scorecardresearch
 

'मुकदमों से मैं डरने वाली नहीं...', जयपुर में केस दर्ज होने पर साध्वी प्राची का जवाब

Sadhvi Prachi Row: भड़काऊ बयानबाजी मामले में जयपुर पुलिस ने साध्वी समेत 3 लोग को आरोपी बनाया है. आरोप है कि फिल्म 'द केरल स्टोरी' के बाद साध्वी प्राची ने समुदाय विशेष पर टिप्पणी करते हुए सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने वाला भाषण दिया था. 

Advertisement
X
देहरादून में पहुंचीं हिंदू नेता साध्वी प्राची.
देहरादून में पहुंचीं हिंदू नेता साध्वी प्राची.

राजस्थान के जयपुर में दिए विवादित बयान पर साध्वी प्राची ने अब सफाई दी है. उन्होंने कहा कि हिंदू बेटियों को बचाना उनका धर्म है. अगर राजस्थान की गहलोत सरकार या किसी राज्य की कांग्रेस सरकार इसको लेकर उन पर जो भी मुकदमा करना चाहे तो कर सकती है. शुक्रवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचीं साध्वी प्राची ने यह बात कही.

Advertisement

दरअसल, राजस्थान की राजधानी जयपुर में 'द केरल स्टोरी' फिल्म देखने के बाद साध्वी प्राची के भाषण का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में साध्वी कहती हुई नजर आईं, "बेटियों को अब्दुल्ला से खतरा है ही, साथ में सलमा से भी है."

इसी मामले में जयपुर पुलिस ने साध्वी समेत 3 को आरोपी बनाया है. फिल्म के बाद साध्वी ने समुदाय विशेष पर टिप्पणी करते हुए सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने का भाषण दिया था. वायरल वीडियो 14 मई का बताया जा रहा है.

उधर, हिंदू संगठन की नेता साध्वी प्राची ने उत्तराखंड में अवैध निर्माण पर एक्शन को लेकर धामी सरकार की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि वह मजारों पर कार्रवाई के लिए वह धामी सरकार को मुबारकबाद देती हैं.

चर्चित शादी पर साध्वी का बयान 

वहीं, उत्तराखंड के पौड़ी में भाजपा नेता यशपाल बेनाम की बेटी की दूसरे समुदाय में शादी को लेकर साध्वी ने कहा, हो सकता है कि यह भाजपा की अंदरूनी साजिश हो, लेकिन फिर भी वह भाजपा को एक व्हिप जारी करती हैं जिसमें इस प्रकरण की जांच होनी चाहिए. 

Advertisement

बता दें कि पौड़ी के एक भाजपा नेता की बेटी की शादी से सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. नेता की बेटी की शादी मुस्लिम समुदाय के युवक से होने जा रही है जिसको लेकर नेता के परिवार की ओर से कार्ड भी छपवा दिए गए और शादी समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.  

अब सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे शादी के कार्ड पर लोग तरह तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं, तो कई लोग इसे 'लव जिहाद' और 'द केरल स्टोरी' तक से जोड़ते हुए कमेंट कर रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement