यूपी, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में 10 मार्च को नतीजे आने हैं. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट उस याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है, जिसमें विधानसभा चुनाव में काउंटिंग में ज्यादा VVPAT पर्चियों के EVM से मिलान की मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर बुधवार को सुनवाई करेगा.
याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में मतगणना की शुरुआत में ही VVPAT मिलान की मांग की है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 10 मार्च को मतगणना है, ऐसे में देखना होगा कि आदेश दिया जा सकता है, या नहीं.
पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान भी दाखिल हुई थी याचिका
इससे पहले पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान भी टीएमसी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर ईवीएम के आंकड़ों का वीवीपैट से 100 फीसदी मिलान कराने की मांग की थी. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया था.
अभी क्या है प्रोसेस?
दरअसल, 2019 लोकसभा चुनाव में ईवीएम के साथ वीवीपैट को जोड़ा गया है. अभी तक ईवीएम में वोटों की मतगणना के बाद वीवीपैट पर्चियों का मिलान होता है.
10 मार्च को आएंगे नतीजे
यूपी, गोवा, उत्तराखंड, पंजाब और मणिपुर में 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान हुआ है. यूपी में सबसे ज्यादा 7 चरणों में मतदान हुआ. जबकि मणिपुर में दो और गोवा, उत्तराखंड, पंजाब में एक एक चरण में वोटिंग हुई. नतीजे 10 मार्च को आने हैं.