scorecardresearch
 

सूरतः AAP के रोड शो के बाद, सीआर पाटिल और केजरीवाल में जुबानी जंग

आम आदमी पार्टी ने भी ट्वीट कर कहा कि सीआर पाटिल समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि गुजरात की जनता AAP को पसंद नहीं कर रही. इसलिए बार बार ट्वीट कर रहे हैं? इसलिए कह रहे थे - 'AAP घुसी गयो, बहुत पीड़ा दायक है'? दरअसल सच तो ये है.

Advertisement
X
सूरत रोड शो में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल (ट्विटर)
सूरत रोड शो में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल (ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जीत के बाद आज केजरीवाल ने किया रोड शो
  • सूरत रोड शो में भारी संख्या में लोग हुए शामिल
  • लोगों की ताकत को कम करके ना आंकेंः केजरीवाल

गुजरात में पिछले दिनों स्थानीय निकाय चुनाव में सूरत में शानदार प्रदर्शन करने वाली आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों का धन्यवाद देते हुए रोड शो किया. रोड शो में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस बीच केजरीवाल और गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है.

Advertisement

जंग की शुरुआत तब हुई जब गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने ट्वीट कर कहा कि आम आदमी पार्टी का गुजरात निकाय चुनाव में स्कोर 3 शहरों में 100%, 2 शहरों में 90% से ज़्यादा और 1 शहर में 50% से ज़्यादा. नहीं. कोई सीट नहीं जीती. लेकिन जमानत जब्त हो गई. केजरीवाल इसका जश्न मनाने के लिए रोड शो कर रहे हैं.

पाटिल की टिप्पणी पर जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के लोग जश्न मना रहे हैं. सूरत के लोगों ने आज जश्न मनाया. गुजरात में हर कोई आम आदमी पार्टी के बारे में बात कर रहा है. कृपया लोगों की ताकत को कम करके ना आंकें.

आम आदमी पार्टी ने भी दिया जवाब

आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि सीआर पाटिल समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि गुजरात की जनता AAP को पसंद नहीं कर रही. इसलिए बार बार ट्वीट कर रहे हैं? इसलिए कह रहे थे - 'AAP घुसी गयो, बहुत पीड़ा दायक है'? दरअसल सच तो ये है.

Advertisement

मुफ्त में देंगे बिजलीः केजरीवाल

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने रोड शो के दौरान कहा था कि अगर गुजरात मुफ्त में बिजली चाहता है तो बीजेपी को भूलना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि आपने भारतीय जनता पार्टी को 25 साल दिए हैं और हमें 5 साल दीजिए. फिर अंतर देखिए.

केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के लोग दोनों राजनीतिक पार्टियों से तंग आ चुके हैं. एक पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति करती है, दूसरी पार्टी नफरत की राजनीति करती है. गुजरात की जनता को ऐसी राजनीति नहीं चाहिए. उन्हें नौकरी चाहिए, रोजगार चाहिए. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी युवाओं की पार्टी है. ये युवा आने वाले गुजरात की उम्मीद हैं. मैं गुजरात के युवाओं से आह्वान करता हूं कि इनसे नौकरी मांगने का सिलसिला बहुत हो गया है, अब गुजरात का युवा राजनीति में आकर विधानसभा में जाएगा.

सूरत में रोड शो के दौरान केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की जनता को राजनीति नहीं चाहिए. जनता को स्कूल चाहिए, अस्पताल चाहिए, सड़कें चाहिए, विकास चाहिए.

आम आदमी पार्टी ने रोड शो के दौरान ट्वीट किया, सूरत ने किया है ऐलान- आने वाला वक्त राजनैतिक बदलाव का है, आने वाल वक्त आम आदमी और AAP का है.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement