए हैं. राजस्थान की कुल चार सीटों पर वोटिंग होनी है.
शिवसेना और NCP के बीच में एक कैंडिडेट को कितने वोट मिले इसको लेकर मतभेद शुरू हो गया है. NCP चाहती है कि एक कैंडिडेट को कम से कम 44 या 45 वोट मिले, जबकि शिवसेना सिर्फ 42 वोट के पक्ष में है, क्योंकि 44 वोट मिलने पर शिवसेना के दूसरे उम्मीदवार को जीतने में दिक्कत हो सकती है. सूत्रों की मानें तो सीएम उद्धव एनसीपी के इस रवैये को लेकर बहुत उखड़े हुए हैं.
क्लिक कर पढ़ें - ओवैसी की पार्टी ने चौंकाया, बीजेपी को हराने के लिए शिवसेना के नेतृत्व वाले MVA को वोट देने का ऐलान
राज्यसभा चुनाव को देखते हुए जयपुर में आज इंटरनेट बंद कर दिया गया है.
चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर आज चुनाव होना है. पिछले हफ्ते 41 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं. राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र और कर्नाटक की चार सीटों पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.