scorecardresearch
 

राज्यसभा चुनाव से पहले खेमे बचाने की फाइनल जंग, रिजॉर्ट में विधायक, टेंशन में पार्टियां..पढ़ें, 10 बड़े अपडेट

राजस्थान, महाराष्ट्र और हरियाणा में कांग्रेस बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग की कोशिश करने का आरोप लगा चुकी है. महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी और बीजेपी के विधायकों को होटलों में ठहराया गया है, ताकि कोई भी विधायक पाला न बदल सके. चुनाव की तारीख नजदीक आते आते पार्टियों को हॉर्स ट्रेडिंग और क्रॉस वोटिंग का डर सताने लगा है.

Advertisement
X
जयपुर के एक रिजॉर्ट में योगा करते बीजेपी विधायक
जयपुर के एक रिजॉर्ट में योगा करते बीजेपी विधायक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर 10 जून को चुनाव
  • राज्यसभा की 41 सीटों पर निर्विरोध जीते उम्मीदवार

चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर 10 जून यानी शुक्रवार को चुनाव होना है. पिछले हफ्ते 41 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं. राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र और कर्नाटक की चार सीटों पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. हरियाणा में कांग्रेस के बाद अब बीजेपी-जेजेपी ने भी अपने विधायकों चंडीगढ़ के रिजॉर्ट में भेज दिया है. राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अपने विधायकों को रिजॉर्ट में रखा है. राजस्थान, महाराष्ट्र और हरियाणा में कांग्रेस बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग की कोशिश करने का आरोप लगा चुकी है. महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी और बीजेपी के विधायकों को होटलों में ठहराया गया है, ताकि कोई भी विधायक पाला न बदल सके. चुनाव की तारीख नजदीक आते आते पार्टियों को हॉर्स ट्रेडिंग और क्रॉस वोटिंग का डर सताने लगा है. हरियाणा और राजस्थान में निर्दलीय उम्मीदवार उतरने के बाद ये डर और तेज हो गया है. ऐसे में विधायकों पर कड़ी नजर भी रखी जा रही है. पार्टियों के बड़े नेता रिजॉर्ट में पहुंचकर एक एक विधायक से बात कर रहे हैं. आईए जानते हैं राज्यसभा चुनाव से जुडे़ 10 बड़े अपडेट्स...

Advertisement

1-  राज्यसभा की 16 सीटों पर चुनाव. इन सीटों पर पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, कांग्रेस नेता जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन, संजय राउत, शिवसेना और एनसीपी के प्रफुल पटेल जैसे उम्मीदवार हैं. 

2-  राजस्थान में बीटीपी ने अपने दोनों विधायकों से राज्यसभा चुनाव में हिस्सा न लेने के लिए कहा है. बीटीपी ने सरकार द्वारा विभिन्न मांगों की अनदेखी का आरोप लगाया है. हालांकि, एक दिन पहले ही बीटीपी ने कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही थी. उधर, जयपुर रिजॉर्ट में ठहरे बीजेपी विधायक योग करते नजर आए. 

Rajasthan Rajya Sabha polls: AAP ने हनुमान बेनीवाल पर लगाया 40 करोड़ लेने का आरोप, RLP ने दर्ज कराया केस
 
3- महाराष्ट्र बीजेपी ने अपने विधायकों को मुंबई के होटल ताज प्रेसिडेंट में रखा गया है. विधायकों को मुंबई से बाहर न जाने और फोन पर बात करने की सलाह दी गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने बीजेपी के प्रमुख नेताओं और मौजूदा विधायको के साथ बैठक की. विपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस वर्चुअली बैठक में जुड़े थे. इस बैठक में विधायकों के समक्ष राज्यसभा चुनाव की रणनीति पर बातचीत हुई. उधर, सीएम उद्धव ठाकरे ने महाविकास अघाड़ी के विधायकों के साथ बैठक की. 

Advertisement

Maharashtra: मुंबई से बाहर न जाएं, फोन पर बात करने से बचें... राज्यसभा चुनाव से पहले BJP विधायकों को नसीहत

4- हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी ने अपने विधायकों को चंडीगढ़ शिफ्ट कर दिया है. इससे पहले कांग्रेस के विधायक भी छत्तीसगढ़ के रायपुर में ठहरे हुए हैं. जहां भूपेंद्र हुड्डा, अजय माकन समय तमाम नेता पहुंचे हैं. 

5- हनुमान बेनीवाल की पार्टी RLP ने आप के विधायक के खिलाफ कोर्ट का रुख किया है. दरअसल, आप विधायक विनय मिश्रा ने आरोप लगाया था कि हनुमान बेनीवाल और उनके विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में निर्दलीय का समर्थन करने के लिए 30 करोड़ रुपए लिए हैं. 

6- कर्नाटक में जेडीएस ने कांग्रेस विधायकों से दूसरी वरीयता में एक दूसरे के उम्मीदवारों को समर्थन देने की अपील की है. दरअसल, कर्नाटक में चार सीटों पर राज्यसभा चुनाव है. यहां दो सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस जीतती दिख रही है. चौथी सीट के लिए बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस तीनों ने उम्मीदवार उतारे हैं. कोशिशों के बावजूद जेडीएस और कांग्रेस के बीच समझौता नहीं हो पाया है, ऐसे में अब जेडीएस ने कांग्रेस विधायकों से वोट करने वक्त दूसरी वरीयता में एक दूसरे के उम्मीदवारों को समर्थन देने के लिए कहा है. 

Advertisement

राज्यसभा चुनाव के कुछ घंटे पहले कितना काम करेगा राजनीति का 'RRR' फैक्टर?

7- महाराष्ट्र की 6 सीटों में पीयूष गोयल, अनिल बोंदे, धनंजय महादिक, संजय राउत, संजय पवार, इमरान प्रतापगढ़ी, प्रफुल पटेल उम्मीदवार हैं. वहीं, राजस्थान की चार सीटों पर धनश्याम तिवाड़ी, रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी और सुभाष चंद्रा मदान में हैं. 

8- कर्नाटक की चार सीटों में निर्मला सीतारमण, जग्गेश, लहर सिंह, जयराम रमेश, मंसूर अली खान, कुपेंद्र रेड्डी चुनाव लड़ रहे हैं. हरियाणा की 2 सीटों पर अजय माकन, कृष्ण पाल पंवार और कार्तिकेय शर्मा मैदान में हैं. 

9- राजस्थान में कांग्रेस तीन उम्मीदवार मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी को उतारा है. उधर, बीजेपी ने घनश्याम तिवाड़ी को उम्मीदवार बनाया है. जबकि निर्दलीय सुभाष चंद्रा को भी समर्थन दिया है. चौथी सीट पर प्रमोद तिवारी और निर्दलीय सुभाष चंद्रा के बीच मुकाबला माना जा रहा है. हरियाणा में 2 सीटों पर राज्यसभा चुनाव है. माना जा रहा था कि बीजेपी और कांग्रेस यहां आसानी से एक एक सीट जीत सकते हैं. लेकिन यहां निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन के समीकरण बिगाड़ दिए हैं. 

महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव: बीजेपी या शिवसेना, किसे मिलेगा AIMIM विधायकों का साथ? ओवैसी ने रखी शर्त

10- महाराष्ट्र में 6 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होना है. यहां 6वीं सीट पर निर्दलियों की भूमिका अहम मानी जा रही है. महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने चार उम्मीदवार उतारे हैं. जबकि बीजेपी ने 3 उम्मीदवारों को उतारा है. यहां बीजेपी के तीसरे उम्मीदवार धनंजय महादिक और शिवसेना के संजय पवार के बीच मुकाबला है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement