scorecardresearch
 
Advertisement

Rajya Sabha Election 2022 LIVE: राजस्थान के नतीजे घोषित, कांग्रेस को 3 तो BJP को 1 सीट, सुभाष चंद्रा हारे

aajtak.in | नई दिल्ली | 11 जून 2022, 6:01 AM IST

Rajya Sabha Election Live Updates: राज्यसभा की कुल 57 सीटें (15 राज्यों की) खाली हुई थी. इनमें से 41 पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए. अब बची हुई 16 सीटों पर आज वोटिंग हुई है. इसमें हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक शामिल हैं.

राजस्थान में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार जीतने पर पार्टी ने खुशी जताई. राजस्थान में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार जीतने पर पार्टी ने खुशी जताई.

हाइलाइट्स

  • राज्यसभा की वोटिंग चार बजे तक हुई
  • चार राज्यों की 16 सीटों पर राज्यसभा चुनाव है

Rajya Sabha Election Live Updates: चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर आज वोटिंग हुई. इसमें हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक शामिल है. वोटिंग की शुरुआत के साथ ही हलचल तेज है. कर्नाटक और राजस्थान में क्रॉस वोटिंग हो गई है. राजस्थान और कर्नाटक के नतीजे भी आ गए हैं. राजस्थान में तीन सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर बीजेपी जीती है.

चारों ही राज्यों में मुकाबला जोरदार है क्योंकि सभी जगह पार्टियों ने विधानसभा में उनकी विधायी ताकत की तुलना से ज्यादा उम्मीदवार उतारे हैं. इसी वजह से पूरे चुनाव के दौरान हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका जताई जाती रही. कांग्रेस ने राजस्थान और हरियाणा के विधायकों को एकजुट करके रिसॉर्ट में भी रखा था.

6:01 AM (2 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 3 भाजपा तो 3 सीट एवमीए ने जीतीं

Posted by :- akshay shrivastava

महाराष्ट्र का मुकाबला बेहद रोचक रहा. यहां शनिवार तड़के तक चुनावों का नतीजा आया. महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने 3 तो भाजपा ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं, शिवसेना के दूसरे कैंडिडेट को हार का सामना करना पड़ा.

2:43 AM (2 वर्ष पहले)

हरियाणा में भाजपा प्रत्याशी का दावा- दोनों सीटें जीतीं

Posted by :- akshay shrivastava

हरियाणा में भाजपा के प्रत्याशी कृष्ण लाल पंवार ने यह कहकर लोगों को चौंका दिया कि दूसरी सीट निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा ने जीत ली है. काउंटिंग सेंटर से बाहर निकलते हुए उन्होंने कहा कि मैं चुनाव जीत चुका हूँ और दूसरी सीट भी हम जीते हैं. उन्होंने आगे कहा कि अभी काउंटिंग चल रही है, इसलिए नंबर नहीं बताऊंगा. लेकिन दोनों सीट हम जीत गए हैं.

12:58 AM (2 वर्ष पहले)

हरियाणा-महाराष्ट्र में वोटों की गिनती शुरू

Posted by :- akshay shrivastava

चुनाव आयोग ने हरियाणा में राज्यसभा सीटों के लिए मतगणना की अनुमति दी. महाराष्ट्र में आयोग ने आरओ/ ऑब्जर्वर/ स्पेशल ऑब्जर्वर की रिपोर्ट का विश्लेषण करने और वीडियो फुटेज देखने के बाद विस्तृत आदेश पारित किया. आरओ को शिवसेना विधायक सुहास कांडे के वोट को अस्वीकार करने का निर्देश दिया गया और वोटों की गिनती शुरू करने की अनुमति दी.

11:51 PM (2 वर्ष पहले)

शिवसेना नेता ने बीजेपी नेताओं पर उठाए सवाल

Posted by :- akshay shrivastava

शिवसेना नेता सचिन अहीर ने कहा कि भाजपा के कुछ नेताओं के आरोपों का कोई आधार नहीं है. उन्होंने चुनाव की प्रक्रिया खत्म होने का इंतजार क्यों किया. इससे सवाल खड़े हो रहे हैं. हमें उम्मीद है कि हमें न्याय मिलेगा और चुनाव आयोग एक मिसाल भी कायम करेगा.

Advertisement
11:07 PM (2 वर्ष पहले)

चुनाव आयोग अब इन बातों पर कर रहा है विचार

Posted by :- Udit Narayan

आयोग ने आला अधिकारियों और अपनी तकनीकी विशेषज्ञों के साथ मीटिंग में मतदान से संबंधित वीडियो के हिस्से की रिकॉर्डिंग देख ली है. अब आयोग कई नजरियों से विचार कर रहा है. इसमें 
- मतगणना शुरू की जाए और अगले आदेश तक परिणाम रोक कर रखे जाएं. 
- विवादित वोट रद्द कर मतगणना शुरू कराई जाए.
- हनुमान चालीसा वाले विवाद पर क्या उचित कदम उठाए जाएं.
- आयोग का आज का निर्णय भविष्य की आधारशिला होगा.

11:01 PM (2 वर्ष पहले)

चुनाव आयोग ने दोनों राज्यों के वीडियो देखे

Posted by :- Udit Narayan

हरियाणा और महाराष्ट्र की राज्यसभा चुनाव की मतगणना अभी तक शुरू नहीं हुई है. शीर्ष अधिकारियों की बैठक में चुनाव आयोग ने दोनों राज्यों के आरओ द्वारा भेजे गए वीडियो को देखा. ECI ने भी शिकायतों को गंभीरता से लिया है. 

