कृषि संबंधित दो विधेयक गुरुवार को लोकसभा से पास हो गए. सरकार अब इसे राज्यसभा में पेश करेगी. इस बीच, शिवसेना के सांसद संजय राउत शुक्रवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार से दिल्ली में मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं की ये मुलाकात बिल पर क्या फैसला लेना है, इसे लेकर होगी. बता दें कि शिवसेना बिल का विरोध तो नहीं कर रही है, लेकिन उसने अभी तक ये फैसला नहीं लिया है कि राज्यसभा में जब बिल को पेश किया जाएगा तो उसका क्या कदम होगा.
इससे पहले कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक 2020 और 'कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक 2020 गुरुवार को लोकसभा से पास हो गया. सरकार बिल तो पास कराने में सफल रही, लेकिन उसे नुकसान भी उठाना पड़ा. बिल का विरोध करने वाली शिरोमणि अकाली ने सरकार को बड़ा झटका दिया. सांसद हरसिमरत कौर ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया.
कृषि से संबंधित बिल के मुद्दे पर शिरोमणि अकाली दल के सांसद सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि हमें विश्वास में नहीं लिया गया. सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि बीजेपी के साथ लंबे समय से संबंध रहे हैं. लेकिन एनडीए इसलिए छोड़ दिया, क्योंकि शिरोमणि अकाली दल को विश्वास में नहीं लिया गया था.
विपक्ष और शिरोमणि अकाली दल के विरोध के बीच पीएम मोदी ने ट्वीट किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसानों को भ्रमित करने में बहुत सारी शक्तियां लगी हुई हैं. मैं अपने किसान भाइयों और बहनों को आश्वस्त करता हूं कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और सरकारी खरीद की व्यवस्था बनी रहेगी.
वहीं, बिल का विरोध तेज होते जा रहा है. पंजाब के मुक्तसर स्थित बादल गांव में प्रदर्शन कर रहे एक किसान ने जहर खा लिया है. खास बात है कि यह पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का गांव है और उनके घर के बाहर ही किसान धरना दे रहा था. पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के घर के बाहर धरने पर बैठे प्रीतम सिंह नामक किसान ने आज सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर जहर खा लिया. वह मानसा के अकाली गांव का रहने वाला है.