बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं. कुछ दिनों पहले जमानत पर बाहर आए लालू यादव अब फिर से सियासी तौर पर एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. लालू प्रसाद यादव ने एक दिन पहले ही समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी.
मुलायम से मुलाकात के एक दिन बाद लालू यादव ने नई दिल्ली में शरद यादव से मुलाकात की. शरद यादव से मुलाकात के बाद लालू ने सियासी मसलों को लेकर भी खुलकर बात की. लालू यादव ने कहा कि शरद यादव का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने, उनके सांसद न रहने से अब संसद सूनी हो गई है. उन्होंने विपक्षी नेताओं से लगातार मुलाकात को लेकर कहा कि लोग मिल रहे हैं, बात हो रही है.
लालू यादव ने लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) में हुए सियासी घटनाक्रम को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा कि जो भी हेर-फेर हुआ हो लेकिन उससे चिराग पासवान ही नेता बन गए हैं और बिहार में सारे लोग गोलबंद हो गए हैं. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मैं चाहता हूं कि चिराग पासवान और तेजस्वी साथ आएं.
लालू यादव ने नीतीश को पीएम मटेरियल बताए जाने को लेकर सवाल पर कहा कि ये पीएम मोदी को समझना चाहिए. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अभी नीतीश कुमार के साथ आने की कोई संभावना नहीं है. लालू यादव ने पेगासस जासूसी प्रकरण को लेकर भी अपनी बेबाक राय रखी.
वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद भाई से मुलाक़ात कर स्वास्थ्य लाभ संबंधित जानकारी प्राप्त की।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 3, 2021
सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और राजनीतिक असमानता के विरुद्ध हमारा लंबा संघर्ष रहा है। हम समाजवादियों का संघर्ष ही संस्कार है। सांप्रदायिकता और ग़ैर-बराबरी के ख़िलाफ अंतिम दम तक लड़ाई जारी रहेगी। pic.twitter.com/W93QWwa5wI
लालू ने कहा कि पेगासस जासूसी में शामिल लोगों के नाम सामने आने चाहिए. गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पेगासस जासूसी प्रकरण की जांच कराए जाने की मांग की थी. बता दें कि लालू यादव ने पिछले हफ्ते राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार से मुलाकात की थी. एक दिन पहले सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से भी लालू मुलाकात की थी. लालू ने मुलायम से भी मुलाकात की थी और इसके बाद कहा था कि देश को समाजवाद की जरूरत है.
लालू की तारीफ पर चिराग ने जताई खुशी
चिराग पासवान से जब इसे लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने लालू यादव की तारीफ पर खुशी जाहिर की. चिराग पासवान ने लालू को अभिभावक बताया और कहा कि अभिभावक से प्रोत्साहन मिलना अच्छा है. तेजस्वी के साथ आने से जुड़े सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि लालू यादव की भावनाओं का सम्मान करता हूं लेकिन फिलहाल मेरा ध्यान आशीर्वाद यात्रा पर है.