scorecardresearch
 

'कांग्रेस की हवेली तो दूर, झोपड़ी भी नहीं बची', शरद पवार के जमींदार बयान पर बोले केसी त्यागी

शरद पवार के बयान पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, 'पवार ने हवेली कहकर गलत कहा. बाकी मैं उनके इस बयान से सहमत हूं. कांग्रेस पार्टी को रिवाइवल नहीं आत्म चिंतन की जरूरत है.'

Advertisement
X
केसी त्यागी (फाइल फोटो)
केसी त्यागी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शरद पवार ने कांग्रेस की तुलना जमींदार से की थी
  • JDU नेता केसी त्यागी ने कांग्रेस पर तंज कसा

शरद पवार द्वारा जमींदार से कांग्रेस की तुलना करने वाला बयान चर्चा में है. शरद पवार ने जिस जमींदार की कहानी सुनाकर कांग्रेस को सीख लेने की सलाह दी उसपर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कांग्रेस पर तंज कसा है. वहीं कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने इसपर फिलहाल कुछ कहने से इनकार किया.

Advertisement

दरअसल, आजतक को दिए एक इंटरव्यू में NCP नेता शरद पवार से सवाल पूछा था कि संयुक्त विपक्ष का चेहरा कौन हो सकता है? क्योंकि जब ममता बनर्जी की बात आती है तो कांग्रेस नेता कहते हैं कि हमारे नेता राहुल गांधी हैं. इसपर शरद पवार ने कहा था कि जब इसकी बात आती है तो कांग्रेस नेता ज्यादा संवेदनशील हो जाते हैं.

पवार ने आगे कहा, 'मैंने पहले यूपी के जमींदारों की एक कहानी सुनाई थी, जिनके पास बड़ी-बड़ी हवेलियां और जमीनें थीं. लैंड सीलिंग एक्ट के बाद उनकी जमीनें सिकुड़ जाती हैं. उनके पास हवेलियों के रखरखाव की शक्ति भी नहीं बची. लेकिन रोज सवेरे वो सब उठकर जमीन को देखते हुए यही कहते कि ये सब हमारा है. कांग्रेस की मानसिकता भी कुछ ऐसी ही है. वास्तविकता को स्वीकारना होगा.'

Advertisement

केसी त्यागी ने कसा कांग्रेस पर तंज

पवार के बयान पर तंस कसते हुए जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, 'पवार ने हवेली कहकर गलत कहा. मैं उनके इस बयान से सहमत हूं. दरअसल कांग्रेस पार्टी के पास अब हवेली तो दूर, झोपड़ी भी नहीं बची है. यह वही कांग्रेस पार्टी है जो कि किसी दूसरी पार्टी और किसी भी नेता की बात नहीं सुनती है. कांग्रेस पार्टी को रिवाइवल नहीं आत्म चिंतन की जरूरत है.'

केसी त्यागी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी यह सोचती है कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जब छवि डाउन होगी तो उनको सत्ता ऐसे ही मिल जाएगी पर यह उनका सिर्फ सपना है.

वहीं कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण से भी पवार के बयान पर सवाल पूछा गया था. उन्होंने कहा, 'शरद पवार सीनियर नेता हैं. आज गणेश चतुर्थी है. आज में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहूंगा.'

Advertisement
Advertisement