scorecardresearch
 

MP: चुनावी सभा में BJP प्रत्याशी ने कहा-पंजे का ख्याल रखना! खूब उड़ी हंसी

मध्य प्रदेश की मान्धाता विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी की जुबान फिसल गई और उन्होंने कांग्रेस के लिए वोट मांग लिया. बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं जिनमें से मान्धाता सीट भी है.

Advertisement
X
मान्धाना विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी नारायण पटेल.
मान्धाना विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी नारायण पटेल.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी के विधानसभा प्रत्याशी ने कांग्रेस के लिए मांगा वोट
  • दलबदल कर कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए थे नारायण पटेल
  • मध्य प्रदेश की मान्धाता विधानसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव

दलबदल करने वाले विधायक शायद खुद भी कभी-कभी भूल जाते है कि वे है किस पार्टी में हैं? और उनका चुनाव चिन्ह क्या है? ऐसा ही एक मजेदार वाकया मध्य प्रदेश की मान्धाता विधानसभा सीट पर सामने आया जहां एक बीजेपी प्रत्याशी की जुबान फिसल गई और उसने कांग्रेस के लिए वोट मांग लिया.

Advertisement

खण्डवा जिले के मान्धाता विधानसभा क्षेत्र से विधायक नारायण पटेल हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफ़ा देकर भाजपा में शामिल हुए हैं. भाजपा ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाकर मान्धाता विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस के उत्तमपाल सिंह के खिलाफ उतारा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में नारायण पटेल के पक्ष में एक बड़ी चुनावी सभा को भी सम्बोधित किया था. 

रविवार को मान्धाता विधानसभा क्षेत्र के ग्राम इंधावडी में अपने चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल ने कार्यकर्ताओं की बैठक में जब कहा, "मतदान केंद्र में जब पहुंचो तब ईवीएम मशीन पर सिर्फ पंजा दिखना चाहिये और कुछ नहीं..." 

इतना कहते ही सन्नाटा छा गया और कार्यकर्ता अवाक रह गए. अब नारायण पटेल को समझ में आया कि वे धुन में क्या कह गए. अपनी झेंप मिटाते हुए कहने लगे, "कम्प्यूटर में जो साला फिट रहता है.." इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं से माफी मांगते हुए कहा कि गलती हो गई, पंजा नहीं सिर्फ फूल दिखना चाहिए..

Advertisement

अब चुनाव तक देखना है कि नेताजी क्या-क्या गुल खिलाते हैं. बहरहाल अभी तो उनका पंजे वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है. मजे कांग्रेस और भाजपा दोनों ही के कार्यकर्ता ले रहे हैं. 

इससे पहले नेताजी का जनता के बीच में जाने का तो साहस नहीं हुआ था. कुछ दिन पूर्व ही एक गांव में महिलाओं का उनकी वादाखिलाफी को लेकर इतना गुस्सा निकला कि उन्हें उल्टे पांव लौटना पड़ा.

बता दें कि मध्य प्रदेेश में 3 नवंबर को 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं जिसमें कांग्रेस और बीजेपी ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए दम लगा रहे हैं. 10 नवंबर को जब चुनाव परिणाम आएगा, तब पता चलेगा कि इस खेल में किसने बाजी मारी. इस बार के चुनाव में अधिकतर कांग्रेस के विधायक दलबदल कर बीजेपी में आए हैं. 

यह भी पढें: 

कांग्रेस ने निकाला MP उपचुनाव का मंगलवार कनेक्शन, नेता बोले- हनुमान भक्त कमलनाथ की जय

उपचुनाव की तारीख तय, मध्य प्रदेश के इन नेताओं की दांव पर होगी साख

 

Advertisement
Advertisement