केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रामविलास पासवान के निधन पर शोक जताया है. अमित शाह ने कहा कि उनके स्वर्गवास से भारतीय राजनीति में एक शून्य उत्पन्न हो गया है. गृह मंत्री ने इसके साथ ये भी कहा कि बिहार के विकास के उनके स्वप्न को पूर्ण करने के लिए मोदी सरकार कटिबद्ध रहेगी.
अमित शाह ने कहा कि सदैव गरीब और वंचित वर्ग के कल्याण और अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले हम सबके प्रिय रामविलास पासवान जी के निधन से मन अत्यंत व्यथित है. रामविलास पासवान ने अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा राष्ट्रहित और जनकल्याण को सर्वोपरि रखा. उनके स्वर्गवास से भारतीय राजनीति में एक शून्य उत्पन्न हो गया है.
गृह मंत्री ने कहा कि चाहे 1975 के आपातकाल के विरुद्ध संघर्ष करना हो या मोदी सरकार में कोरोना महामारी में गरीब कल्याण के मंत्र को सार्थक करना, रामविलास पासवान जी ने इन सभी में अद्वितीय भूमिका निभाई. कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहते हुए, रामविलास पासवान अपने सरल और सौम्य व्यक्तित्व से सबके प्रिय रहे.
अमित शाह ने कहा कि भारतीय राजनीति और केंद्रीय मंत्रिमंडल में उनकी कमी सदैव बनी रहेगी. बता दें कि रामविलास पासवान का गुरुवार को देर शाम निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. वो 74 वर्ष के थे. उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट के जरिए निधन की जानकारी दी.
पीएम मोदी बोले- मैंने एक दोस्त खो दिया
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं शब्दों से परे दुखी हूं. हमारे राष्ट्र में अब एक ऐसा शून्य है जो शायद कभी नहीं भरेगा. रामविलास पासवान जी का निधन एक व्यक्तिगत क्षति है. मैंने एक दोस्त, मूल्यवान सहयोगी और ऐसे व्यक्ति को खो दिया है, जो हर गरीब की गरिमापूर्ण जिंदगी की सुनिश्चित करने के लिए बेहद उत्सुक था.