scorecardresearch
 

अधीर रंजन बोले- बिहार की राजनीति का शिकार हुई रिया की फैमिली, 'रॉबिनहुड' ले रहे आशीर्वाद

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बिहार के मिस्टर रॉबिनहुड पांडे (गुप्तेश्वर पांडे) नीतीश कुमार का आशीर्वाद लेने में व्यस्त हैं. इधर, बिहार की जनता पूछ रही है कि सुशांत सिंह की न्याय को लेकर क्या हुआ? जांच की प्रगति कितनी है? इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जवाब देना चाहिए.

Advertisement
X
लोकसभा में कांग्रेस के नेता सदन अधीर रंजन चौधरी (फाइल फोटो)
लोकसभा में कांग्रेस के नेता सदन अधीर रंजन चौधरी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • CM नीतीश कुमार पर अधीर रंजन का तंज
  • सुशांत सिंह मामले में जांच पर उठाए सवाल
  • पूछा- सुशांत केस में जांच कहां तक पहुंची?

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में जांच पर सवाल उठ रहे हैं. पहले मुंबई पुलिस सवालों के घेरे में थी, अब सीबीआई की कार्रवाई पर प्रश्न उठने लगे हैं. इस बीच लोकसभा में कांग्रेस के नेता सदन अधीर रंजन चौधरी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को आड़े हाथों लिया है. 

Advertisement

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बिहार के मिस्टर रॉबिनहुड पांडे (गुप्तेश्वर पांडे) नीतीश कुमार का आशीर्वाद लेने में व्यस्त हैं. इधर, बिहार की जनता पूछ रही है कि सुशांत सिंह की न्याय को लेकर क्या हुआ? जांच की प्रगति कितनी है? इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए. 

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के लोग बिहार के राजनीतिक भंवर के शिकार हो गए हैं. सुशांत सिंह के परिवार के साथ लाखों लोग असली अपराधी के पकड़े जाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. 

इससे पहले भी अधीर रंजन चौधरी ने सुशांत मामले में सवाल खड़े किए थे. अधीर रंजन ने ट्वीट किया था, 'नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो आप किस चीज की जांच कर रहे हो? नारकोटिक्स? अब तक कितनी मात्रा में प्रतिबंधित मटीरियल्स का खुलासा हुआ है? क्या आपको कोई आतंकवादी लिंक नहीं मिला है? फर्जी! कम से कम यूएपीए या एनएसए को लगा सकते थे? बिहार चुनाव की घोषणा हो गई है, कुछ बहुत जरूरी और चुनावी सामग्री बीजेपी के लिए समय की जरूरत है.'

Advertisement

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस मामले में अब तक कुछ भी साफ नहीं होने पर उनके पिता के वकील विकास सिंह ने एनसीबी की जांच पर सवाल उठाए थे. वकील विकास सिंह का कहना था कि मुंबई पुलिस की तरह एनसीबी सितारों की फैशन परेड करा रही है.

Advertisement
Advertisement