10:08 PM (2 वर्ष पहले)

कुमार स्वामी घर रहेंगे, आराम करने की सलाह

Posted by :- Udit Narayan

कांग्रेस नेता कुमारस्वामी को डॉक्टर ने एक हफ्ते आराम करने और ज्यादा इधर-उधर न घूमने और ज्यादा बात ना करने की हिदायत दी है. इसलिए कुमारस्वामी घर पर रहेंगे और किसी से नहीं मिलेंगे और न ही जनता से बात करेंगे.

10:08 PM (2 वर्ष पहले)

जेडीएस बीजेपी की बी टीम: जयराम

Posted by :- Udit Narayan

जयराम रमेश ने कहा कि मैं अपनी जीत के लिए कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद देता हूं. मंसूर अली खान का समर्थन ना करके जेडीएस ने साबित कर दिया है कि वह भाजपा की बी-टीम है.

10:08 PM (2 वर्ष पहले)

पीएम ने तीन सीटें जीतने पर बधाई दी

Posted by :- Udit Narayan

भाजपा महासचिव सी टी रवि ने निर्मला सीतारमण, जग्गेश और लहर सिंह को बधाई दी और बताया कि वे जीत गए हैं. वहीं, पीएम ने सीएम को फोन किया और कर्नाटक में 3 सीटें जीतने पर बधाई दी.

Advertisement
10:07 PM (2 वर्ष पहले)

कर्नाटक में बीजेपी ने 3 सीटें जीतीं

Posted by :- Udit Narayan

कर्नाटक राज्यसभा चुनाव परिणामों में बीजेपी ने 3 और कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत हासिल की. जेडीएस के कुल 2 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है. इनमें एक श्रीनिवास गौड़ा हैं. जिन्होंने रिकॉर्ड पर कहा कि उन्होंने कांग्रेस को वोट दिया है. जेडीएस के एक और विधायक श्रीनिवास एसआर ने कथित तौर पर खाली वोट दिया. जेडीएस को वोट नहीं दिया. इसलिए 32 विधायकों वाली जेडीएस को 30 वोट मिले हैं.

8:52 PM (2 वर्ष पहले)

कर्नाटक में 2 सीटें बीजेपी और एक पर कांग्रेस को जीत

Posted by :- Udit Narayan

कर्नाटक राज्यसभा चुनाव परिणाम आ गया है. यहां कांग्रेस से जयराम रमेश और बीजेपी से निर्मला सीतारमण, जग्गेश चुनाव जीत गए हैं. मतगणना के दूसरे दौर में जग्गेश को 44, जयराम रमेश को 46, निर्मला सीतारमण को 46, कुपेंद्र रेड्डी को 30, मंसूर अली खान को 25, लहर सिंह को 33 वोट मिले हैं.

8:48 PM (2 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव का परिणाम अटका...

Posted by :- Udit Narayan

बीजेपी ने जितेंद्र अवध (एनसीपी), यशोमती ठाकुर (कांग्रेस), सुहास कांडे (शिवसेना) के खिलाफ शिकायत की है कि उन्होंने अधिकृत व्यक्ति के अलावा अपना वोट दिखाया, इसलिए वोट रद्द कर दिया जाना चाहिए. हालांकि, आरओ ने दावा खारिज कर दिया था इसलिए बीजेपी ने चुनाव आयोग से संपर्क किया. MVA ने बीजेपी के सुधीर मुनगंटीवार के खिलाफ शिकायत भेजी कि उन्होंने पोल एजेंट के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को भी वोट दिखाया है. साथ ही रवि राणा के खिलाफ भी शिकायत की है. 

8:44 PM (2 वर्ष पहले)

बीजेपी की क्रॉस वोटिंग से जीते प्रमोद

Posted by :- Udit Narayan

बता दें कि राजस्थान में मुकुल वासनिक को 42 वोट मिले. वासनिक के खाते का एक वोट रिजेक्ट हुआ है. यह भी रोचक है कि बीजेपी विधायक शोभारानी के एक वोट से प्रमोद तिवारी जीते हैं. राजस्थान में जीत के लिए 41 वोट चाहिए थे. प्रमोद को 41 वोट मिले.

1 वोट की टीस : 1999 में वाजपेयी सरकार हारी, अब राज्यसभा चुनाव में भी लगा BJP को झटका

8:39 PM (2 वर्ष पहले)

शोभारानी को बीजेपी ने सस्पेंड किया

Posted by :- Udit Narayan

बीजेपी ने क्रॉस वोटिंग करने वालीं शोभारानी कुशवाहा को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. शोभारानी पर आरोप है कि उन्होंने क्रॉस वोटिंग की और कांग्रेस के उम्मीदवार प्रमोद तिवारी को वोट दिया. इस मामले में पार्टी हाईकमान ने प्रदेश अध्यक्ष से रिपोर्ट मांगी थी. कुछ ही घंटे बाद पार्टी ने बड़ा फैसला लिया. 

Advertisement
8:26 PM (2 वर्ष पहले)

2023 में भी ऐसे ही हारेगी बीजेपी: गहलोत

Posted by :- Udit Narayan

गहलोत ने कहा कि यह शुरू से स्पष्ट था कि कांग्रेस के पास तीनों सीटों के लिए जरूरी बहुमत है. परंतु भाजपा ने एक निर्दलीय को उतारकर हॉर्स ट्रेडिंग का प्रयास किया. हमारे विधायकों की एकजुटता ने इस प्रयास को करारा जवाब दिया है. 2023 विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को इसी तरह हार का सामना करना पड़ेगा.

8:25 PM (2 वर्ष पहले)

कांग्रेस विजय लोकतंत्र की जीत है: अशोक गहलोत

Posted by :- Udit Narayan

राजस्थान के नतीजे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान आया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में तीन राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस की विजय लोकतंत्र की जीत है. मैं तीनों नवनिर्वाचित सांसदों प्रमोद तिवारी, मुकुल वासनिक और रणदीप सुरजेवाला को बधाई देता हूं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि तीनों सांसद दिल्ली में राजस्थान के हक की मजबूती से पैरवी कर सकेंगे.

