scorecardresearch
 

'मैनपुरी सीट पर हमसे लड़ने की किसी की हैसियत नहीं', समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का बड़ा बयान

मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है. सपा ने डिंपल यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. सपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा का चुनाव को लेकर बयान सामने आया है. नंदा ने कहा है कि डिंपल यादव की चुनाव जीतेंगी. मैनपुरी सीट पर हमसे टकराने की किसी की (राजनीतिक पार्टी) हैसियत नहीं है.

Advertisement
X
बाएं से राजेंद्र चौधरी, अखिलेश यादव, फारूक अब्दुल्ला और किरणमय नंदा.
बाएं से राजेंद्र चौधरी, अखिलेश यादव, फारूक अब्दुल्ला और किरणमय नंदा.

Mainpuri By-election 2022: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है. जिसके चलते समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी भी मैनपुरी संसदीय क्षेत्र पर अपना कब्जा करना चाहती है. इन सबके बीच सुगबुगाहट यह भी है कि अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव मैनपुरी सीट पर सपा का खेल बिगाड़ सकते हैं.

Advertisement

मैनपुरी उपचुनाव को लेकर सपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा का बयान सामने आया है. नंदा ने अपने बयान में कहा है, ''मैनपुरी सीट सपा जीत रही है. मैनपुरी सीट पर उनकी पार्टी ने दमदार और शानदार प्रत्याशी डिंपल यादव के तौर पर उतारा है. इस सीट पर हमसे लड़ने की किसी की हैसियत नहीं है, सीट हम ही जीतेंगे.''

दरअसल, जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को अखिलेश यादव से उनके पिता मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा भी मौजूद रहे थे. 

नंदा ने मीडिया से बातचीत करते हुए मैनपुरी सीट उपचुनाव पर बयान देते हुए कहा, मैनपुरी उपचुनाव में सपा कैंडिडेट डिंपल यादव दमदार प्रत्याशी हैं,  साथ ही उनको जीता हुआ बताया. 

किरणमय नंदा ने यह भी कहा, '' साल 2024 में सपा विपक्षीय पार्टियों के साथ मिलकर भाजपा को जीतने से कैसे रोके, इस पर विचार और मंथन कर रही है. क्योंकि अखिलेश यादव ही देश को अब बचा सकते हैं. ऐसे में हम लोग 2024 में ज्यादा से ज्यादा सीट लेकर आएंगे ताकि हिंदुस्तान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार न बन सके.''
 

Advertisement

मैनपुरी लोकसभा और रामपुर व खतौली विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा और रामपुर व खतौली विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इन तीनों सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान और 8 दिसंबर को मतगणना होनी है. जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. दरअसल, रामपुर से आजम खान और खतौली से विक्रम सैनी की विधायकी रद्द होने के बाद दोनों सीटें खाली घोषित हुई हैं. वहीं, मैनपुरी लोकसभा सीट से सांसद रहे समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह के निधन के बाद सीट खाली हुई है.

 

Advertisement
Advertisement