scorecardresearch
 

'The Kashmir Files' पर दिल्ली विधानसभा में हंगामा, बीजेपी विधायकों पर बरसे सिसोदिया

The Kashmir Files फिल्म को लेकर दिल्ली विधानसभा में हंगामा देखने को मिला. यहां भाजपा विधायकों ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग करते हुए हंगामा किया तो वहीं आम आदमी पार्टी ने जवाब में कहा कि अगर फिल्म को टैक्स फ्री करवाना है तो केंद्र सरकार से GST हटवाइए.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भाजपा विधायकों ने की फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग
  • उपराज्यपाल के अभिभाषण के बीच भाजपा विधायकों ने की नारेबाजी

The Kashmir Files: फिल्म द कश्मीर फाइल्स के मसले पर बुधवार को दिल्ली विधानसभा में जोरदाह हंगामा हुआ. इस दौरान भाजपा विधायकों ने नारेबाजी भी की. दिल्ली विधानसभा बजट सत्र 2022 की शुरुआत हंगामे के साथ हुई. 11 बजे से पहले ही दिल्ली विधानसभा के स्पीकर और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विधानसभा पहुंच गए. उन्होंने उपराज्यपाल का स्वागत किया. इसके बाद सत्र की शुरुआत में उपराज्यपाल अनिल बैजल जैसे ही अभिभाषण देने सदन के अंदर पहुंचे तो BJP विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी.

Advertisement

बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई. इसके बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अभिभाषण शुरू ही किया था कि भाजपा के विधायक सदन में खड़े हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी. भाजपा विधायक कश्मीरी पंडितों का नाम लेते नजर आए. भाजपा विधायकों ने नारे लगाते हुए 'द कश्मीर फाइल्स' मूवी को दिल्ली में टैक्स फ्री करने की मांग उठाई.

अभिभाषण के दौरान नारेबाजी करते रहे भाजपा विधायक

भाजपा विधायकों की नारेबाजी की वजह से उपराज्यपाल का अभिभाषण कुछ देर रुक गया. इस दौरान विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल ने भाजपा विधायकों से शांति बनाए रखने की अपील की. हालांकि, इस दौरान भाजपा विधायक नारेबाजी करते रहे. भाजपा विधायकों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि कश्मीरी पंडितों का सच सामने आने दिया जाए.

फिल्म टैक्स फ्री करवानी है तो केंद्र से बोलें- सिसोदिया

Advertisement

नारेबाजी के बीच सदन में मौजूद दिल्ली सरकार के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा को आड़े हाथों लिया. मनीष  सिसोदिया ने भाजपा विधायकों से कहा कि अगर फिल्म टैक्स फ्री करवानी है तो स्टेट GST की लड़ाई क्यों लड़ रहे हैं. केंद्र सरकार से बोलकर सेन्ट्रल GST माफ करवा लें. ये (भाजपा) कह रही है कि स्टेट GST माफ कर दें और केंद्र सरकार उस फिल्म पर पैसे कमाएगी, ये क्या बकवास है? इस दौरान दिल्ली विधानसभा स्पीकर ने कहा कि पिछले कई सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ.

Advertisement
Advertisement