8:23 PM (2 वर्ष पहले)

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बधाई दी

Posted by :- Udit Narayan

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने लिखा- प्रदेश में संपन्न हुए राज्यसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के तीनों उम्मीदवारों मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी के विजयी होने पर मैं हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.

 

8:16 PM (2 वर्ष पहले)

निर्दलीय सुभाष चंद्रा को 30 वोट ही मिल सके

Posted by :- Udit Narayan

राजस्थान में बीजेपी के घनश्याम तिवारी को 43 वोट मिले. जबकि निर्दलीय सुभाष चंद्रा को 30 वोट ही मिल सके. वहीं, कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला को 43, मुकुल वासनिक को 42 और प्रमोद तिवारी को 41 वोट मिले.
 

8:12 PM (2 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र और हरियाणा में आज ही मतगणना होने के आसार

Posted by :- Udit Narayan

चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र और हरियाणा में आज ही राज्यसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती हो सकती है. महाराष्ट्र और हरियाणा में वोटिंग नियमों के उल्लंघन की शिकायतें मिलने पर चुनाव आयोग जांच कर रहा है. आयोग फिलहाल मतगणना रोकने के मूड में नहीं है. हालांकि अपनी बैठक में सभी फुटेज देखने और शिकायतों पर विचार करने के बाद ही औपचारिक निर्णय आएगा.

Advertisement
8:09 PM (2 वर्ष पहले)

राजस्थान में कांग्रेस ने तीन सीटें जीतीं, एक सीट बीजेपी के खाते में

Posted by :- Udit Narayan

राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. यहां कांग्रेस ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि एक सीट बीजेपी जीती है. कांग्रेस से रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी चुनाव जीते हैं. जबकि बीजेपी से घनश्याम तिवारी चुनाव जीत गए हैं. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा चुनाव हार गए हैं.

8:03 PM (2 वर्ष पहले)

EC ने महाराष्ट्र से वोटिंग का वीडियो मांगा

Posted by :- Udit Narayan

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र से राज्यसभा चुनाव की वोटिंग का वीडियो मांगा है. आयोग ने वोटिंग की वीडियो रिकॉर्डिंग की फुटेज का संबंधित हिस्सा मंगाया है. रिटर्निंग ऑफिसर को मैसेज भेजा गया है. बताते चलें कि शिवसेना ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. शिवसेना का कहना है कि विधायक रवि राणा मतदान के समय अपने साथ हनुमान चालीसा लेकर गए थे. वीडियो रिकॉर्डिंग में भी यह साफ दिख रहा है. ये वोट दिखाकर गोपनीयता भी भंग की है. ये निर्वाचन नियमों और आचार संहिता के खिलाफ है. इसके अलावा, आरोप लगाया कि बीजेपी विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने भी वोट दिखाकर चुनाव प्रक्रिया का उल्लंघन किया है. 

7:41 PM (2 वर्ष पहले)

वसुंधरा राजे विधानसभा पहुंचीं

Posted by :- Udit Narayan

बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राजस्थान विधानसभा पहुंचीं. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और तीन कांग्रेस राज्यसभा उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी थोड़ी देर में मीडिया को संबोधित करेंगे.

7:28 PM (2 वर्ष पहले)

राजस्थान: थोड़ी देर में गहलोत PC करेंगे

Posted by :- Udit Narayan

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत थोड़ी देर में मीडिया को संबोधित करेंगे. गहलोत के साथ कांग्रेस के तीनों राज्यसभा उम्मीदवार मौजूद होंगे.

7:24 PM (2 वर्ष पहले)

MVA ने कहा- दो विधायकों ने नियमों का उल्लंघन किया, वोट रद्द हों

Posted by :- Udit Narayan

MVA ने चुनाव आयोग को शिकायत भेजी है. इसमें कहा है कि बीजेपी विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने वोट दिखाकर चुनाव प्रक्रिया का उल्लंघन किया है. जबकि रवि राणा ने हनुमान चालीसा दिखाकर अन्य मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की. उन्होंने अपना वोट भी दिखाया है. ऐसे में उनका वोट भी रद्द किया जाए.

Advertisement
7:20 PM (2 वर्ष पहले)

कांग्रेस के ये नेता EC से मिलने पहुंचे थे

Posted by :- Udit Narayan

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की है. प्रतिनिधिमंडल में विवेक तन्खा, पवन बंसल, रंजीत रंजन खुद पहुंचे थे. जबकि जूम के जरिए भूपेश बघेल, पी चिदंबरम, रणदीप सुरजेवाला, भूपेंद्र हुड्डा, राजीव शुक्ला भी जुड़े.

7:13 PM (2 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में अभी शुरू नहीं हो सकी गिनती

Posted by :- Udit Narayan

महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव की मतगणना अभी शुरू नहीं हो सकी है. मतगणना में देरी पर शिवसेना नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि चुनाव आयोग से अनुमति मिलने का इंतजार है. उसके बाद ही मतगणना शुरू होगी. 

7:05 PM (2 वर्ष पहले)

कर्नाटक: मत पत्र दिखाने के मामले में कांग्रेस ने कहा- नो कमेंट

Posted by :- Udit Narayan

कर्नाटक में JDS विधायक एचडी रेवन्ना के कथित तौर पर मतपत्र दिखाने के मामले में कांग्रेस के प्रदेश डीके शिवकुमार का बयान सामने आया है. डीके शिवकुमार ने कहा कि मैंने जो देखा, उसका सार्वजनिक रूप से खुलासा नहीं कर सकता. इसमें कुछ खामियां थीं, लेकिन उनकी पार्टी ने शिकायत की और रिटर्निंग ऑफिसर ने इसे खारिज कर दिया. गुप्त मतदान के रूप में टिप्पणी नहीं कर सकता हूं.

