पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट से भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी को तिरपाल चोरी मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट से राहत मिल गई है. कांथी तिरपाल चोरी मामले में सभी तरह की जांच पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने स्थगन का आदेश जारी किया है.
दुर्गा पूजा के 6 सप्ताह बाद तक सभी तरह की जांच को स्थगित किया गया. दुर्गा पूजा की छुट्टी के बाद दोबारा मामले की सुनवाई होगी. शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई के खिलाफ राहत सामग्री चोरी करने का आरोप लगाया गया था और पूर्वी मिदनापुर के कांथी थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी.
आरोप के मुताबिक 29 मई को कांथी म्युनिस्पैलिटी के गोदाम से दो व्यक्तियों ने ट्रक भरकर तिरपाल चुराया था. जिसके पीछे शुभेंदु अधिकारी का दिमाग था और इस पूरे घटनाक्रम में केंद्रीय बलों ने मदद की थी.
इस एफआईआर के खिलाफ शुभेंदु अधिकारी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और हाईकोर्ट से गुहार लगाई थी कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित हैं और एफआईआर को रद्द किया जाए.