scorecardresearch
 

AAP सांसद संजय सिंह ने लखनऊ में 'बुलडोजर आहुति यज्ञ' का किया आयोजन

संजय सिंह ने UP सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीब की झोपड़ी उजाड़ने वाले योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर की आहुति महाशिवरात्रि पर दी गई. मैंने अपने प्रदेश कार्यालय लखनऊ में इसकी आहुति दी. 19 फरवरी को आम आदमी पार्टी द्वारा सभी जिलों में 'बुलडोजर आहुति यज्ञ' आयोजित किया जाएगा.

Advertisement
X
संजय सिंह 'बुलडोजर आहुति यज्ञ' का किया आयोजन
संजय सिंह 'बुलडोजर आहुति यज्ञ' का किया आयोजन

आम आदमी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने शनिवार को राजधानी लखनऊ में 'बुलडोजर आहुति यज्ञ' का आयोजन किया. संजय सिंह ने UP सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीब की झोपड़ी उजाड़ने वाले योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर की आहुति महाशिवरात्रि पर दी गई. मैंने अपने प्रदेश कार्यालय लखनऊ में इसकी आहुति दी. 19 फरवरी को आम आदमी पार्टी द्वारा सभी जिलों में 'बुलडोजर आहुति यज्ञ' आयोजित किया जाएगा.

Advertisement

AAP सांसद संजय सिंह को 3 महीने की सजा
सुल्तानपुर में दो दशक पुराने बिजली, पानी के मुद्दे पर हुए प्रदर्शन के मामले में राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह (Sanjay Singh) समेत सपा के पूर्व विधायक अनूप संडा समेत अन्य लोगों को 3 महीने की सजा और 1500 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई गई थी. उन्होंने कहा था कि वे इस सजा के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील करेंगे. 

आपको बता दें कि साल 2001 में 36 घंटे बिजली पानी की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मौजूदा राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक आंदोलन छेड़ा था, उस समय उनके साथ पूर्व सपा विधायक अनूप संडा समेत बीजेपी के पूर्व नगर अध्यक्ष सुभाष चौधरी, कांग्रेस नेता और पूर्व सभासद कमल श्रीवास्तव, कांग्रेस प्रवक्ता रहे संतोष चौधरी, बीजेपी के नामित सभासद रहे विजय सेक्रेटरी आंदोलन में शामिल रहे थे. 

Advertisement

नगर कोतवाली में धरना प्रदर्शन और सरकारी काम में बाधा समेत अन्य को मुद्दा बनाते हुए स्थानीय पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था. एमपी एमएलए कोर्ट के जज योगेश यादव की अदालत में विचारण की प्रक्रिया चल रही थी. 21 साल के अंतराल पर जिला सत्र न्यायालय की एमपी एमएलए कोर्ट ने सजा के बिंदुओं पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह, पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी अनूप संडा समेत 5 अन्य लोगों को दोषी करार देते हुए सजा मुकर्रर कर दी.

Advertisement
Advertisement