scorecardresearch
 

मुंबईः शरद पवार बोले- RBI के फैसलों से बढ़ी सहकारिता आंदोलन के भविष्य की चिंता

RBI ने हाल ही में एक फैसला लिया है. इसे लेकर पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा कि RBI ने हाल के दिनों में क्रेडिट सहकारी समितियों, जिला बैंकों के बारे में जो निर्णय लिए हैं, वे सहकारी आंदोलन के भविष्य के बारे में चिंता का विषय हैं.

Advertisement
X
शरद पवार (फाइल फोटो)
शरद पवार (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'शीर्ष बैंक RBI का दृष्टिकोण थोड़ा अजीब'
  • RBI के हाल ही में लिए फैसले पर जताई चिंता

RBI के हालिया फैसले को लेकर NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा कि इससे सहकारिता आंदोलन के भविष्य के बारे में चिंता बढ़ गई है. दरअसल, शरद पवार नवी मुंबई में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से सहकारी संस्थानों के प्रति देश के शीर्ष बैंक RBI का दृष्टिकोण थोड़ा अजीब है.

Advertisement

बता दें कि RBI ने हाल ही में एक फैसला लिया है, इसके अनुसार वह संबंधित राज्य सरकार के साथ परामर्श के बाद सहकारी बैंकों के निदेशक मंडल का स्थान ले सकता है. जिला बैंकों जैसे सहकारी संस्थानों के संबंध में बैंक के इस फैसले पर उन्होंने चिंता व्यक्त की. 

पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा कि RBI ने हाल के दिनों में क्रेडिट सहकारी समितियों, जिला बैंकों के बारे में जो निर्णय लिए हैं, वे सहकारी आंदोलन के भविष्य के बारे में चिंता का विषय हैं. साथ ही कहा कि इसलिए ऐसा लगता है कि किसी को वहां (RBI के स्तर पर) न्याय नहीं मिलता.

शरद पवार ने कहा कि वह इस मुद्दे को केंद्र और संसद के समक्ष उठाते रहे हैं. लेकिन अभी तक स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. इस दौरान उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि वह उन मुद्दों का एक नोट तैयार करें, जिनसे आपको परेशानी हो रही है, ताकि इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने उठाया जा सके.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement