शरद पवार द्वारा जमींदार से कांग्रेस की तुलना करने वाला बयान चर्चा में है. शरद पवार ने जिस जमींदार की कहानी सुनाकर कांग्रेस को सीख लेने की सलाह दी उसपर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कांग्रेस पर तंज कसा है. वहीं कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने इसपर फिलहाल कुछ कहने से इनकार किया.
दरअसल, आजतक को दिए एक इंटरव्यू में NCP नेता शरद पवार से सवाल पूछा था कि संयुक्त विपक्ष का चेहरा कौन हो सकता है? क्योंकि जब ममता बनर्जी की बात आती है तो कांग्रेस नेता कहते हैं कि हमारे नेता राहुल गांधी हैं. इसपर शरद पवार ने कहा था कि जब इसकी बात आती है तो कांग्रेस नेता ज्यादा संवेदनशील हो जाते हैं.
पवार ने आगे कहा, 'मैंने पहले यूपी के जमींदारों की एक कहानी सुनाई थी, जिनके पास बड़ी-बड़ी हवेलियां और जमीनें थीं. लैंड सीलिंग एक्ट के बाद उनकी जमीनें सिकुड़ जाती हैं. उनके पास हवेलियों के रखरखाव की शक्ति भी नहीं बची. लेकिन रोज सवेरे वो सब उठकर जमीन को देखते हुए यही कहते कि ये सब हमारा है. कांग्रेस की मानसिकता भी कुछ ऐसी ही है. वास्तविकता को स्वीकारना होगा.'
केसी त्यागी ने कसा कांग्रेस पर तंज
पवार के बयान पर तंस कसते हुए जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, 'पवार ने हवेली कहकर गलत कहा. मैं उनके इस बयान से सहमत हूं. दरअसल कांग्रेस पार्टी के पास अब हवेली तो दूर, झोपड़ी भी नहीं बची है. यह वही कांग्रेस पार्टी है जो कि किसी दूसरी पार्टी और किसी भी नेता की बात नहीं सुनती है. कांग्रेस पार्टी को रिवाइवल नहीं आत्म चिंतन की जरूरत है.'
केसी त्यागी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी यह सोचती है कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जब छवि डाउन होगी तो उनको सत्ता ऐसे ही मिल जाएगी पर यह उनका सिर्फ सपना है.
वहीं कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण से भी पवार के बयान पर सवाल पूछा गया था. उन्होंने कहा, 'शरद पवार सीनियर नेता हैं. आज गणेश चतुर्थी है. आज में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहूंगा.'