UP Election Result: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी गठबंधन को 125 सीटें मिली थीं. लेकिन मंगलवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि पोस्टल बैलेट में सपा-गठबंधन को 51.5% वोट मिले. साथ ही उन्होंने कहा कि इस हिसाब से सपा गठबंधन को 304 सीटें मिली है. लिहाजा हमारी जीत हुई है.
अखिलेश यादव ने मंगलवार को पोस्टल बैलेट का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट चुनाव का सच बयान कर रही है. उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट डालने वाले हर उस सच्चे सरकारी कर्मी, शिक्षक और मतदाता का धन्यवाद, जिसने पूरी ईमानदारी से हमें वोट दिया.
सपा ने जारी किया ये आदेश
वहीं उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 111 सीटें जीतकर दूसरे नंबर पर रहने वाली समाजवादी पार्टी ने कार्यकर्ताओं को बीजेपी आईटी सेल से सतर्क रहने के लिए कहा है. साथ ही किसी भी किस्म के सुझाव के लिए सीधे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से संपर्क करने के लिए कहा गया है. इसके लिए अखिलेश की ईमेल आईडी जारी की गई है.
किसे कितनी सीटें मिलीं
बता दें कि UP Vidhan Sabha election में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रचंड बहुमत हासिल कर दूसरी बार सत्ता में वापसी की. बीजेपी गठबंधन को 273 सीटें मिली हैं. समाजवादी पार्टी (सपा) के नेतृत्व वाले गठबंधन को 125 सीटें मिली हैं. बसपा एक, कांग्रेस और जनसत्ता दल के उम्मीदवारों ने 2-2 सीटों पर जीत दर्ज की है. समाजवादी पार्टी ने 2017 में 52 सीटें जीती थीं.
ये भी पढ़ें