scorecardresearch
 

नागपुर: RSS की समन्वय बैठक, मोदी सरकार के कामकाज की भी होगी समीक्षा

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ यानी RSS कल से महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) में 6 दिवसीय एक बड़ा सम्मेलन (Conclave) आयोजित कर रहा है. इस सम्मेलन में ऑल इंडिया कॉर्डिनेशन बैठक भी होगी.

Advertisement
X
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत. (फाइल फोटो)
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोदी सरकार व बीेजेपी के कामकाज की समीक्षा
  • पांच राज्यों की चुनावी रणनीति पर भी होगी चर्चा
  • नागपुर में होगा आरएसएस की 6 दिवसीय सम्मेलन

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ यानी RSS शुक्रवार से महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) में बड़ा सम्मेलन (Conclave) करने वाला है. इस सम्मेलन में ऑल इंडिया कॉर्डिनेशन बैठक भी होगी. बीजेपी समेत आरएसएस से जुड़े सभी संगठन सम्मेलन का हिस्सा होंगे. आरएसएस से जुड़े सभी संगठनों के सेक्रेटरी भी बैठक में शामिल होंगे.

Advertisement

इस बैठक की खास बात यह है कि सम्मेलन में मोदी सरकार और बीजेपी व अन्य संगठनों के कामकाज की समीक्षा होगी. इसके अलावा सरकार के साथ आरएसएस की कॉर्डिनेशन के बारे में भी चर्चा होगी. इसके अलावा आरएसएस से जुड़े सभी संगठन पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर भी चर्चा करेंगे.

इससे पहले बीते माह अगस्त में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सहयोगी संगठन और योगी सरकार के मंत्रियों की आमने-सामने बैठक हुई थी. संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल की मौजूदगी में आरएसएस और सरकार की समन्वय बैठक में 2022 के चुनाव को लेकर मंथन किया गया था. संघ की एक पाठशाला में प्रदेश सरकार के कामकाज और कामकाज के तरीकों पर चर्चा हुई और योगी सरकार के मंत्रियों को नया टॉस्क दिया गया.

लखनऊ के कुर्सी रोड पर स्थित एक होटल में आरएसएस और सरकार के बीच हुई समन्वय बैठक में संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल के साथ, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आम्बेकर, अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख अनिल ओक भी मौजूद थे.

Advertisement

आरएसएस और सरकार के बीच हुई बैठक को तीन हिस्सों में बांटा गया था. इसमें एक सत्र में रोजगार, उद्योग और कृषि से जुड़े सत्र में इन क्षेत्रों में आने वाली समस्याओं के साथ भविष्य में किए जाने वाले सुधारों की बात हुई. इस सत्र में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, खादी और लघु मध्यम उद्योग मंत्री मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, गन्ना मंत्री सुरेश राणा भी मौजूद थे.

 

Advertisement
Advertisement