scorecardresearch
 

Ukraine Crisis: मृतक छात्र नवीन के पिता से PM ने की फोन पर बात, यूक्रेन पर बुलाई बैठक

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, यूक्रेन में भारतीय छात्र नवीन की मौत की खबर मिली. मेरी संवेदनाएं परिवार और मित्रों के साथ हैं. मैं फिर कहूंगा कि भारत सरकार को सुरक्षित निकासी के लिए एक रणनीतिक योजना बनानी चाहिए. हर मिनट कीमती है.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने यूक्रेन में हमले में मारे गए छात्र के पिता से फोन पर की बात
पीएम मोदी ने यूक्रेन में हमले में मारे गए छात्र के पिता से फोन पर की बात
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूक्रेन के खारकीव में गोलीबारी में भारतीय छात्र की मौत
  • राहुल गांधी बोले- हर मिनट कीमती है

यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार जारी हैं. मंगलवार को यूक्रेन के खारकीव में ऐसे ही हमले में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई. मृतक छात्र कर्नाटक का रहने वाला था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने छात्र के पिता से फोन पर बात की. इस दौरान बोम्मई ने कहा कि हम इस दुखद क्षण में परिवार के साथ हैं. उधर, पीएम मोदी ने यूक्रेन के हालत पर बैठक बुलाई है. इससे पहले सोमवार को भी पीएम मोदी ने यूक्रेन मुद्दे पर बड़ी बैठक की थी.

Advertisement

उधर, यूक्रेन में छात्र की मौत के मामले पर कांग्रेस ने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार ने हमारे युवाओं को उनके हाल पर छोड़ दिया है. 

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, कर्नाटक के छात्र के परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं , जिसकी गोलीबारी में मौत हो गई. यह त्रासदी है, जहां बीजेपी सरकार पर कोई निकासी योजना नहीं है. मोदी सरकार ने हमारे छात्रों को छोड़ दिया है. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने यूक्रेन में फंसे हमारे छात्रों की निंदा की और उनका अपमान किया. सिर्फ फोटो ऑपरेशन हो रहे हैं. सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. 

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, यूक्रेन में भारतीय छात्र नवीन की मौत की खबर मिली. मेरी संवेदनाएं परिवार और मित्रों के साथ हैं. मैं फिर कहूंगा कि भारत सरकार को सुरक्षित निकासी के लिए एक रणनीतिक योजना बनानी चाहिए. हर मिनट कीमती है. 
 
यह भयानक त्रासदी है- शशि थरूर

Advertisement

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा, यह एक भयानक त्रासदी है. मैं पीड़ित परिवार और उन सभी के लिए चिंतित हूं जो अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं. हमें उन्हें घर पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए.

अरविंद केजरीवाल ने भी जताया दुख

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, यह खबर सुनकर डरावना लग रहा है. छात्र के परिवार के लिए प्रार्थना. फंसे हुए अन्य सभी भारतीयों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करें और आशा करते हैं कि वे जल्द ही घर वापस आ जाएं. उम्मीद है कि संघर्ष जल्द ही समाप्त हो जाएगा. 

भारत सरकार ने कहा- खारकीव में बिगड़ते हालात चिंता का विषय

उधर, भारतीय छात्र की मौत पर केंद्र सरकार ने कहा कि खारकीव में बिगड़ते हालात चिंता का विषय हैं. खारकीव में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा भारत सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. हमने पहले ही रूसी और यूक्रेनी दूतावासों से खारकीव और अन्य संघर्ष वाले क्षेत्रों से छात्रों समेत सभी भारतीय नागरिकों के लिए सुरक्षित मार्ग उपलब्ध कराने का मुद्दा उठाया है. 

सरकार ने कहा, यह मांग इस गतिरोध की शुरुआत यानी 24 फरवरी से लगातार यूक्रेन और रूस के सामने की जा रही है. दिल्ली और रूस और यूक्रेन की राजधानियों में भी दूतावासों में यह मुद्दा उठाया गया है. भारत की ओर से पिछले कुछ समय से लोगों को निकालने की तैयारी की जा रही है. यूक्रेन की सीमा के पास रूसी शहर बेलगोरोड में एक भारतीय टीम को तैनात किया गया है. हालांकि, खारकीव और आसपास के शहरों में जंग की स्थिति से बाधा आ रही है. 

Advertisement

9000 भारतीयों ने छोड़ा यूक्रेन- केंद्र

केंद्र की ओर से कहा गया, यह जरूरी है कि रूस और यूक्रेन सुरक्षित मार्ग की हमारी आवश्यकता पर तत्काल जवाब दे. सरकार ने कहा, जहां संघर्ष नहीं हो रहा है, वहां निकासी आसानी से हो रही है. अभी तक 9000 लोग यूक्रेन से बाहर आए हैं. सुरक्षित स्थानों पर काफी कम संख्या में भारतीय लोग हैं. हम यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करना जारी रखेंगे. 

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement