बिहार विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कविता पढ़ना राष्ट्रीय जनताल दल (Rashtriya Janata Dal) के एक विधान परिषद सदस्य (MLC) को महंगा पड़ गया. बार-बार मना करने के बाद भी ना मानने पर सभापति ने उन्हें एक दिन के लिए निलंबित कर दिया. RJD के जिस MLC के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनका नाम सुनील कुमार सिंह है.
सोमवार को बिहार विधान परिषद में बिहार विनियोग संख्या-2 पर वाद-विवाद चल रहा था. आरोप है कि इस दौरान ही सुनील सिंह ने बोलना शुरू किया और मुद्दे को विषय से भटकाकर कर इधर-उधर की बातें करने लगे. इस दौरान ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर कविता पढ़नी शुरू कर दी. कविता खत्म होने के बाद उन्होंने कुछ आपत्तिजनक तस्वीर भी दिखाई.
सभापति के कई बार मना करने पर भी नहीं माने
बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सुनील कुमार सिंह को ऐसा करने से कई बार मना किया. मगर वह नहीं माने और फिर सभापति ने सुनील कुमार सिंह को 1 दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया. सभापति ने इस पूरे मामले को आचरण समिति को सौंप दिया है.
एक दिन पहले ही नीतीश पर हुआ था हमला
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक दिन पहले ही 27 मार्च को हमला हुआ था. पटना के बख्तियारपुर में रविवार को एक युवक ने सीएम नीतीश को मुक्का मारने की कोशिश की थी. मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने सीएम नीतीश को मुक्का मारने की कोशिश करने वाले युवक को पकड़ लिया था. आरोपी की पहचान बख्तियारपुर के मोहम्मदपुर निवासी शंकर कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई थी. शंकर कुमार बख्तियारपुर में ही सोने-चांदी की दुकान चलाता है. उसे मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उसे माफ कर दिया था. पुलिस पूछताछ में पता चला था कि शंकर की मानसिक हालत ठीक नहीं है. उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर जा चुकी है. वह आत्महत्या की कोशिश भी कर चुका है.