scorecardresearch
 

'खड़गे को सीनियर्स का समर्थन, युवा मेरे साथ', कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव पर बोले शशि थरूर

कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव पर शशि थरूर का बयान आया है. उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे को सीनियर्स का समर्थन है. वहीं युवा उनको सपोर्ट कर रहे हैं. अध्यक्ष पद चुनाव के लिए 17 अक्टूबर को वोटिंग होनी है.

Advertisement
X
शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के उम्मीदवार हैं (फोटो- PTI)
शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के उम्मीदवार हैं (फोटो- PTI)

कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इस बीच दोनों उम्मीदवार यानी मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर कांग्रेस डेलिगेट्स का समर्थन जुटाने के लिए जुटे हुए हैं. इस बीच शशि थरूर का ताजा बयान सामने आया है. असम के गुवाहाटी में थरूर ने बीजेपी पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि खड़गे या उनमें से कोई भी जीते, इससे फर्क नहीं पड़ता है. थरूर ने यह भी कहा कि पार्टी के युवा लोग उनको सपोर्ट कर रहे हैं. वहीं सीनियर्स खड़गे को सपोर्ट कर रहे हैं.

Advertisement

गुवाहाटी में थरूर ने पहले कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव पर बात की. सवालों पर वह बोले, 'इससे फर्क नहीं पड़ता कि खड़गे साहब जीतें या मैं जीतूं. कांग्रेस को जीतना चाहिए. क्योंकि यह समावेशी भारत की पार्टी है. हम (कांग्रेस) इकलौती ऐसी पार्टी हैं जो चाहती है कि सब लोग उसके साथ आएं. चाहे वह किसी भी धर्म, जाति, भाषा, क्षेत्र या राज्य के हों.'

आगे थरूर ने बिना नाम लिए इशारों-इशारों में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा 'अगर आप भारतीय नागरिक हैं तो हम आपके हैं और आप हमारे. दूसरी पार्टी की तरह नहीं जो कहती है कि यह हिंदू राष्ट्र है और पार्टी सिर्फ एक वर्ग के लोगों की है. हम लोग सभी के लिए काम करेंगे. देश के भले के लिए काम करेंगे.'

17 अक्टूबर को होना है चुनाव

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को चुनाव होना है. इस चुनाव के लिए सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. इसमें कांग्रेस डेलिगेट्स वोट कर सकेंगे. कांग्रेस की मौजूदा अध्यक्ष सोनिया गांधी, AICC महासचिव, राज्य प्रभारी, सचिव और संयुक्त सचिवों के साथ सुबह 24 अकबर रोड यानी कांग्रेस हेडक्वॉर्टर में वोट डालेंगी. कांग्रेस मुख्यालय के साथ-साथ देशभर में मौजूद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तरों में वोटिंग होगी.

कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी (CEA) के सदस्य ने बताया है कि 36 पोलिंग स्टेशन, 67 बूथ होंगे. इसमें से 6 बूथ यूपी में होंगे. कहा गया है कि हर प्रति 200 वोट्स के लिए एक बूथ बनाया गया है. वहीं 'भारत जोड़ो यात्रा' के मद्देनजर राहुल गांधी समेत करीब 47 लोग कर्नाटक में ही वोटिंग करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement