कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को पूछा था कि जेपी नड्डा कौन हैं? बीजेपी अध्यक्ष पर राहुल के हमले के अंदाज से भारतीय जनता पार्टी के तेवर आक्रामक हो गए हैं. आज एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ये पूछने वाले कौन हैं जो ये पूछते हैं कि जेपी नड्डा कौन हैं?
दरअसल विदेश यात्रा से लौटने के बाद मंगलवार को राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पीएम समेत बीजेपी नेतृत्व पर खूब हमला किया. राहुल गांधी ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की पहचान से एक तरह की अनभिज्ञता जताते हुए कहा था कि वे होते कौन हैं? जिनकी बातों का मुझे जवाब देना है.
दरअसल जेपी नड्डा ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि राहुल गांधी किसानों को भड़का रहे हैं. इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा, "वह कौन हैं, जिनकी बातों का मुझे जवाब देना है? क्या वह मेरे प्रोफेसर हैं? मैं उन्हें नहीं, देश को जवाब दूंगा."
राहुल गांधी ने आगे कहा था कि भट्टा परसौल में, नड्डाजी नहीं थे. भूमि अधिग्रहण के समय के दौरान भी, न तो नड्डा थे और न ही मोदी. वहां राहुल गांधी थे.
सुना है कल कोई पूछ रहा था, कौन है @JPNadda ?
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 20, 2021
किसने पूछा है ये?
राहुल गांधी की कथित अनभिज्ञता का जवाब मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक और अनभिज्ञता से दिया है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सुना है कल कोई पूछ रहा था, कौन हैं जेपी नड्डा, किसने पूछा है ये?
इससे पहले जब राहुल गांधी विदेश यात्रा पर गए थे उस दौरान भी शिवराज ने हमला बोला था, तब एमपी सीएम ने कहा था कि कांग्रेस इधर अपना 136 वां स्थापना दिवस मना रही है और राहुल जी ‘9 2 11’ हो गए.