2024 के लोकसभा चुनावों से पहले NDA और UPA ने सहयोगी जुटाना शुरू कर दिए हैं. बीजेपी नेतृत्व वाले NDA के पक्ष में अब तक 38 तो कांग्रेस नेतृत्व वाले UPA के पक्ष में 26 दल आ चुके हैं. इस कड़ी में विपक्ष को झटका देते हुए यूपी के सियासी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) ने भी NDA का दामन थाम लिया.
समाजवादी पार्टी के साथ 2022 का यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने वाले ओम प्रकाश राजभर का NDA में आना BJP के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. सुभासपा के BJP गठबंधन में शामिल होने के बाद अब सवाल उठ रहा है कि राजभर की पार्टी के जेल में बंद विधायक मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी का स्टेटस क्या होगा?
अब्बास ने SBSP के टिकट पर लड़ा चुानव
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष OP राजभर ने इन सवालों का जवाब दिया है. राजभर ने सोमवार को कहा,'अब्बास अंसारी सपा के उम्मीदवार थे. लेकिन जब 2022 के चुनाव में सुभासपा और सपा के बीच गठबंधन हुआ तो अब्बास ने SBSP के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ लिया लिया था.'
राजभर ने माना- हमारे विधायक हैं अब्बास
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चीफ ओपी राजभर ने कहा कि अब गैंगस्टर और राजनेता मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी SBSP के अधिकृत विधायक हैं, क्योंकि उन्होंने पिछला (2022) का चुनाव विधानसभा चुनाव एसबीएसपी के टिकट पर जीता था. इस नाते हमारी पार्टी के विधायक हैं.
NDA में आने के बाद की योगी सरकार की तारीफ
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि योगी सरकार संगठित अपराध के खिलाफ अभियान चला रही है और मुख्तार अंसारी भी जेल में हैं और उनके सहयोगी पुलिस की सूची में हैं. उनकी कई संपत्तियां कुर्क की गई हैं.
बिहार सीएम नीतीश की भी की प्रशंसा
राजभर की SBSP ने 2022 का विधानसभा चुनाव एसपी के साथ गठबंधन में लड़ा था. पार्टी के इस समय अब्बास अंसारी समेत 6 विधायक हैं. एनडीए में शामिल होने के बाद जाति आधारित सर्वे के मुद्दे पर राजभर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की. राजभर ने कहा कि उनकी पार्टी ऐसे सर्वे के पक्ष में है.
बाबा साहब ने 10 साल में जनगणना की बात कही
उन्होंने आगे कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने संविधान में हर 10 वर्ष पर जाति जनगणना की व्यवस्था की थी. जाति जनगणना के बिना, हम तदनुसार बजट प्रदान नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा, 'हम जाति जनगणना के पक्ष में हैं और अपने रुख से पीछे नहीं हटेंगे.'