scorecardresearch
 

Russia-Ukraine वॉर के बीच बोले राहुल- देश को एक्शन चाहिए, PM सिर्फ भटकाते हैं

राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा है- हमारे देश को एक्शन की जरूरत है, लेकिन पीएम सिर्फ ध्यान भटकाते हैं. इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर यूक्रेन से भारतीय छात्रों के जल्द से जल्द रेस्क्यू की मोदी सरकार से अपील की थी. 

Advertisement
X
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (पीटीआई)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस ने यूक्रेन पर हमला तेज कर दिया है
  • यूक्रेन में करीब 16 हजार भारतीय फंसे हैं

रूस ने यूक्रेन पर हमला तेज कर दिया है. इस बीच वहां फंसे भारतीयों को लेकर भारत में भी टेंशन है. करीब 16 हजार भारतीय वहां फंसे हुए हैं. अभी सिर्फ एक हजार की ही घर वापसी हो पाई है. 

Advertisement

इस बीच राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा है- हमारे देश को एक्शन की जरूरत है, लेकिन पीएम सिर्फ ध्यान भटकाते हैं. इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर यूक्रेन से भारतीय छात्रों के जल्द से जल्द रेस्क्यू की मोदी सरकार से अपील की थी. 

बता दें कि यूक्रेन से भारतीयों की वतन वापसी शुरू हो गई है. रविवार तड़के एअर इंडिया की एक फ्लाइट रोमानिया के बुखारेस्ट से भारतीय यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुंची. इस फ्लाइट में 250 भारतीय नागरिक सवार थे. इससे पहले शनिवार को एअर इंडिया की एक ओर फ्लाइट बुखारेस्ट से यात्रियों को लेकर मुंबई पहुंची थी.  

पीएम बोले- भारतीयों की घर वापसी पर काम जारी

इधर, बस्ती में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन गंगा चलाकर हम यूक्रेन से हजारों भारतीयों को वापस ला रहे हैं. हमारे जो बेटे-बेटी अभी भी वहां हैं उन्हें पूरी सुरक्षा के साथ अपने घर पहुंचाने के लिए सरकार दिन-रात काम कर रही है. 

Advertisement

पीएम ने कहा कि इस समय जो वैश्विक हालात हैं, उस पर हर भारतीय की नजर है. भारत ने हमेशा अपने एक-एक नागरिक के जीवन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. जहां भी संकट आया, हमने अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है.


 

Advertisement
Advertisement