6:54 PM (2 वर्ष पहले)

हरियाणा: कांग्रेस विधायकों की वीडियो के साथ शिकायत

Posted by :- Udit Narayan

हरियाणा में निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने चुनाव आयोग को कांग्रेस विधायकों के वोटिंग की गोपनीयता भंग करने के साक्ष्य भेजे हैं. उन्होंने वीडियोग्राफी साक्ष्य के साथ आयोग से शिकायत की है. सूत्र बताते हैं कि निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय ने कांग्रेस की जोरदार खिलाफत की है. माना जा रहा है कि चुनाव आयोग कांग्रेस विधायकों के दोनों वोटों को रद्द कर सकता है. कार्तिकेय ने कहा है कि कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा और किरण चौधरी ने मतदान एजेंट के अलावा अन्य को भी अपना वोट दिखाकर गोपनीयता की शपथ का उल्लंघन किया है.

6:49 PM (2 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र: EC ने वीडियो रिकॉर्डिंग मांगी

Posted by :- Udit Narayan

निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव की वीडियो रिकॉर्डिंग की फुटेज का संबंधित हिस्सा मंगाया है. रिटर्निंग ऑफिसर को मैसेज भेज गया है.

Advertisement
6:25 PM (2 वर्ष पहले)

अब कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा

Posted by :- Udit Narayan

बीजेपी के बाद कांग्रेस का डेलिगेशन चुनाव आयोग से मुलाकात करने पहुंचा है. कांग्रेस के डेलिगेशन में विवेक तन्खा, पवन बंसल और रंजीत रंजन निर्वाचन आयोग पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक हरियाणा के रिटर्निंग अधिकारी ने मतगणना शुरू करने की इजाजत नहीं मांगी है.

6:06 PM (2 वर्ष पहले)

बीजेपी बोली- महाराष्ट्र और हरियाणा में अमान्य घोषित किया जाए चुनाव

Posted by :- Udit Narayan

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा के संबंध में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने ECI से मुलाकात की है. हमारी पार्टी ने इन राज्यों में भी शिकायतें दर्ज कराई हैं. हमने मांग की है कि मतदान में गोपनीयता के टूटे नियमों के आधार पर इस चुनाव को शून्य (अमान्य) घोषित किया जाए.

5:56 PM (2 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र और हरियाणा में काउंटिंग रोकी जाए: बीजेपी

Posted by :- Udit Narayan

बीजेपी के डेलिगेशन ने चुनाव आयोग से महाराष्ट्र और हरियाणा में राज्यसभा चुनाव की वोटिंग रोकने की मांग की है. बीजेपी ने चुनाव आयोग से कहा है कि इन दोनों राज्यों में मतदान के दौरान गोपनीयता भंग हुई है. पार्टी ने कहा है कि चुनाव प्रक्रिया के उल्लंघन होने के चलते महाराष्ट्र और हरियाणा में मतगणना रोक दी जानी चाहिए.

5:53 PM (2 वर्ष पहले)

हरियाणा: कांग्रेस ने कहा- काउटिंग रोकने के लिए बीजेपी ने घटिया राजनीति की

Posted by :- Udit Narayan

कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन ने ट्वीट किया- राज्यसभा चुनाव के नतीजे में हारने के डर से बीजेपी ने वोटों की गिनती को रोकने के लिए घटिया राजनीति का सहारा लिया है. उन्होंने बीजेपी की आपत्तियों को खारिज करने वाले रिटर्निंग ऑफिसर के फैसले के आदेश को भी अटैच किया है. माकन ने पूछा- क्या भारत में आज भी लोकतंत्र जिंदा है?

 

5:42 PM (2 वर्ष पहले)

राजस्थान में मतों की गिनती शुरू

Posted by :- Udit Narayan

राजस्थान में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. बीजेपी की एक विधायक शोभारानी कुशवाहा ने क्रॉस वोटिंग की है. उन्होंने कांग्रेस के प्रमोद तिवारी का वोट दिया है. चुनाव आयोग ने इस संबंध जानकारी दी है.

Advertisement
5:40 PM (2 वर्ष पहले)

अब कांग्रेस नेताओं को डेलिगेशन चुनाव आयोग से मिलेगा

Posted by :- Udit Narayan

बीजेपी के बाद अब कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज शाम 6.15 बजे भारत निर्वाचन आयोग से मुलाकात करेगा.

5:34 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली: हरियाणा में गड़बड़ी की शिकायत करने पहुंची बीजेपी

Posted by :- Udit Narayan

बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी और अर्जुन राम मेघवाल निर्वाचन आयोग पहुंच गए हैं. बीजेपी नेता हरियाणा में राज्यसभा चुनाव में मतदान में हुई गड़बड़ को लेकर शिकायत करने पहुंची है. सूत्रों के अनुसार जितेंद्र सिंह और गजेंद्र सिंह शेखावत भी आने वाले हैं.

5:26 PM (2 वर्ष पहले)

राजस्थान: बीजेपी हाईकमान ने क्रॉस वोटिंग पर रिपोर्ट मांगी

Posted by :- Udit Narayan

दिल्ली में पार्टी हाईकमान ने राजस्थान में बीजेपी विधायकों की क्रॉस वोटिंग पर प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया से रिपोर्ट मांगी है. उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कार्रवाई की मांग की.

