scorecardresearch
 

हरिवंश के बाद अब शरद पवार ने रखा उपवास, बोले- सांसदों का अधिकार छीनने का प्रयास

निलंबित सांसदों के समर्थन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) चीफ शरद पवार ने एक दिन के उपवास का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि सदस्यों को अपनी राय व्यक्त करने के लिए निष्कासित कर दिया गया था.

Advertisement
X
शरद पवार (फाइल फोटो)
शरद पवार (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निलंबित सांसदों के समर्थन में शरद पवार
  • शरद पवार आज रख रहे हैं उपवास
  • बिल को लेकर मोदी सरकार पर निशाना

राज्यसभा के आठ सांसदों के निलंबन पर रार जारी है. अपने साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए उपसभापति हरिवंश आज एक दिन के उपवास पर हैं, तो सांसदों के समर्थन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) चीफ शरद पवार ने एक दिन के उपवास का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि सदस्यों को अपनी राय व्यक्त करने के लिए निष्कासित कर दिया गया था.

Advertisement

एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा कि राज्यसभा में किसानों से जुड़े बिल पर चर्चा होनी थी. बिल को लेकर सवाल थे. प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि चर्चा नहीं चाहते थे. वे (निलंबित सांसद) जानना चाहते थे कि कौन सा नियम वाइस चेयरमैन द्वारा लागू किया जा रहा है. जब सदस्यों को प्रतिक्रिया नहीं मिली तो वे वेल में आ गए. मैंने कभी इस तरह से बिल पास होते नहीं देखा.

शरद पवार ने कहा कि बिल को ध्वनि मत से पास कराया गया और उस पर सांसदों ने अपनी प्रतिक्रयिा दी. सदस्यों को अपनी राय व्यक्त करने के लिए निष्कासित कर दिया गया था.  सदस्यों के अधिकारों को छीनने का प्रयास है. उपसभापति ने नियमों को प्राथमिकता नहीं दी. वह उनके विरोध के दौरान उन्हें चाय परोसने गए थे.  मैं आज निलंबित सदस्यों के समर्थन में उपवास पर रहूंगा.

Advertisement

शरद पवार ने आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. इसके बाद शरद पवार ने कहा कि मैं मराठा आरक्षण मुद्दे के लिए यहां आया था. हमें सुप्रीम कोर्ट में अपील करनी है और इसीलिए मैं मुख्यमंत्री से मिल रहा हूं. वे जल्द ही इन बिलों को पारित करना चाहते थे. राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपील कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement