scorecardresearch
 

'साजिश के तहत हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा', प्रयागराज में दत्तात्रेय होसबाले का बयान

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने एक बार फिर बढ़ते जनसंख्या असंतुलन को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है. संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने प्रयागराज में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हिंदुओं के खिलाफ धर्म परिवर्तन की साजिश चलाई जा रही है. देश में जनसंख्या विस्फोट चिंताजनक है. इसलिए इस विषय पर विचार किया जाना चाहिए.

Advertisement
X
दत्तात्रेय होसबाले (File Photo)
दत्तात्रेय होसबाले (File Photo)

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने प्रयागराज में कहा कि हिंदुओं के खिलाफ धर्म परिवर्तन की साजिश चलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि देश में जनसंख्या विस्फोट चिंताजनक है. इसलिए इस विषय पर विचार किया जाना चाहिए. उन्होंने जनसंख्या नीति बनाकर उसे सब पर लागू करने की भी मांग की.

Advertisement

दत्तात्रेय होसबाले ने आगे कहा कि मतांतरण (धर्म परिवर्तन) होने के कारण हिंदुओं की संख्या कम हो रही है. देश के कई हिस्सों में मतांतरण की साजिश चल रही है. कुछ सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठ भी हो रही है. सरकार्यवाह ने कहा कि जनसंख्या असंतुलन के कारण कई देशों में विभाजन की नौबत आई है. भारत का विभाजन भी जनसंख्या असंतुलन के कारण हो चुका है.

प्रयागराज के जयपुरिया स्कूल में प्रेस कांफ्रेंस कर उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों के जनजातीय समुदाय के लोगों में भी स्वाभिमान जागरण के कारण ‘मैं भी हिन्दू हूं’ का बोध विकसित हुआ है. उन्होंने कहा कि स्वाभिमान जागरण के कारण ही पूर्वोत्तर राज्यों के जनजातीय समुदाय के लोग अब संघ से भी जुड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'मेघालय और त्रिपुरा राज्य के जनजाति समुदाय के लोग संघ के सरसंघचालक को भी इस बोध के साथ आमंत्रित करने लगे हैं.

Advertisement

जनसंख्या असंतुलन से संबंधित एक सवाल के जवाब में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि पिछले 40-50 सालों से जनसंख्या नियंत्रण पर जोर देने के कारण परिवारों की औसत जनसंख्या 3.4 से कम होकर 1.9 हो गई है. इसके चलते भारत में एक समय ऐसा भी आएगा, जब युवाओं की जनसंख्या कम हो जाएगी और वृद्ध लोगों की आवादी अधिक होगी, यह चिंताजनक है. दत्तात्रेय होसबाले ने देश को युवा देश बनाए रखने के लिए संख्या को संतुलित रखने पर उन्होंने जोर दिया. 

इससे पहले दत्तात्रेय होसबाले ने देश में बेरोजगारी और आय में बढ़ती असमानता पर चिंता जताई थी. उन्होंने कहा था कि गरीबी देश के सामने एक राक्षस जैसी चुनौती के रूप में सामने आ रही है. होसबाले ने कहा कि इस चुनौती से निपटने के लिए पिछले कुछ सालों में कई कदम उठाए गए हैं.

Advertisement
Advertisement