scorecardresearch
 

हरसिमरत कौर के इस्तीफे को कांग्रेस ने बताया दिखावा, कहा- एनडीए से अलग हो अकाली दल

रणदीप सुरजेवाला ने सवालिया अंदाज में पूछा कि जब किसान विरोधी अध्यादेश मंत्रिमंडल में पारित हुआ तो हरसिमरत ने विरोध क्यों नहीं किया?

Advertisement
X
 सुरजेवाला ने हरसिमरत कौर के इस्तीफे को बताया दिखावा (फाइल फोटो)
सुरजेवाला ने हरसिमरत कौर के इस्तीफे को बताया दिखावा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हरसिमरत कौर बादल ने कैबिनेट से दिया इस्तीफा
  • कृषि से संबंधित अध्याधेश के विरोध में दिया इस्तीफा
  • कांग्रेस महासचिव सुरजेवाला ने बताया दिखावा

केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कृषि से संबंधित अध्यादेश के विरोध में कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफे को दिखावा बताया है. उन्होंने हरसिमरत कौर बादल पर निशाना साधते हुए कहा कि अकाली दल को प्रतीकात्मक दिखावे से आगे बढ़ कर सच के साथ खड़े होना चाहिए. उन्होंने अकाली दल से कहा कि अगर वो केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में हैं तो उन्हें एनडीए गठबंधन से अलग हो जाना चाहिए. 

Advertisement

रणदीप सुरजेवाला ने सवालिया अंदाज में पूछा कि जब किसान विरोधी अध्यादेश मंत्रिमंडल में पारित हुआ तो हरसिमरत ने विरोध क्यों नहीं किया? सुरजेवाला ने हरसिमरत कौर के लोकसभा से इस्तीफा देने की भी मांग की है.  

सुरजेवाला ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'अकाली दल को प्रतीकात्मक दिखावे से आगे बढ़ कर सच के साथ खड़े होना चाहिए. जब किसान विरोधी अध्यादेश मंत्रीमंडल में पारित हुए तो हरसिमरत जी ने विरोध क्यों नहीं किया? आप लोकसभा से इस्तीफ़ा क्यों नहीं देते? अकाली दल मोदी सरकार से समर्थन वापिस क्यों नही लेता? प्रपंच नहीं, किसान पक्ष लें.'

वहीं चीन के मुद्दे को लेकर सुरजेवाला ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को घेरा. सुरजेवाला ने कहा कि रक्षा मंत्री सीधा-सीधा जवाब दें कि चीन भारतीय सीमा में घुसा कि नहीं.

इससे पहले इस्तीफे की जानकारी देते हुए हरसिमरत कौर बादल ने ट्वीट किया कि मैंने किसान विरोधी अध्यादेशों और कानून के विरोध में केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. किसानों के साथ उनकी बेटी और बहन के रूप में खड़े होने का गर्व है.  

Advertisement

गुरुवार को जब बिल को लोकसभा में पेश किया गया तो शिरोमणि अकाली दल के सांसद सुखबीर सिंह बादल ने विरोध किया. उन्होंने सरकार को बड़ा झटका देते हुए कहा कि हरसिमरत कौर बादल मंत्रीपद से इस्तीफा देंगी. हालांकि, शिरोमणि अकाली दल का सरकार को समर्थन जारी रहेगा. बता दें कि हरसिमरत कौर बादल केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग मंत्री थीं.  

सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि हम इस बिल का विरोध करते हैं. इससे 20 लाख किसानों पर असर पड़ेगा. आजादी के बाद हर राज्य ने अपनी योजना बनाई. पंजाब की सरकार ने पिछले 50 साल खेती को लेकर कई काम किए. पंजाब में किसान खेती को अपना बच्चा समझता है. पंजाब अपना पानी देशवासी को कुर्बान कर देता है.


 

Advertisement
Advertisement