रामलला का अपने मंदिर में विराजमान होने का करीब पांच सौ साल लंबा इंतजार समाप्त होने को है. अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की आज प्राण प्रतिष्ठा होनी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में दोपहर 12 बजकर 5 मिनट से 12 बजकर 55 मिनट तक राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा.
ये भी पढ़ें- 1528 से 22 जनवरी 2024 तक... पढ़िए राम जन्मस्थान पर मंदिर के लिए 500 साल चले जनसंघर्ष की पूरी कहानी
इस आयोजन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी समेत विपक्षी पार्टियों के कई नेताओं को भी निमंत्रण भेजा गया था. विपक्ष के नेताओं ने इसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का पॉलिटिकल इवेंट बताते हुए आयोजन से दूरी बना ली है.
ये भी पढ़ें- राममय हुआ देश, सिंगर कैलाश खेर अयोध्या पहुंचे, बाबा रामदेव बोले- देश को मिल रही सांस्कृतिक आजादी
राहुल गांधी से लेकर ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे तक के अपने कार्यक्रम हैं. राहुल गांधी मणिपुर से मुंबई तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले हैं. राहुल की यह यात्रा असम में हैं. राहुल गांधी आज असम के नगांव जिले में स्थित वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान बोर्दोवा थान जाएंगे. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने राहुल गांधी से बोर्दोवा थान नहीं जाने की अपील की है. हालांकि, कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा है कि राहुल गांधी तय कार्यक्रम के मुताबिक बोर्दोवा थान जाएंगे.
कालीघाट मंदिर जाएंगी ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मु्ख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन से दूरी बना ली है. टीएमसी ने बीजेपी पर एक धार्मिक आयोजन को पॉलिटिकल इवेंट बना देने का आरोप लगाया है. ममता बनर्जी कोलकाता के कालीघाट मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन करेंगी. ममता बनर्जी कालीघाट मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद सर्वधर्म सद्भावना रैली भी निकालेंगी. टीएमसी प्रमुख ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी पूरे प्रदेश में जगह-जगह सर्वधर्म सद्भावना रैली निकालने की अपील की है.
उद्धव जाएंगे कालाराम मंदिर
शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे भी राम मंदिर के आयोजन में शामिल नहीं होंगे. उद्धव ठाकरे के आज विनायक दामोदर सावरकर की जन्मस्थली भगुर जाएंगे. इसके बाद उद्धव का शाम को नासिक के कालाराम मंदिर जाने का कार्यक्रम है. उद्धव ठाकरे कालाराम मंदिर पहुंच महाआरती में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हाल ही में कालाराम मंदिर गए थे. भगवान राम का यह मंदिर दलितों के मंदिर में प्रवेश के लिए हुए ऐतिहासिक आंदोलन के लिए भी पहचान रखता है. 1930 में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के नेतृत्व में मंदिर में प्रवेश के लिए यहीं दलित आंदोलन हुआ था.
आम आदमी पार्टी निकालेगी शोभा यात्रा
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) शोभा यात्रा निकालेगी. शोभा यात्रा में पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे. इस आयोजन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हो सकते हैं. आम आदमी पार्टी की ओर से पूरी दिल्ली में भंडारा भी आयोजित किया जाना है. आम आदमी पार्टी की ओर से पहले ही प्यारेलाल भवन में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है जिसकी शुरुआत 20 जनवरी को हुई थी.