पीएम मोदी की मिमिक्री कर फेमस होने वाले श्याम रंगीला ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर श्याम रंगीला की आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ एक तस्वीर साझा की है.
लिखा गया है कि Rajasthan के मशहूर हास्य कलाकार AAP में शामिल. श्याम रंगीला जी लोगों के उदास चेहरों पर अपने व्यंग्य से मुस्कुराहट लाते रहे हैं. अब वो कला के साथ-साथ देश में 'काम की राजनीति' करने वाली आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर शिक्षा और स्वास्थ्य क्रांति की अलख जगाएंगे.
अब श्याम रंगीला की आम आदमी पार्टी में एंट्री उस समय हुई है जब राजस्थान चुनाव में भी पार्टी उतरने की तैयारी कर रही है. श्याम रंगीला हास्य जगत के मशहूर कलाकार माने जाते हैं. अपनी मिमिक्री की वजह से वे लोकप्रिय भी हो गए हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि पार्टी उनका राजस्थान चुनाव में भी इस्तेमाल कर सकती है. क्या जिम्मेदारी मिलेगी, ये स्पष्ट नहीं है.
वैसे पार्टी में शामिल होने के बाद श्याम रंगीला की तरफ से आप की जमकर तारीफ की गई है. उन्होंने कहा है कि मैंने आज तक ऐसी कोई पार्टी नहीं देखी जो आगे से आकर ये कहे कि अगर मेरा काम पसंद ना आए तो मुझे वोट मत देना. मैं उनकी इस विचारधारा और काम से काफी प्रभावित हुआ हूं, इसलिए उनकी पार्टी में शामिल हो गया हूं.
श्याम रंगीला की बात करें तो अभी वे जरूर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं लेकिन 2014 में उन्होंने भाजपा का भी समर्थन किया था. तब वे पीएम मोदी के विचारों से प्रभावित थे. बताया जाता है कि तब उन्होंने स्वतंत्र रूप से भाजपा के लिए काम भी किया था. लेकिन अब वे एक नई राजनीतिक पारी शुरू करने जा रहे हैं. कितना सफल रहते हैं, ये आने वाले कुछ सालों में स्पष्ट हो जाएगा.