5:03 PM (2 वर्ष पहले)

राजस्थान: BSP से कांग्रेस में आए विधायकों की SC में फिलहाल सुनवाई नहीं

Posted by :- Udit Narayan

BSP से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों के वोट देने के अधिकार का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. फिलहाल, SC जल्द सुनवाई नहीं कर पाएगा. CJI ने सुनवाई की अभी कोई तारीख नहीं दी है. अवकाशकालीन बेंच ने कहा कि बिना CJI की इजाजत के सुनवाई नहीं हो पाएगी. BSP के वकील ने कहा- CJI के आदेश का इंतजार करेंगे. इससे पहले राजस्थान हाई कोर्ट ने हस्तक्षेप से इंकार कर दिया था. बता दें कि राजस्थान में आज ही राज्यसभा चुनाव का मतदान हो रहा है. बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए छह विधायकों के वोट सीलबंद लिफाफे में रखने और इन्‍हें मतगणना में शामिल नहीं करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. (इनपुट- संजय शर्मा)

4:59 PM (2 वर्ष पहले)

कांग्रेस बोली- बेवजह वोट रद्द करने की मांग कर रही बीजेपी

Posted by :- Udit Narayan

हरियाणा से कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार अजय माकन ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर भेजी है. इसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के जिन दो विधायकों के वोट रद्द करने की मांग बीजेपी, जेजेपी और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा के पोलिंग एजेंट्स कर रहे हैं, उस शिकायत को मौके पर मौजूद रिटर्निंग ऑफिसर पहले ही वीडियो फुटेज देखने के बाद खारिज कर चुके हैं. बेवजह ही ये शिकायत चुनाव आयोग को दिल्ली भेजी गई है.

Advertisement
4:54 PM (2 वर्ष पहले)

हरियाणा: सीएम खट्टर बोले- हम दोनों सीटें जीतेंगे

Posted by :- Udit Narayan

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमें यकीन है कि हम जीतेंगे. जिस तरह से वोटिंग हुई, हमें पूरा भरोसा है कि दोनों सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी जीतेंगे. कांग्रेस के कुछ विधायकों के वोट खारिज कर दिए गए, क्योंकि उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया है.

4:46 PM (2 वर्ष पहले)

हरियाणा: कांग्रेस के दो वोट रद्द किए जाएं: बीजेपी की चुनाव आयोग से मांग

Posted by :- Udit Narayan

बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा के एजेंट्स ने चुनाव आयोग से कांग्रेस के दो विधायकों बीबी बत्रा और किरण चौधरी के वोट रद्द करने की मांग की है. बीजेपी और निर्दलीय उम्मीदवार ने चुनाव आयोग से शिकायत में कहा है कि नियम के मुताबिक, कांग्रेस के इन दोनों विधायकों ने मतदान से पहले बैलट पेपर को कांग्रेस के अधिकृत चुनावी एजेंट को दिखाने की बजाय अन्य लोगों को दिखाया. इस वजह से इनके वोट रद्द किए जाने चाहिए और जब तक इस मामले में चुनाव आयोग कोई फैसला नहीं लेता, हरियाणा की दोनों राज्यसभा सीटों को लेकर नतीजों को होल्ड किया जाए.

4:32 PM (2 वर्ष पहले)

राजस्थान: बीजेपी का वोट कांग्रेस के खाते में जाएगा

Posted by :- Udit Narayan

चुनाव आयोग का फैसला आया है. बीजेपी विधायक कैलाश मीणा का वोट खारिज नहीं हुआ. इसके अलावा, बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाहा का वोट कांग्रेस के प्रमोद तिवारी का माना जाएगा. यानी ये वोट भी खारिज नहीं हुआ है. 

4:27 PM (2 वर्ष पहले)

मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलेगा बीजेपी डेलिगेशन

Posted by :- Udit Narayan

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और जितेंद्र सिंह समेत बीजेपी प्रतिनिधिमंडल शाम 5:30 बजे निर्वाचन सदन में मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात करेगा.

4:18 PM (2 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र: बीजेपी भ्रम पैदा कर रही है: कांग्रेस

Posted by :- Udit Narayan

भाजपा के दावे पर कांग्रेस नेता यशोमती ठाकुर ने कहा कि सभी चार एमवीए उम्मीदवार चुने जाएंगे. बीजेपी ये जानती है और इसलिए भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
4:13 PM (2 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र: 3.30 बजे तक 285 MLAs ने वोट डाला

Posted by :- Udit Narayan

राज्यसभा चुनाव में दोपहर 3.30 बजे तक 285 विधायकों ने वोट डाला.

3:46 PM (2 वर्ष पहले)

राजस्थान: सुभाष चंद्रा दिल्ली निकले

Posted by :- Udit Narayan

निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा दिल्ली के लिए निकल गए. चंद्रा ने सभी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा- राजस्थान से रिश्ता बना रहेगा. क्रॉस वोटिंग पर कहा कि जब मैं यही काम करवाना चाह रहा था और दूसरे ने कर दिया तो इसमें क्या शिकायत.

3:42 PM (2 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र: अब कांग्रेस ने आपत्ति जताई

Posted by :- Udit Narayan

अब कांग्रेस ने बीजेपी विधायक सुधीर मुनगंटीवार के वोट पर आपत्ति जताई है. कांग्रेस ने कहा- मुनगंटीवार का बैलेट पेपर एमएलसी चंद्रशेखर बावलकुले ने हाथ में लिया है.
 

2:47 PM (2 वर्ष पहले)

राजस्थान: BSP से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों के मामले पर नहीं हुई सुनवाई

Posted by :- Vishnu Rawal

राज्यसभा चुनाव के बीच आज कुछ विधायकों को झटका भी लगा. BSP से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों के वोट देने के अधिकार के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से मना कर दिया. BSP की जल्द सुनवाई की मांग वाली याचिका फिलहाल मुख्य न्यायाधीश के पास है. मुख्य न्यायाधीश ने अभी सुनवाई की कोई तारीख नहीं दी है. अवकाशकालीन पीठ ने कहा कि बिना मुख्य न्यायाधीश की इजाजत के सुनवाई नहीं हो पाएगी.

राजस्थान चुनाव की LIVE अपडेट्स के लिए क्लिक करें

1:23 PM (2 वर्ष पहले)

राजस्थान राज्यसभा चुनाव में विवाद, बीजेपी MLA का वोट खारिज

Posted by :- Vishnu Rawal

 

Advertisement
1:16 PM (2 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र चुनाव: बीजेपी ने MVA के तीन विधायकों के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई

Posted by :- Vishnu Rawal

महाराष्ट्र में बीजेपी ने शिवसेना-NCP के विधायक सुहास कण्डे, यशोमती ठाकुर, जीतेन्द्र अहवाद के वोट पर आपत्ति जताई है. बीजेपी ने कहा है कि उनके वोट नहीं गिने जाने चाहिए. कहा गया कि ठाकुर और अहवाद ने अपने वोटिंग एजेंट के हाथ में मतपत्र थमा दिया था. वहीं कण्डे ने दूर से वोटिंग पेपर दिखाया, जिसकी वजह से वह दो पोलिंग एजेंट को दिख गया.

महाराष्ट्र चुनाव की LIVE अपडेट्स के लिए क्लिक करें

12:43 PM (2 वर्ष पहले)

हरियाणा: विधायक बोले- मंडी में बेचे-खरीदे जा रहे विधायक

Posted by :- Vishnu Rawal

हरियाणा के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने कहा है कि वह कार्तिकय शर्मा या किसी अन्य विधायक के लिए वोट नहीं करेंगे. मैं वोटिंग से गैरहाजिर रहूंगा. वह बोले कि मैं हरियाणा के लोगों के साथ खड़ा रहूंगा. मंडी में विधायकों को खरीदा-बेचा जा रहा है. मुझे कई ऑफर आए लेकिन कोई मुझे खरीद या धमका नहीं सकता.

12:38 PM (2 वर्ष पहले)

राज्यसभा चुनाव के 7 टर्निंग प्वाइंट

Posted by :- Vishnu Rawal

राज्यसभा के लिए चार राज्यों की 16 सीटों पर वोटिंग चल रही है. मुख्य मुकाबला चार सीटों का है. ऐसे में कांग्रेस के प्रमोद तिवारी से लेकर अजय माकन और मंसूर अली खान जैसे दिग्गज नेता सियासी चक्रव्यूह में फंस गए हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने महा विकास आघाड़ी को समर्थन देकर चौंका दिया है तो कर्नाटक में क्रास वोटिंग ने सारे समीकरण बिगाड़ दिए हैं.

क्रॉस वोटिंग से फंसा गेम, कांग्रेस की राह में बाधा, ओवैसी ने भी चौंकाया, RS चुनाव के 7 टर्निंग प्वाइंट

12:28 PM (2 वर्ष पहले)

राजस्थान राज्यसभा चुनाव: बीजेपी MLA का वोट खारिज

Posted by :- Vishnu Rawal

राजस्थान में बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाह का वोट खारिज हो गया है. वह धौलपुर से विधायक हैं. हालांकि, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि मतगणना के समय वैधता तय होगी. 

दूसरी तरफ राजस्थान में ही बीजेपी विधायक कैलाश मीणा के वोट पर विवाद हुआ है. वहां राजेंद्र राठौड़ और गोविंद डोटासरा में तीखी बहस भी हुई. गढ़ी विधायक राजेंद्र राठौड़ ने बीजेपी के पोलिंग एजेंट को अपना वोट दिखाया था. इस बीच गोविंद सिंह डोटासरा ने दावा किया कि उन्होंने भी कैलाश मीणा का वोट देखा है. इस पर दोनों के बीच बहस हो गई. अब सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जाएगी.

शोभारानी कुशवाह कौन है?

शोभारानी कुशवाह बीएसपी की टिकट पर धौलपुर विधानसभा से चुनाव जीत चुके बनवारी लाल कुशवाह की पत्नी हैं. बनवारी लाल कुशवाह हत्या के प्रयास के मामले में जेल जा चुके हैं. 9 अप्रैल 2017 को धौलपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए उप चुनाव में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने बनवारी लाल कुशवाह की पत्नी शोभारानी को बीजेपी से टिकट दिया था.

उप चुनाव में कुल वैध मतों (1 लाख 47 हजार 202) में से शोभारानी कुशवाह को 91 हजार 548 वोट और बनवारी लाल शर्मा को 52 हजार 875 मत मिले थे.

2018 में हुए चुनाव में धौलपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी शोभारानी कुशवाह ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी शिवचरण कुशवाह को 19 हजार 360 मतों से हराया. बीजेपी की शोभारानी कुशवाह को 67349 और कांग्रेस के डॉ.शिवचरण कुशवाह को 47989 एवं बीएसपी के किशन चंद्र शर्मा को 21253 मत मिले थे.

विधायक शोभारानी कुशवाह पोस्ट ग्रेजुएट हैं और उद्योगपति हैं. इनका पीहर उत्तर प्रदेश के झांसी में हैं और ससुराल धौलपुर के जमालपुर गांव में हैं.

राजस्थान चुनाव की LIVE अपडेट्स के लिए क्लिक करें

12:19 PM (2 वर्ष पहले)

कर्नाटक: JDS के विधायक ने की क्रॉस वोटिंग

Posted by :- Vishnu Rawal

कर्नाटक में JDS के विधायक श्रीनिवास गौड़ा ने क्रॉस वोटिंग की. उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस को वोट डालना, क्योंकि मुझे यह सही लगा.

इसपर JDS प्रमुख कुमारस्वामी का बयान भी आया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आज अपना असली चेहरा दिखा दिया है. कांग्रेस बीजेपी की बी टीम है. कर्नाटक में बीजेपी के उदय के पीछे कांग्रेस मुख्य दोषी है.

Advertisement
12:04 PM (2 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव: 180 विधायकों ने डाला वोट

Posted by :- Vishnu Rawal

महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव में 11.30 बजे तक 180 विधायकों ने वोट डाल दिया है.

महाराष्ट्र चुनाव की LIVE अपडेट्स के लिए क्लिक करें

11:51 AM (2 वर्ष पहले)

कर्नाटक: JDS के एक और विधायक ने की क्रॉस वोटिंग?

Posted by :- Vishnu Rawal

JDS के एक और विधायक द्वारा क्रॉस वोटिंग की खबरें आ रही हैं, कहा जा रहा है कि विधायक श्रीनिवास गौड़ा आज कांग्रेस के चैंबर में जाकर सिद्धारमैया से मिले थे. कहा जा रहा है कि उन्होंने क्रॉस वोटिंग की है.
 

11:43 AM (2 वर्ष पहले)

Rajya Sabha Election 2022: नवाब मलिक राज्यसभा चुनाव में नहीं डाल पाएंगे वोट 

Posted by :- Vishnu Rawal

नवाब मलिक फिलहाल जेल में बंद हैं. उन्होंने अर्जी लगाई थी कि राज्यसभा चुनाव में उनको वोट डालने दिया जाए. लेकिन हाईकोर्ट में जस्टिस नाइक ने राहत देने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि मलिक इस तरह जाकर वोट नहीं कर सकते.

11:33 AM (2 वर्ष पहले)

हरियाणा राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस के 2 विधायकों ने नहीं किया पार्टी को वोट!

Posted by :- Vishnu Rawal

निर्दलीय विधायक रणधीर गोलान ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस से नाराज हैं. इसके साथ ही कांग्रेस के एक और विधायक पार्टी के लिए वोट नहीं करने वाले हैं. लेकिन मैं उनका नाम नहीं बताऊंगा. सभी निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी के लिए वोट किया है. वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डाल दिया है.

हरियाणा चुनाव की LIVE अपडेट्स के लिए क्लिक करें

11:18 AM (2 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव: नवाब मलिक की अर्जी पर चल रही सुनवाई

Posted by :- Vishnu Rawal

राज्यसभा में वोटिंग के बीच नवाब मलिक ने हाईकोर्ट में फिर अर्जी लगाई है. उन्होंने कहा है कि उनको जमानत नहीं चाहिए, बल्कि वोटिंग का अधिकार चाहिए.

महाराष्ट्र चुनाव की LIVE अपडेट्स के लिए क्लिक करें

Advertisement
11:13 AM (2 वर्ष पहले)

कर्नाटक: बीजेपी ने की देवगौड़ा के बेटे की शिकायत

Posted by :- Vishnu Rawal

बीजेपी ने JDS विधायक रेवन्ना (देवगौड़ा के बेटे) की शिकायत की है. कहा गया है कि उन्होंने अपना बैलेट पेपर डीके शिवकुमार को दिखाया था जो कि कांग्रेस के पोलिंग एजेंट हैं. इसलिए उनका वोट अवैध माना जाना चाहिए.

10:59 AM (2 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव: 50 फीसदी वोटिंग पूरी, 143 विधायकों ने किया मतदान

Posted by :- Vishnu Rawal

महाराष्ट्र में 50 फीसदी वोटिंग शुरुआती 1.5 घंटे में ही पूरी हो चुकी है. 143 विधायकों ने अपना वोट डाल दिया है. इसमें बीजेपी के 60, कांग्रेस के 20 विधायक भी शामिल हैं.

महाराष्ट्र चुनाव की LIVE अपडेट्स के लिए क्लिक करें

10:56 AM (2 वर्ष पहले)

कर्नाटक: सीटी रवि सिद्धारमैया के चैंबर में पहुंचे, हुआ हंगामा

Posted by :- Vishnu Rawal

बीजेपी के महासचिव सीटी रवि आज गलती से कांग्रेस नेत सिद्धारमैया के चैंबर में चले गए थे. इसपर हंगामा हो गया है.  JDS नेता कुमारस्वामी ने कहा कि सीटी रवि बीजेपी के महासचिव हैं. वह ऐसे कैसे कांग्रेस दफ्तर में घुस गए? यह दिखाता है कि सीटी रवि वहां सिद्धारमैया से मिलने गए थे. ताकि बीजेपी की जीत के लिए उनका समर्थन मांगा जा सके.

10:52 AM (2 वर्ष पहले)

कर्नाटक में होगी क्रॉस वोटिंग? BJP के समर्थन को दो मंत्री राजी

Posted by :- Vishnu Rawal

कर्नाटक में क्रॉस वोटिंग के आसार हैं. सूत्रों के मुताबिक, JDS के दो विधायकों को बीजेपी के दो मंत्रियों ने मना लिया है. वे लोग बीजेपी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग को तैयार हो गए हैं.

कर्नाटक चुनाव की LIVE अपडेट्स के लिए क्लिक करें

10:41 AM (2 वर्ष पहले)

स्ट्रेचर पर वोट डालने पहुंची बीजेपी विधायक

Posted by :- Vishnu Rawal

मुंबई में भाजपा विधायक मुक्ता शैलेश तिलक राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान करने स्ट्रेचर पर विधानसभा पहुंची.

महाराष्ट्र चुनाव की LIVE अपडेट्स के लिए क्लिक करें

Advertisement
10:37 AM (2 वर्ष पहले)

राजस्थान में कांग्रेस के विधायक वोट डालने निकले

Posted by :- Vishnu Rawal

राजस्थान में कांग्रेस के सभी विधायकों को रिसॉर्ट में रखा गया था. अब ये सभी विधायक जयपुर के रिसॉर्ट से वोट डालने के लिए विधानसभा जा रहे हैं. डॉक्टर रघु शर्मा ने कहा कि उनके सभी तीन उम्मीदवार जीतेंगे.

राजस्थान चुनाव की LIVE अपडेट्स के लिए क्लिक करें

10:28 AM (2 वर्ष पहले)

MVA का समर्थन करेगी ओवैसी की पार्टी

Posted by :- Vishnu Rawal

 

10:13 AM (2 वर्ष पहले)

Rajya Sabha Election: संजय राउत ने उठाया नवाब मलिक-अनिल देशमुख का मुद्दा

Posted by :- Vishnu Rawal

नवाब मलिक और अनिल देशमुख दोनों जेल में बंद हैं. उनको राज्यसभा चुनाव में वोटिंग का अधिकार नहीं मिला है. इसपर शिवसेना ने हमला बोला है. संजय राउत ने कहा कि नवाब मलिक और अनिल देशमुख को संविधान ने अधिकार दिया है कि वो विधानसभा में अपना वोट दें. अभी वे दोषी साबित नहीं हुए हैं, मामला चल रहा है फिर भी अगर उनको रोका गया है तो इसका मतलब है कि किस दबाव में केंद्रीय एजेंसी काम कर रही है.

10:08 AM (2 वर्ष पहले)

Rajya Sabha Chunav 2022: कर्नाटक के सीएम ने डाला वोट

Posted by :- Vishnu Rawal

कर्नाटक में भी राज्यसभा चुनाव की वोटिंग शुरू हो गई है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने विधान सौधा में राज्यसभा चुनाव के लिए अपना वोट डाला.

10:00 AM (2 वर्ष पहले)

Rajya Sabha Chunav 2022: सीएम गहलोत ने डाला वोट

Posted by :- Vishnu Rawal

राजस्थान में सीएम गहलोत ने अपना वोट डाल दिया है. वह बोले कि तीनों सीट हम जीत रहे हैं. बीजेपी ने जिस प्रकार से दूसरा उम्मीदवार खड़ा किया, उसको उनकी पार्टी के विधायकों ने ही लाइक नहीं किया. अनावश्यक हॉर्स ट्रेडिंग से दूसरा उम्मीदवार जीतने की क्या तुक थी? बीजेपी ने अनावश्क चुनाव करवा दिए, वरना चारों सीटें, 3 हमारी, 1 बीजेपी की आराम से जीतती.

Advertisement
9:28 AM (2 वर्ष पहले)

राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू

Posted by :- Vishnu Rawal

चार राज्यों की 16 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव की वोटिंग शुरू हो गई है.

9:26 AM (2 वर्ष पहले)

Maharashtra Rajya Sabha Election: एम्बुलेंस से वोट डालने पहुंचे विधायक

Posted by :- Vishnu Rawal

बीजेपी विधायक लक्ष्मण जगताप भी राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डालने पहुंचे हैं. उनको कैंसर हुआ था और हाल ही में वह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं. उनको स्पेशल एम्बुलेंस से लाया गया था.

महाराष्ट्र चुनाव की LIVE अपडेट्स के लिए क्लिक करें

9:15 AM (2 वर्ष पहले)

Rajasthan: सीएम गहलोत विधानसभा पहुंचे

Posted by :- Vishnu Rawal

राजस्थान के सीएम राज्यसभा चुनाव के लिए जयपुर में मौजूद विधानसभा पहुंच गए हैं. राजस्थान की कुल चार सीटों पर वोटिंग होनी है.

राजस्थान चुनाव की LIVE अपडेट्स के लिए क्लिक करें

9:00 AM (2 वर्ष पहले)

Maharashtra RS Election Live: शिवसेना-NCP भिड़े

Posted by :- Vishnu Rawal

शिवसेना और NCP के बीच में एक कैंडिडेट को कितने वोट मिले इसको लेकर मतभेद शुरू हो गया है. NCP चाहती है कि एक कैंडिडेट को कम से कम 44 या 45 वोट मिले, जबकि शिवसेना सिर्फ 42 वोट के पक्ष में है, क्योंकि 44 वोट मिलने पर शिवसेना के दूसरे उम्मीदवार को जीतने में दिक्कत हो सकती है. सूत्रों की मानें तो सीएम उद्धव एनसीपी के इस रवैये को लेकर बहुत उखड़े हुए हैं.

क्लिक कर पढ़ें - ओवैसी की पार्टी ने चौंकाया, बीजेपी को हराने के लिए शिवसेना के नेतृत्व वाले MVA को वोट देने का ऐलान

8:29 AM (2 वर्ष पहले)

Rajya Sabha Election 2022: जयपुर में इंटरनेट बंद

Posted by :- Vishnu Rawal

राज्यसभा चुनाव को देखते हुए जयपुर में आज इंटरनेट बंद कर दिया गया है.

Advertisement
7:02 AM (2 वर्ष पहले)

विधायकों को होटल में रखने के लिए क्यों पार्टियां मजबूर?

Posted by :- Vishnu Rawal

 

7:00 AM (2 वर्ष पहले)

16 सीटों पर आज चुनाव

Posted by :- Vishnu Rawal

चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर आज चुनाव होना है. पिछले हफ्ते 41 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं. राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र और कर्नाटक की चार सीटों पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.

Advertisement
Advertisement